"भारतीय होली में 'प्राकृतिक विविधता' ने भी भाग लिया है, अपने रंग लिए, पानी लिए प्रकृति ने भी भंग जमके पिया है।" कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें Team 24 रंगीला हिंदुस्तान के सदस्यों के लिए होली के हमजोली प्रतियोगिता के पांचवें दिन का विषय है -रंगीला हिंदुस्तान आप सबको इसमें बताना है कि किस प्रकार विभिन्न रंगों से हमारा भारतवर्ष सजा है ... होली की शुभकामनाओं सहित💕💐💐😊 प्रकृति का हिन्दुस्तान से प्रेम अधिक ही है, प्रकृति ने ऋतुएं भारत को छः दी है,