मैं मौन हूं, वो सौर हैं, जुबा पे ना कोई और हैं, हृदय से चिपकी हैं कहीं, किसी का ना कोई जोर हैं, नयन चक्सू बंद करू, तस्वीर वो हर ओर हैं, उठा पटक इन पलकों में, हर ओर हैं हर ओर हैं, भीगी पलक ये बह रही, ना इसपे कोई जोर हैं, प्रेम हैं अनंत ये, हृदय में ना कोई चोर हैं, तड़प रहे दिन रात ये, तेरी यादों का ये जोर हैं, वो ज़िद्दी हैं, अड़ियल सही पर मन में चहुं ओर हैं, बादल जो हैं उसकी याद का, घनघोर हैं घनघोर हैं। #yqdidi #yqyogibaba #yqhindi #yqlove