मैं गुजरा उस गली से और रोया तक नहीं, वो बात अलग हैं तब से सोया तक नहीं, वो जो एक दीदार को तरसते थे हम दोनों, वो जो एक दीदार से निखरते थे हम दोनों, नजदीक से गुजरे और बात तक नहीं, बात तो छोड़ो कोई एहसास तक नहीं, पहले जो धड़कने बढ़ जाती थी याद करने भर से, आज धड़कनों को छोड़ो ऐसे हालात तक नहीं। #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqlove #yqyogibaba