Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqmemories Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqmemories Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 43 Followers
  • 254 Stories

Chanchal Jaiswal

अंक में भर दौड़ते सरपट समय को
थाम लूं और फेर दूं पीछे वलय को
लौट जाऊं धाम धन प्यारे निलय को
धूप निरख पोषती जहां किसलय को #toyou #yqmemories #yqnature #yqlove #yqhomewards #yqabidings

Chanchal Jaiswal

स्पर्श तुम्हारा जीवन अंकुर
हृद में उगता रंग कदंब
रोम-रोम खिलता है संपुट
रचता मधुमेदित अंग-अंग
आंखों में हरित प्रवाल पर्व
निर्झरणी स्पंदन में उरंग
श्वांसों में उष्मित से बादल
स्मृतियों की रिमझिम सी तरंग
बरखा में थामे हाथ तेरा
पागल मन भीगे संग-संग
अधरों पर प्यास रखूं तेरी
रसना पर रखूं नेहरंग
सौरभ भर लूं आकंठ तुम्हें
पी लूं रस सौरभ प्रीतिभंग
उन्मदिनी लिए प्रमाद फिरूं
प्रेयस का कर आस्वाद फिरूं
हां! तुझे लिए मैं साथ फिरूं
कर लूं अवशोषित छंद-छंद
प्रिय तुम कोई कोमल कविता
या कोई विस्तृत काव्य प्रबंध #toyou #yqlove #yqfeelings #yqmemories #yqvapours #yqlife #withyou #holdingyourhand

Chanchal Jaiswal

मुँडेर पर है चाँद
आँगन में बरक़त है
फिर भी है दिल ख़ाली
ये किसकी यादे निसबत है
 #toyou #yqlove #yqmoon #yqnature #yqfriends #yqmemories #yqmemoirs

Chanchal Jaiswal

रहने देते हैं...
रुद्ध वातायन स्मृति के
रेशम लाल-लाल आँखों में
दृश्य स्यान नीलम से
पाँव में पायल
रुन-झुन अधीर 
आवेग इस विवश मन के
फिर भी चली आती है
आँगन में धूप छन के
पर फिर भी जाती नहीं
आँचल की सीलन ये
धुआँधार झरतें हैं
श्रोत द्वय अदृश्य से
खोजते हैं गालों पे
चिह्न रीते काजल के
रहने देते हैं...
पीर मन की अव्यक्त ये





 #toyou #yqlove #yqpangs #yqmemories #yqyouandme #yqhelplessness

Chanchal Jaiswal

गुल सा रुख़सार उस पर गुलाबी नज़र
याद आतें हैं वो ये गुल शज़र देखकर #toyou#yqmemories#roses#yqlove#yqnature

Chanchal Jaiswal

ज़हन में कोई बात महकी है
तभी तो ख़ाली रात महकी है
 #toyou#yqlove#yqmemories#yqdesire#yqhindi

Chanchal Jaiswal

बेताब रातों को ये चाँद भी कुछ नामुफ़ीद करता है
अब भी उस उम्मीद को ज़िंदा रखने की ज़िद करता है
पलकों में आके ठहर जाता है अदू क़ज़ा-ए-नींद करता है
वफ़ा ने की जो जफ़ाएँ सही वही एहसास सज़ा करता है #toyou#yqmemories#yqlove#yqfaces#yqmoon

Chanchal Jaiswal

दस्ते याद बज़्म में गुल शोख़ ख़ूब था
अमृता भी ख़ूब थी इमरोज़ खूब था
साहिर के लिए अमल एक रोज़ खूब था
मशहूर ज़माने में रुबाईयाँ थी बेदस्तूर
तेरा-मेरा फ़साना भी सरफ़रोश खूब था #toyou#yqmemories#yqstories#yqlove#yqfriendsdriveyoucrazy#waterly#Ilovewaterbodies#yqfunandfreedom

Chanchal Jaiswal

स्याही की कुछ बूँदें
बेतरीब फटा पन्ना
और समय की पर्त
कागज़ का रह गया हिस्सा
और उसके नीचे जैसे
वो समय सहेजा गया सा
ज़िन्दगी के अगले पन्नों पर
कुछ पुराना कुछ नया सा
वो आख़िरी ख़त...
जाने क्या कह गया था
समय भी रह गया ठगा सा
बिना किसी रंग के सुए के
बिना किसी लकीर के
अँधेरों ने बचा ली थी
अपने हिस्से की रोशनी
और जो रोशन था...
किस तरह धुँधला हो गया था #toyou#thingsoldandnew#yqdiary#yqmemories

Chanchal Jaiswal

जब मन अनमना हो 
भूख उदास हो चले
कहती थी, "खाओगी!
पकौड़ियाँ तले..."
उत्तर की प्रतीक्षा के बिना
उतार लाती थी
गर्मागर्म पकौड़ियाँ
और अब जब-जब 
मन शिथिल होने लगता है
पड़ जाता है ठंडा
घंटों के अवगुंठन
और ठिठुरन से
जब जी नहीं उबरता
तरसती है रसोईं 
तुम्हारी आवाज़ को
तुम्हारे स्पर्श की 
गर्माहट महसूसने को
तल लाती हूँ फिर
ये पकौड़ियाँ #toyou#onceagain#yqmemories#heart#youandme#loveumummy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile