एक तोहफा था मिला जन्मदिन पर मुझे बड़ा प्यार आता था उस तोहफे पर मुझे कई बार सीने से लगाया प्यार से चूमा उसे चाहता तो रख सकता पर था नामंजूर उसे कई बार कोशिश करी उसे पाने की अगर वो रूठा तो उसे मनाने की... और इक दिन जब पता चला कही पर रोते हुए मैं , छोड़ आया उसे वही पर जो दर्द उठा दिल पर बड़े जोर का था असल में वो तोहफा किसी और का था... अब हर साल जब भी जन्मदिन आता है वो खूबसूरत सा तोहफा बहुत याद आता है। #rockmel03 #memories #birthdaymemories #gift #birthday