Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी की लौ से ये सांसें पिघलती हैं और एक एक बू


ज़िन्दगी की लौ से ये सांसें पिघलती हैं
और एक एक बूंद फ़िर माज़ी में भरती हैं
जब आख़िरी सिरा भी जल के ख़ाक होता है
तो ये घड़ा माज़ी का बन तैयार होता है
कोई वज़ूद ना कोई सामान रहता है
माज़ी के हर घड़े में बस निशान रहता है
फिर इस निशां पे भी समय का वार होता है
हर शख़्स गुमनामी का यूँ शिकार होता है


 #YQdidi #अंजलिउवाच #ज़िन्दगी #माज़ी #गुमनामी #वज़ूद

ज़िन्दगी की लौ से ये सांसें पिघलती हैं
और एक एक बूंद फ़िर माज़ी में भरती हैं
जब आख़िरी सिरा भी जल के ख़ाक होता है
तो ये घड़ा माज़ी का बन तैयार होता है
कोई वज़ूद ना कोई सामान रहता है
माज़ी के हर घड़े में बस निशान रहता है
फिर इस निशां पे भी समय का वार होता है
हर शख़्स गुमनामी का यूँ शिकार होता है


 #YQdidi #अंजलिउवाच #ज़िन्दगी #माज़ी #गुमनामी #वज़ूद
anjaliraj2208

Anjali Raj

New Creator