Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आहज़िन्दगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आहज़िन्दगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 41 Stories

Anjali Raj

नम आँखों के गुलाबी वादे अब लुभाते नहीं है
कातर शब्दों को सुन होंठ थरथराते नहीं हैं
इतने स्याह रंग देखे हैं सफेदी की चमक में
कि रंगों में भी अब रंग नज़र आते नहीं हैं

 #YQdidi #YQhindi #अंजलिउवाच #आहज़िन्दगी #रंग #स्याह #सफेद #वादे

Anjali Raj

अपनी हर नाकामी का ठीकरा हम दूसरों पर नहीं फोड़ सकते। फिर चाहे इश्क़ हो या दुनियादारी। #कमीहममेंहीथी #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #अंजलिउवाच #कबमिले #आहज़िन्दगी

read more



कुछ कमी हम में ही थी ये कहने वाले कब मिले
दोष देने वाले सब हैं लेने वाले कब मिले

हक़ समझने वाले सब हैं साथियों की भीड़ में
फ़र्ज़ समझे यार का जो वो याराने कब मिले

उनको हम से ये गिला है क्यों नहीं मिलते उन्हें
हम ये सोचें जब मिले थे मिल के भी थे कब मिले

हम सलाह देने थे निकले सोच कर उनका भला
पर भलाई को भलाई मान लें वे कब मिले

प्यार, नफ़रत और शिकायत जो भी है कर लो अभी
साथ बतियाने की मोहलत फिर न जाने कब मिले

Anjali राज






 अपनी हर नाकामी का ठीकरा हम दूसरों पर नहीं फोड़ सकते। फिर चाहे इश्क़ हो या दुनियादारी। 
#कमीहममेंहीथी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #अंजलिउवाच #कबमिले #आहज़िन्दगी

Anjali Raj

तेरा सच कुछ और है मेरा सच कुछ और
सच बेचारा क्या करे है मतभेदों का दौर
है मतभेदों का दौर मगर दोनों गुमसुम हैं
कौनसे सच को मानें इसी ख्याल में गुम हैं
इतने में सच हाज़िर हो कर बोला सच सच
सच तो एक है क्या मेरा और क्या तेरा सच






 #YQdidi #अंजलिउवाच #आहज़िन्दगी #सच #मतभेद #तेरमेरासच

Anjali Raj


रंग बिरंगी दिल की दुनिया आओ जी लें जी भर के
खट्टे मीठे कड़वे अनुभव आओ पी लें जी भर के

जो भी है और जैसा भी है पल ये बीत ही जाएगा
हर इक पल को यादों की माला में सी लें जी भर के

कितने ही हल खोजो लेकिन प्रश्न फिर भी रह जाएंगे
क्यों ना उत्तर छोड़ ख़बर इन प्रश्नों की लें जी भर के

बादल, पवन, नदी की लहरों जैसी नाज़ुक साँसें हैं
आओ खुशियाँ इनके संग आलिंगन की लें जी भर के






 #YQdidi #अंजलिउवाच #आजाजीलें #आहज़िन्दगी #जीभरके #रंगबिरंगी #समय #दिलकीदुनिया

Anjali Raj


हर रास्ता खुला रखो
दर और दरीचा रखो

जो आदतें ख़राब है
छोड़ोगे, हौंसला रखो

हो लेना जब भी फ़ैसला
इक आईना सदा रखो

माना बहुत अजीज़ वो
थोड़ा तो फ़ासला रखो

ये ज़िन्दगी सताये जब
दुआओं की दवा रखो

जो है वो रब की मर्ज़ी है
कुछ ऐसा फ़लसफ़ा रखो

इक रोज़ मिल ही जाएगा
तुम ख्वाहिश-ए-ख़ुदा रखो

Anjali राज











 #YQdidi #अंजलिउवाच #collab #रास्ताखुलारखो #आहज़िन्दगी  #दर #रब #फ़लसफ़ा

Anjali Raj

If I choose to paint my life
A gleaming rainbow would I paint
some colours bright, some of them faint
Also a sun would be there
with burning blaze fuming flare
then I will invoke sleeping moon
who will medidate on my canvas
like an ascetic or a saint

 #YQbaba #अंजलिउवाच #paint #life #rainbow #canvas #sun #आहज़िन्दगी

Anjali Raj


कि अब देखा नहीं जाता है खुद को यार शीशे में
लगे है देखता मुझको कोई बीमार शीशे में

ये मैं हूँ या है कोई और अब ये सोचता हूँ मैं
दिखे इक अजनबी चेहरा मुझे हर बार शीशे में

है मुझसे पूछता हर इक बशर अब राह में रुक कर
मियां देखा नहीं क्या खुद को इक भी बार शीशे में?

मैं अपने को तेरी नज़रों से अक्सर देखना चाहूँ
मगर रुख़ पे मेरे दिक्खे तेरा रुख़सार शीशे में

वो बोले फ़ायदा है क्या ख़ुद अपनी दीद से तुझको
चढ़ा जो इश्किया बुख़ार उसे उतार शीशे में

करे बालों की चांदी सिकुड़े गालों से ये मसखरी
कि अब करना पड़ेगा झुर्रियों से प्यार शीशे में

Anjali राज




 #YQdidi #देखानहींजाता #collab #अंजलिउवाच #शीशेमें #बीमार  #प्यार #आहज़िन्दगी

Anjali Raj

भरे पूरे जहां में एक कोना मिल न पाया
मुलायम नींद को कोई बिछोना मिल न पाया
मिले लाखों मुसाफ़िर ज़िन्दगी के काफ़िले में
किसी का मंज़िलों तक साथ होना मिल न पाया



 #YQdidi #अंजलिउवाच #कोना #बिछोना #मंज़िल #काफ़िला #आहज़िन्दगी

Anjali Raj

इक दिन कभी आराम का तू भी बिता वर्किंग वुमन
और भूल कर परेशानियां खुद को सजा वर्किंग वुमन

जिस सूर्य ने हर रोज़ आ कर तुझको जागा पाया है
इक दिन उसे भी लेने दे तुझको जगा वर्किंग वुमन

ये घर तेरा, परिवार, बच्चे बाट जोहते हैं तेरी
अपनी व्यथा इक दिन कभी इनको दिखा वर्किंग वुमन

जिस तन से तूने धन कमाया और कमाया नाम भी
उस तन को अपने मन से इक दिन तो मिला वर्किंग वुमन

Anjali राज



 #YQdidi #दिनआरामका #वर्किंगवुमन #कामकाजीमहिला #अंजलिउवाच #आहज़िन्दगी

Anjali Raj

रहने दो तुम चटख चांदनी सी बातों को रहने दो
शीरीं चाहे कम हो लेकिन सच्चाई तो रहने दो

ऊंची दीवारें ऊंचे दरवाजे ऊंची छत चिन लो
लेकिन बेघर को रहने को एक शज़र तो रहने दो

रोशन महफ़िल में लगती यारों की तारीफें दिलकश
करता तब्सिरा खरा बेधड़क एक यार वो रहने दो

वक़्त का हर क़तरा भीगा हो खुशियों की बौछारों में
इक लम्हा अफ़सुर्दा ग़ज़लें लिखने को तो रहने दो

                      
                     Anjali राज












 #YQbaba #YQdidi #अंजलिउवाच #आहज़िन्दगी #रहनेदो #सच्चाई #तब्सिरा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile