Find the Best माज़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
'मनु' poetry -ek-khayaal
सानू
इस तरफ़ तुम्हारी आँखे हैं उस तरफ़ अदा से मरना है इक जान थी वो भी बची नहीं अब पैकर से क्या करना है चलो तुम्हारे चेहरे पर अपना मुस्तक़बिल देखता हूँ क्योंकि अब रात को फिर मैंने अपने माज़ी से लड़ना है ©सानू #माज़ी #nojoto #hindi #shayari #dil #sadshayari
#माज़ी nojoto #Hindi shayari #Dil #sadShayari
read moreमेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)
गहरा है वक़्त का दरिया डूब उसमे चुका हुँ अपने माज़ी से अब मैं हार चुका हूँ.. कोई न है अब हाथ थामने को बचा लहरों मे वक़्त कि मैं उलझ चुका हूँ .. रौशनी जो कि आसमा की तरफ तो पता लगा मंज़िलो से अब मैं बिछड़ चुका हूँ.. ©Jai Pathak #माज़ी
तुषार"आदित्य"
ज़रा सा वक्त लगेगा मेरी मंज़िल को पाने में,किसी को भूल जाने में भवँर में डोलती कश्ती को,साहिल तक ले जाने में ज़रा सा वक्त लगेगा। जो चल रहे हालात,उन्हें माज़ी बनाने में यहां मौजूद हर लब को,मेरा राज़ी बनाने में ज़रा सा वक्त लगेगा। सितारों भरे आसमां तक,उड़ के जाने में हर एक दिल तक पहुँचने में,हर एक वादा निभाने में ज़रा सा वक्त लगेगा। इस टूटे हुए दिल को,कही फिर से लगाने में गिरकर उठा हूँ अब ही,फिर से दौड़ जाने में ज़रा सा वक्त लगेगा। ज़रा सा वक्त लगेगा मेरी मंज़िल को पाने में,किसी को भूल जाने में भवँर में डोलती कश्ती को,साहिल तक ले जाने में ज़रा सा वक्त लगेगा। जो चल रहे हालात,उन्हें माज़ी बनाने में यहां मौजूद हर लब को,मेरा राज़ी बनाने में ज़रा सा वक्त लगेगा।
ज़रा सा वक्त लगेगा मेरी मंज़िल को पाने में,किसी को भूल जाने में भवँर में डोलती कश्ती को,साहिल तक ले जाने में ज़रा सा वक्त लगेगा। जो चल रहे हालात,उन्हें माज़ी बनाने में यहां मौजूद हर लब को,मेरा राज़ी बनाने में ज़रा सा वक्त लगेगा।
read moreAnjali Raj
ज़िन्दगी की लौ से ये सांसें पिघलती हैं और एक एक बूंद फ़िर माज़ी में भरती हैं जब आख़िरी सिरा भी जल के ख़ाक होता है तो ये घड़ा माज़ी का बन तैयार होता है कोई वज़ूद ना कोई सामान रहता है माज़ी के हर घड़े में बस निशान रहता है फिर इस निशां पे भी समय का वार होता है हर शख़्स गुमनामी का यूँ शिकार होता है #YQdidi #अंजलिउवाच #ज़िन्दगी #माज़ी #गुमनामी #वज़ूद
Anjali Raj
मैं आज भी वही हूँ उसी मोड़ पे खड़ी हूँ गुज़रा जहां से लम्हा वहीं राह देखती हूँ नहीं लौट कर वो आया शायद था कोई साया जिसको पकड़ के रखने की ज़िद पे मैं अड़ी हूँ कैसा जुनून है ये कैसा सुकून है ये माज़ी को सोचने की आदत में जी रही हूँ तारीखें कितनी बदलीं मौसम बदल गए सब हर शख़्स भी है बदला मैं आज भी वही हूँ मैं आज भी वही हूँ तुम!..... #मैंवहीहूँ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #अंजलिउवाच #वक़्त #माज़ी #मौसम
मैं आज भी वही हूँ तुम!..... #मैंवहीहूँ #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #अंजलिउवाच #वक़्त #माज़ी #मौसम
read moreAnjali Raj
जाने दो उसे गर जाता है तुम सा कौन उसको चाहता है बीता लम्हा था गुज़र गया माज़ी कब लौट के आता है जो यादें हैं बस वो अपनी बाकी सब से क्या नाता है जो अपने प्यार को छोड़ चले फिर कौन उसे अपनाता है क्यों फ़िक्र तुम्हें किस का है ग़म यहां कौन सदा रह पाता है चाहे सौ जन्मों के रिश्ते हों हर शख़्स जो आया, जाता है #YQdidi #जानेदो #अंजलिउवाच #आहज़िन्दगी #माज़ी
#yqdidi #जानेदो #अंजलिउवाच #आहज़िन्दगी #माज़ी
read moreअभिलाष सोनी
दिल की धड़कन तू है, तू मेरी चाहत का माजी है। तू आज भी मेरा सबकुछ है, दिल तुझे पाने को राजी है। 💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
माज़ी में जीने से जिंदगी नहीं संवरा करती है। माज़ी में जीने से जिंदगी बस बर्बाद ही होती है। 💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
read moreDrg
ये पुराने ज़ख़्म, ताज़े लगते ये खुले घाव, तुम्हें इन सबका हिस्सा बना नहीं सकती, ये मेरी माज़ी की बातों की चुभन सिर्फ़ मेरी है, इनका दर्द फ़क़त मेरा है, तुम्हें इन सबमें शामिल नहीं कर सकती ऐ मेरे दोस्त, कुछ समझा करो तुम भी ये रुआँसी आँखें लेकर कैसे हँसा दूँ आज तुम्हें, ये भारी सा मन तुम्हारे सामने खोल तो दूँ, पर, ये मेरी माज़ी की बातों की टीस सिर्फ़ मेरी है, इन्हें महसूस करने की इजाज़त तुम्हें दे नहीं सकती #ज़ख़्म #माज़ी #दर्द #टीस #इजाज़त #yqbaba #yqdidi