जिस दिन विश्वास की डोर टूट जाती है, उस दिन सारे वादे और सारी बातें झूठ ही नज़र आती हैं। फिर आप चाहे कितना भी यकीन दिलाओ सामने वाले को, लेकिन आपकी हर कोशिश नाकामियाब होती है। ऐसी परिस्थिति में चुप और शांत रहकर सामने वाले कि तरफ से खुद बात करने का इंतज़ार कीजिये। क्यूँकि जब तक वो गुस्सा है आपकी एक बात नहीं मानेगा। लेकिन जब उसका गुस्सा शांत होगा और उसे यकीन होगा कि आप सही थे तभी तो आप उसे अपने गलत न होने का यकीन दिल रहे थे और उसके गुस्से से हारकर आप चुप थे तो आपकी बातों को जरूर सुनेगा। (ठीक उसी प्रकार जैसे खौलते पानी मे आप अपना प्रतिबिंब नहीं देख सकते लेकिन जब वो पानी शांत और ठंडा होगा तो आपको उसमें अपना प्रतिबिंब स्पष्ट दिखाई देगा) वक़्त सब कुछ ठीक कर देता है लेकिन उस वक़्त का इंतजार हमें करना चाहिए (Have Some Patience, Time Will Heal All Wounds) Have Some Patience, Time Will Heal All Wounds. #collabewithकोराकाग़ज़ #collabwithrestzone #lifestory #विश्वास #वक़्त #मेरी_ख्वाहिश #साहिल Sasmita Nayak Prerit Modi Ramsha Sameen (रमशा समीन) vivek netan कोरा काग़ज़