Find the Best collabewithकोराकाग़ज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthindi sad shayari for love inglish coll nahi aya, love coll 390, collab, collab meaning, sundance collab,
Insprational Qoute
............ रचना:-01 """जिंदगी के दो अनमोल पल"" (बचपन) ******** अद्भुत सा अनमोल अति न्यारा यह प्यारा, बिना चिंता का बचपन का संसार हमारा, वो पानी में हिलोरें खाती एक कश्ती थी,
रचना:-01 """जिंदगी के दो अनमोल पल"" (बचपन) ******** अद्भुत सा अनमोल अति न्यारा यह प्यारा, बिना चिंता का बचपन का संसार हमारा, वो पानी में हिलोरें खाती एक कश्ती थी,
read moreNitesh Prajapati
"प्रार्थना और प्रेरणा" ये कहानी है दो बहनों की जिसने नारी शक्ति का सही मतलब समझाया है दुनिया को। पूरी कहानी कृपया अनुशीर्षक में पढ़े । कहानी क्रमांक :-2 Pics from Google... @@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@ "प्रार्थना और प्रेरणा"
कहानी क्रमांक :-2 Pics from Google... @@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@ "प्रार्थना और प्रेरणा"
read moreभाग्य श्री बैरागी
"भारतीय होली में 'प्राकृतिक विविधता' ने भी भाग लिया है, अपने रंग लिए, पानी लिए प्रकृति ने भी भंग जमके पिया है।" कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें Team 24 रंगीला हिंदुस्तान के सदस्यों के लिए होली के हमजोली प्रतियोगिता के पांचवें दिन का विषय है -रंगीला हिंदुस्तान आप सबको इसमें बताना है कि किस प्रकार विभिन्न रंगों से हमारा भारतवर्ष सजा है ... होली की शुभकामनाओं सहित💕💐💐😊 प्रकृति का हिन्दुस्तान से प्रेम अधिक ही है, प्रकृति ने ऋतुएं भारत को छः दी है,
Team 24 रंगीला हिंदुस्तान के सदस्यों के लिए होली के हमजोली प्रतियोगिता के पांचवें दिन का विषय है -रंगीला हिंदुस्तान आप सबको इसमें बताना है कि किस प्रकार विभिन्न रंगों से हमारा भारतवर्ष सजा है ... होली की शुभकामनाओं सहित💕💐💐😊 प्रकृति का हिन्दुस्तान से प्रेम अधिक ही है, प्रकृति ने ऋतुएं भारत को छः दी है,
read moreभाग्य श्री बैरागी
वह अंत नही, हर नए युग का आगाज़ है, वो महिला है,वो कहाँ किसी प्रशंसा की मोहताज़ है। 🙏🏻कृपया अनुशीर्षक में संपूर्ण रचना पढें🙏🏻 सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेरों शुभकामनाएं💐💐💐🙏🍫🍫💕💕 अम्मा मैं ना ब्याह रचाऊँगो, या तो काजल की कोर धरी, तेरे लल्ला को देख ना अम्मा, तू भी तो चाँद की चकोर धरी। लल्ला जो तू ब्याह रचा ले इससे,
सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेरों शुभकामनाएं💐💐💐🙏🍫🍫💕💕 अम्मा मैं ना ब्याह रचाऊँगो, या तो काजल की कोर धरी, तेरे लल्ला को देख ना अम्मा, तू भी तो चाँद की चकोर धरी। लल्ला जो तू ब्याह रचा ले इससे,
read moreभाग्य श्री बैरागी
इस सुख दुःख की गाड़ी में,श्यामु और लाजवंती संग व्यंग्य भी सवार हुआ, बेचारे का अक्सर सब मज़ाक बनाया करते थे, कभी कोई बुढ़ा सयाना मिलता तो नसीहत दे ही देता था तो श्यामु अपनी प्यारी के बचाव मे कुछ शब्द यूँ कहता था कि "हमें जिम्मेदारियों ने पीना सिखला दिया वर्ना आदमी तो मैं भी काम का था। शराब पीता तब तक शराब की तारीफ़ होती शराब है तो मैं हूँ, तेरे होने से मैं इस जग मे रह रहा हूँ। तू मेरी हमदम मेरी सच्ची साथी तू मेरा दर्द समझे तू मुझे अपना माने। श्यामु कभी नालियों की गहराई नापता,कभी सड़कों को मखमली शैय्या समझ कर दो रात तक सोया रहता। जब उसके बच्चें उसे खोजते उसे लेने जाते तो वह फिर अपनी शराब को गले लगा रोने लगता कहता कि तुम हो तो मेरी बेटियों की शादी का बोझ कम लगता है, रातें हसीन और दिन खूबसूरत लगते हैं, और फिर कहीं घर पहुँचता तो गाय के गोबर मे लथपथ सोया मिलता। जब दिहाड़ी करता तब तो हर रात पीता और जब पैसे ना होते तो लाजवंती से पीट पीट कर लेता., जब एक रोज तंग आकर नशे मे घर लौटा तो लाजो का गुस्सा फूटा, लाजो ने भी श्यामु को खूब पीटा। जब उतर जाती और शराब छुड़ाने की कोई कोशिश करते तो सारे जहां की कसमें खा कर सबको झांसे मे ले लेता. लाजो भी कभी शराब छुड़वाने बस स्टैंड के पीछे कभी किसी देवी के यहाँ अपने शयामु को लिये भटकती रहती। team 24 रंगीला हिंदुस्तान के लिए आज का विषय -नशा नहीं नाश इस सुख दुःख की गाड़ी में,श्यामु और लाजवंती संग व्यंग्य भी सवार हुआ, बेचारे का अक्सर सब मज़ाक बनाया करते थे, कभी कोई बुढ़ा सयाना मिलता तो नसीहत दे ही देता था तो श्यामु अपनी प्यारी के बचाव मे कुछ शब्द यूँ कहता था कि "हमें जिम्मेदारियों ने पीना सिखला दिया वर्ना आदमी तो मैं भी काम का था। शराब पीता तब तक शराब की तारीफ़ होती शराब है तो मैं हूँ, तेरे होने से मैं इस जग मे रह रहा हूँ। तू मेरी हमदम मेरी सच्ची साथी तू मेरा दर्द समझे तू मुझे अपना
team 24 रंगीला हिंदुस्तान के लिए आज का विषय -नशा नहीं नाश इस सुख दुःख की गाड़ी में,श्यामु और लाजवंती संग व्यंग्य भी सवार हुआ, बेचारे का अक्सर सब मज़ाक बनाया करते थे, कभी कोई बुढ़ा सयाना मिलता तो नसीहत दे ही देता था तो श्यामु अपनी प्यारी के बचाव मे कुछ शब्द यूँ कहता था कि "हमें जिम्मेदारियों ने पीना सिखला दिया वर्ना आदमी तो मैं भी काम का था। शराब पीता तब तक शराब की तारीफ़ होती शराब है तो मैं हूँ, तेरे होने से मैं इस जग मे रह रहा हूँ। तू मेरी हमदम मेरी सच्ची साथी तू मेरा दर्द समझे तू मुझे अपना
read moreभाग्य श्री बैरागी
ना ऊँच हो ना नीच रहे,होली मे प्रेम का रंग चढ़े| भेदभाव सब मिटा जाएं,एकता सबमें झलका जाएं| रंग गाल गुलाल हो यदि,तो मर्यादा हर रंग की रखें| बैर ना मन मे संप्रदाय का हो,भाईचारा होली मे बना रहे| जले जब होली तो,नफरत भी मन की जला आएँ| ना हो बुराई दिल मे,होली के रंग मे रिश्ते रंग जाये | मन-मुटाव का का अंत हो,मिलकर ये होली का त्योहार मनाएं| team 24 रंगीला हिंदुस्तान के लिए आज का विषय बेरंग होली #होलीकीहमजोली #collabewithकोराकाग़ज़ #arifalvi #yqdidi भेदभाव मिटा इस होली के त्यौहार को एकता, प्रेम सूखे रंगों से मनाये, ये त्यौहार हमारा है, इसकी मर्यादा बनाएँ रखें और दूसरे धर्मों के प्रति प्रेम और सौहार्द की भावना रखें|
team 24 रंगीला हिंदुस्तान के लिए आज का विषय बेरंग होली #होलीकीहमजोली #collabewithकोराकाग़ज़ #Arifalvi #yqdidi भेदभाव मिटा इस होली के त्यौहार को एकता, प्रेम सूखे रंगों से मनाये, ये त्यौहार हमारा है, इसकी मर्यादा बनाएँ रखें और दूसरे धर्मों के प्रति प्रेम और सौहार्द की भावना रखें|
read moreअभिलाष सोनी
जिस दिन विश्वास की डोर टूट जाती है, उस दिन सारे वादे और सारी बातें झूठ ही नज़र आती हैं। फिर आप चाहे कितना भी यकीन दिलाओ सामने वाले को, लेकिन आपकी हर कोशिश नाकामियाब होती है। ऐसी परिस्थिति में चुप और शांत रहकर सामने वाले कि तरफ से खुद बात करने का इंतज़ार कीजिये। क्यूँकि जब तक वो गुस्सा है आपकी एक बात नहीं मानेगा। लेकिन जब उसका गुस्सा शांत होगा और उसे यकीन होगा कि आप सही थे तभी तो आप उसे अपने गलत न होने का यकीन दिल रहे थे और उसके गुस्से से हारकर आप चुप थे तो आपकी बातों को जरूर सुनेगा। (ठीक उसी प्रकार जैसे खौलते पानी मे आप अपना प्रतिबिंब नहीं देख सकते लेकिन जब वो पानी शांत और ठंडा होगा तो आपको उसमें अपना प्रतिबिंब स्पष्ट दिखाई देगा) वक़्त सब कुछ ठीक कर देता है लेकिन उस वक़्त का इंतजार हमें करना चाहिए (Have Some Patience, Time Will Heal All Wounds) Have Some Patience, Time Will Heal All Wounds. #collabewithकोराकाग़ज़ #collabwithrestzone #lifestory #विश्वास #वक़्त #मेरी_ख्वाहिश #साहिल Sasmita Nayak Prerit Modi Ramsha Sameen (रमशा समीन) vivek netan कोरा काग़ज़
Have Some Patience, Time Will Heal All Wounds. #collabewithकोराकाग़ज़ #collabwithrestzone #LifeStory #विश्वास #वक़्त #मेरी_ख्वाहिश #साहिल Sasmita Nayak Prerit Modi Ramsha Sameen (रमशा समीन) vivek netan कोरा काग़ज़
read moreyogesh atmaram ambawale
आपका यू,हमें चाहना, किसी जन्नत के ख़ुशी से कम नही, आप हमें मिले न मिले,आपका अहसास, जीने के आरज़ू से कम नहीं. #खुशी उन्हें देना जिन्हे हम चाहते हैं #कल्पना #शायरी #yqquotes #कोराकाग़ज़ #collabewithकोराकाग़ज़ #YourQuoteAndMine Collaborating with Kalpana Halge
#खुशी उन्हें देना जिन्हे हम चाहते हैं #कल्पना #शायरी #yqquotes #कोराकाग़ज़ #collabewithकोराकाग़ज़ #YourQuoteAndMine Collaborating with Kalpana Halge
read moreAnamika Nautiyal
टीम-काव्यांजलि द्वारा कोरा काग़ज़ की प्रतियोगिता हम लिखते रहेंगे के लिए आठवें दिवस की रचना जिसका शीर्षक है :- आख़िरी ख़्वाहिश सौभाग्य मिले मातृत्व का, यह "अभिलाषा" हर नारी स्वरूपा की। वह करवट बदले गर्भ में मैं "क़िस्से" सुनाऊँ,
टीम-काव्यांजलि द्वारा कोरा काग़ज़ की प्रतियोगिता हम लिखते रहेंगे के लिए आठवें दिवस की रचना जिसका शीर्षक है :- आख़िरी ख़्वाहिश सौभाग्य मिले मातृत्व का, यह "अभिलाषा" हर नारी स्वरूपा की। वह करवट बदले गर्भ में मैं "क़िस्से" सुनाऊँ,
read moreAnamika Nautiyal
टीम :- काव्यांजलि टीम क्रमांक :-15 शब्द:- ईमानदारी, दुःख,अकेलापन,सकारात्मक ,बहार कोरा कागज समूह की प्रतियोगिता हम लिखते रहेंगे के लिए टीम काव्यांजलि के शब्द #हमलिखतेरहेंगे #collabewithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #टीम_काव्यांजलि team captain :-Anamika Nautiyal team member:- Roshni Rawat Kamla Rawat
कोरा कागज समूह की प्रतियोगिता हम लिखते रहेंगे के लिए टीम काव्यांजलि के शब्द #हमलिखतेरहेंगे #collabewithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #टीम_काव्यांजलि team captain :-Anamika Nautiyal team member:- Roshni Rawat Kamla Rawat
read more