Find the Best rockmel03 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutyou rock my life, the rock and kane 10, the parent rock of slate is, rock the stage quotes, rock and roll inspirational quotes,
rockmel03
बन जाए चाहे सितारा वो दुनिया की नजरों में मेरी नजर उसे हमेशा बेवफा ही कहेंगी..... #bewafa #rockmel03 #heartbroken #heartless
#Bewafa #rockmel03 #heartbroken #Heartless
read morerockmel03
अच्छा हुआ तुम ना मिले ,मिलते तो न जाने क्या होता हंसते बड़े जोरो से , चीखते चिल्लाते और मैं रो देता... अच्छा हुआ हम ना मिले, मिलते तो न जाने क्या होता साथ निभाते जिंदगी भर या आखिर मैं तुम्हें खो देता.... अच्छा हुआ कुछ ना मिला, मिलता तो न जाने क्या होता तुम वादा करते मैं सपने संजोता और कोई उन्हें तोड़ देता.. अच्छा हुआ कोई ना मिला, मिलता तो न जाने क्या होता रिश्ता जोड़कर दिल दुखाता और आखिर में छोड़ देता... #rockmel03 #emptymind #feelings #broken_heart #latter
#rockmel03 #emptymind #feelings #broken_heart #latter
read morerockmel03
एक तोहफा था मिला जन्मदिन पर मुझे बड़ा प्यार आता था उस तोहफे पर मुझे कई बार सीने से लगाया प्यार से चूमा उसे चाहता तो रख सकता पर था नामंजूर उसे कई बार कोशिश करी उसे पाने की अगर वो रूठा तो उसे मनाने की... और इक दिन जब पता चला कही पर रोते हुए मैं , छोड़ आया उसे वही पर जो दर्द उठा दिल पर बड़े जोर का था असल में वो तोहफा किसी और का था... अब हर साल जब भी जन्मदिन आता है वो खूबसूरत सा तोहफा बहुत याद आता है। #rockmel03 #memories #birthdaymemories #gift #birthday
#rockmel03 #Memories #BirthdayMemories #Gift #BirthDay
read morerockmel03
लिखता हूं पर कुछ ही पंक्तियों में सिमट जाता हूं मैं जब याद आती है उसकी तकिए से लिपट जाता हूं मैं मन गमगीन हो जाता है आधी रात में धड़कन रुक जाती है अक्सर उसी बात में सोचता हूं जब मिलूंगा कभी बता दूंगा सब उसे एक ही जिंदगी है आखिर कब तक ढूंढूंगा उसे.... #rockmel03 #memories #latenightquotes
#rockmel03 #Memories #latenightquotes
read morerockmel03
और बोलो चुप क्यों हो गए, चीखों-चिल्लाओ शायद जो तुम कहना चाहते थे नहीं कह पाएं..... #rockmel03
rockmel03
"दिल पर लगे जख्मों को कुरेदता हूं मैं तेरी तस्वीर जलाता हूं, फिर देखता हूं मैं के वो रंगीन यादें जल रही है धूं धूं कर लपटों में दर्द दे रहा है जख्म और आग लगी है सपनों में एक काला धुआं उठा है, ले गया उसे अपने साथ यादें ओझल हो रहीं हैं , बची है तो सिर्फ ये राख....." #rockmel03 #memories
rockmel03
सातों फेरे ले लिए है, अब उसकी विदाई होगी आज भईया ने फूलो से उसकी डोली सजाई होगी.. आज उसे अपना बचपन याद आयेगा, पापा का प्यार मां का आंचल याद आयेगा, भैया की डांट छोटी का साथ याद आयेगा। वो अंदर से रोने लगेगी सब लम्हों को याद कर.. वो हिम्मती है, आंसू का एक कतरा भी नही बहाएगी, पर मां की आंखों में देख, हिम्मत भी क्या काम आयेगी.. वो खुद को रोकेगी लेकिन आंसू की एक धार आयेगी.. मां उसे गले लगा लेगी, उसका भी गला भर आयेगा छोटी आंसू पोंछेगी, भाई सीने से लगाएगा.... मिलेंगे सारे जन, समझाएंगे की रोते नही है.. ये सब देख पिता का मन भी गद गद हो जायेगा। वो लिपट जायेगी पिता के सीने से आकर पत्थर दिल सा बना रहने वाला भी... आज मोम की तरह पिघल जायेगा।। हाथ पकड़ कर बैठाएगा डोली पर निकाल लिफाफा खाली जेब से.. प्यार से...भर देगा उसकी झोली पर भार पिता का दूर करने को भाई डोली उठाएगा कंधों पर......... विदाई होगी उसकी... #rockmel03#vidaai#bridefeelings
विदाई होगी उसकी... #rockmel03#Vidaai#bridefeelings
read morerockmel03
"मैं लिखता हु दिल से कलम तो एक सहारा है ये आंसू मेरी स्याही है, सारा खेल शब्दों में समाया है" #rockmel03#kalam#emptymind
rockmel03
"थक चुका हूं चलते चलते, थोड़ी सी प्यास लगी है। मंजिल का कुछ पता नहीं, बस सीने में आग लगी है। बुझाने को इन्हे सारा समंदर चाहिए मुझे..... ठहरने को धरती ,उड़ने को अंबर चाहिए मुझे।।" "हार चुका हूं लड़ते लड़ते, सांसों में कुछ सांस बची है। जीत का कुछ पता नहीं, एक छोटी सी आश बची है। हिम्मत नही है बाकी मुझमें, अब ऐसी लगन चाहिए मुझे... बोलने को शब्द, लिखने को कलम चाहिए मुझे ।।" #rockmel03 #kalamkaar#emptymind
#rockmel03 #kalamkaar#emptymind
read more