Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqyogibaba Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqyogibaba Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 155 Stories

Yogi baba

ख़ामोश थी मोहब्बत मेरी,
वो आशिक आवारा निकला,
हम चाहते रहे सुबह शाम उसको ही,
पर वो किसी और का प्यारा निकला,
आख़िर उसने भी कर डाला नीलाम मोहब्बत को,
आख़िर उसका भी दिल ओरो की तरह काला निकला  #yqdidi #yqyogibaba #yqbaba #yqquotes #yqhindi

Yogi baba

खुश नहीं हूं उदास हूं मैं,
मेरी ज़िंदगी से हताश हूं मैं,
सोचता था उसके लिए ख़ास हूं,
उसका सब कुछ उसकी सांस हूं मैं,
भ्रम था सब जो टूट गया हैं,
सच तो ये हैं न उसके आस पास हूं मैं।

     #yqdidi #yqyogibaba #yqbaba #yqquotes #yqhindi

Yogi baba

सिमट से रहे हैं ज़िंदगी में आजमाते रहोगें क्या,
हम तो हर पल याद करते हैं तुम भुलाते रहोगें क्या,
सोचा था कि बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लोगे वफाये करना,
हम हर बार उठ जाते हैं प्यार में तुम दफनाते रहोगे क्या,
देखना किसी दिन ओझल न हो जाएं तेरी नजरो से यारा,
यूं हर बार मेरे प्यार को झूठा बताते रहोगे क्या। #yqyogi #yqyogibaba #yqdidi

Yogi baba

महसूस तो होगा उसे मेरे लहजे का भारीपन,
पर तब तक ए मुसाफ़िर बहुत देर हों चुकी होगी।
 #yqyogibaba #yqdidi

Yogi baba

बहुत दर्दनाक हैं मेरे जज्बातों के ज़ख्म,
काश कोई आए मरहम लगाने। #yqyogibaba #yqdidi

Yogi baba

इज़हार -ए-इश्क ना किया जाएं तो ही अच्छा है,
जज़्बात -ए -दिल ना बताया जाएं तो ही अच्छा है,
ज़िंदगी भर ढूंढता ही रह जायेगा ए दीवाने तू ख़ुद को इस कदर,
अपनी तन्हाइयो को किसी को ना दिखाया जाएं तो ही अच्छा है,
यादों की डोरियों में मोतियों से बंधे हम इस कदर,
इन डोरियो को गले से ना लगाया जाएं तो ही अच्छा है,
बहुत कुछ सीखा इस ज़िंदगी में ए योगी,
किसी को अपनी ज़िंदगी में ना लाया जाएं तो ही अच्छा है,
और ये जो रूठना मनाना गुस्सा दिखाना स्थाई नहीं,
किसी को रूह में ना बसाया जाएं तो ही अच्छा है। #yqyogibaba #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi

Yogi baba

मैं मौन हूं, वो सौर हैं, जुबा पे ना कोई और हैं,
हृदय से चिपकी हैं कहीं, किसी का ना कोई जोर हैं,
नयन चक्सू बंद करू, तस्वीर वो हर ओर हैं,
उठा पटक इन पलकों में, हर ओर हैं हर ओर हैं,
भीगी पलक ये बह रही, ना इसपे कोई जोर हैं,
प्रेम हैं अनंत ये, हृदय में ना कोई चोर हैं,
तड़प रहे दिन रात ये, तेरी यादों का ये जोर हैं,
वो ज़िद्दी हैं, अड़ियल सही पर मन में चहुं ओर हैं,
बादल जो हैं उसकी याद का, घनघोर हैं घनघोर हैं।
     #yqdidi #yqyogibaba #yqhindi #yqlove

Yogi baba

ज़िंदगी भर ख़ास बस वहीं रहा,
उम्र भर दिल के पास बस वहीं रहा,
प्यार के एहसास तो कई बार आएं,
पर प्यार का वो एहसास बस वहीं रहा,
ये जो चेहरे पर मुस्कान होती हैं अक्सर,
उसके पिछे जो अक्स का नकाब था बस वही रहा।

     #yqdidi #yqbaba #yqyogibaba #yqquotes

Yogi baba

मेरे दिन की शुरुआत तब अच्छी होगी जब तुझसे शुरुआत होगी,
ये जो चेहरा मुरझाया- सा पड़ा है खिल उठेगा,
जब तेरे चेहरे की चमक इसपे ख़ास होगी,
ये जो मन उखड़ा-उखड़ा-सा है भर जाएगा उमंगों से,
जब सुबह सवेरे तुझसे बात होगी,
कहती हो सावन का महिना हैं नहा लो बारिश में,
अब तो भीगूंगा उसी बारिश में जब तू मेरे साथ होगी,
मन नाचेगा गाएगा खुल के मुस्कुराएगा,
जब तेरे कदमों की आहट यही कहीं पास होगी,
और तू भी इतरा के चलेगी बलखा के चलेगी घुंघुरुओ का सौर मचाते,
जिस दिन तुझसे मुलाकात होगी,
अभी तो दिन ही गुजर रहा है पर रात नहीं गुजरती,
नींद तो तब आएगी जब तू मेरे पास होगी,
तू सीने से लगाकर सुलायेगी मुझको,
उठूंगा जब सुबह हटाकर तेरे बाहों की पकड़,
तभी मेरी अच्छी सुबह की शुरुआत होगी। #yqdidi #yqyogibaba #yqbaba #yqlove #yqhindi

Yogi baba

मैं गुजरा उस गली से और रोया तक नहीं,
वो बात अलग हैं तब से सोया तक नहीं,
वो जो एक दीदार को तरसते थे हम दोनों,
वो जो एक दीदार से निखरते थे हम दोनों,
नजदीक से गुजरे और बात तक नहीं,
बात तो छोड़ो कोई एहसास तक नहीं,
पहले जो धड़कने बढ़ जाती थी याद करने भर से,
आज धड़कनों को छोड़ो ऐसे हालात तक नहीं। #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqlove #yqyogibaba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile