अच्छा हुआ तुम ना मिले ,मिलते तो न जाने क्या होता हंसते बड़े जोरो से , चीखते चिल्लाते और मैं रो देता... अच्छा हुआ हम ना मिले, मिलते तो न जाने क्या होता साथ निभाते जिंदगी भर या आखिर मैं तुम्हें खो देता.... अच्छा हुआ कुछ ना मिला, मिलता तो न जाने क्या होता तुम वादा करते मैं सपने संजोता और कोई उन्हें तोड़ देता.. अच्छा हुआ कोई ना मिला, मिलता तो न जाने क्या होता रिश्ता जोड़कर दिल दुखाता और आखिर में छोड़ देता... #rockmel03 #emptymind #feelings #broken_heart #latter