Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकोना ना प्यार है, कोना के समाचार, कोना का मतलब, कोना का अर्थ, किसानों का कोना,

  • 73 Followers
  • 311 Stories

Nidhi Pant

ख़ुशी और दुख के बीच का एक कोना अक्सर नम पड़ा रहता है। वहां जाने की हिम्मत कर पाना मुमकिन नहीं होता। ना आंसुओं का सैलाब ना हंसने की गूंज।शब्दहीन  खामोशी है वहां। कभी जुगत लगाकर पहुंच भी गए तो खुद की असल तस्वीर नज़र आने लगती है। कुछ और बनकर लौटेंगे इसी आस में यहां आना हुआ था। पर जैसे  सुबह आए थे, वापस वही बनकर फिर लौट गए। इसलिए आज भी वो तस्वीर जो  पूरी होने  की आस लगाए बैठी थी, फिर से अधूरी रह गई और कोने की नमी फिर बढ़ती चली गई।  #कोना #नमी

दीक्षा

हमारे पुराने घर में सीढ़ी के बायीं ओर छत का एक कोना हुआ करता था बिल्कुल शांत संतोष भरा मुस्कुराता हुआ बेरंग सा अपनापन भरा कोना मैं जब खुश या दुःखी होती वहाँ बैठती, खुद से बातें करती, सवाल पूछती वो बेजान ईंटें चुपचाप मुझे सुनती और समझने की पूरी कोशिश करतीं उम्र काफी कम थी मेरी, ध्यान नहीं दिया की उस कोने में इतना इत्मीनान था क्यों फिर दीवारें बदली और उस कोने ने एक कमरे के लिए अपनी जान दे दी अब हाँ मैं कई मकानों में डेरा ले चूँकी हूँ लेकिन उस कोने को हमेशा ढूँढती रहती हूँ और कई बार मिल भी जाता है व

read more
मेरे सूकून का कोना

(Caption) हमारे पुराने घर में सीढ़ी के बायीं ओर छत का एक कोना हुआ करता था
बिल्कुल शांत संतोष भरा मुस्कुराता हुआ बेरंग सा अपनापन भरा कोना
मैं जब खुश या दुःखी होती वहाँ बैठती, खुद से बातें करती, सवाल पूछती
वो बेजान ईंटें चुपचाप मुझे सुनती और समझने की पूरी कोशिश करतीं
उम्र काफी कम थी मेरी, ध्यान नहीं दिया की उस कोने में इतना इत्मीनान था क्यों
फिर दीवारें बदली और उस कोने ने एक कमरे के लिए अपनी जान दे दी
अब हाँ मैं कई मकानों में डेरा ले चूँकी हूँ लेकिन उस कोने को हमेशा ढूँढती रहती हूँ
और कई बार मिल भी जाता है व

तुषार"आदित्य"

दुनिया का हर कोना जीता है इक हीरे ने फिर सोना जीता है #हीरा #सोना #जीता #कोना #हिमादास #HimaDas #goldengirl

read more
दुनिया का हर कोना जीता है
इक हीरे ने फिर सोना जीता है दुनिया का हर कोना जीता है
इक हीरे ने फिर सोना जीता है
#हीरा #सोना #जीता #कोना 
#हिमादास #himadas #goldengirl

तुषार"आदित्य"

ना बाबू चाहिए, न शोना चाहिए बस सच्चे दिल का कोना चाहिए #बाबू #शोना love #Heart #दिल #कोना

read more
ना बाबू चाहिए, न शोना चाहिए 
बस सच्चे दिल का कोना चाहिए ना बाबू चाहिए, न शोना चाहिए 
बस सच्चे दिल का कोना चाहिए
#बाबू #शोना #love #heart #दिल #कोना

Anjali Raj

भरे पूरे जहां में एक कोना मिल न पाया
मुलायम नींद को कोई बिछोना मिल न पाया
मिले लाखों मुसाफ़िर ज़िन्दगी के काफ़िले में
किसी का मंज़िलों तक साथ होना मिल न पाया



 #YQdidi #अंजलिउवाच #कोना #बिछोना #मंज़िल #काफ़िला #आहज़िन्दगी

Gumnam Shayar Mahboob

मुझको कोई और कहानी याद नहीं
तेरे पहले या कोई तेरे बाद नहीं
वीरान पड़ा दिल का हर एक कोना
तेरे बाद हुआ कभी आबाद नहीं #कहानी #याद #वीरान #कोना #आबाद #दिल 
#गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob

Vibha Katare

मेरे कमरे के आखिरी छोर पर रखी मेज,
जहाँ नव आगंतुकों की पहुँच कम ही होती है..
मेरे घर का वो मेरा मेरा सा हिस्सा,
जहाँ रख पाती हूँ मैं मेरे मन को मेरे हिसाब से,
मेज पर रखी डायरी का हर पन्ना ,
जैसे समेटे खुद में मेरे मन मष्तिष्क का
कोई कल पुर्जा..
किसी पन्ने पर खिंची आड़ी टेढ़ी बेतरतीब लकीरों में
उतरते मेरे दिमाग के उलझे उलझे तार..
किसी पन्ने पर पंक्तिबद्ध सजे सुव्यवस्थित अक्षरों में
संवरते मेरे मन के सुलझे हुए विचार..
घर के इस कोने में मैं जीती रोज थोड़ा थोड़ा
अपने अंदर का छिपा कलाकार ... #yqdidi 
#challenge 
#एकचीज़ 
#मेज 
#कोना

Prashant Shakun "कातिब"

Abshar

#कोना

read more
एक कोना मेरे दिल का
जो छुपा है किसी कोने में 

किसी की यादों को समेटे
बैठा है किसी कोने में

वह दर्द है या खुशियां
बतलाता नहीं कोने में

मैं पूछूं उससे दर्द उसके
कभी बोलता नहीं कौन है

वह मन की खुशियों का शोर
दिखाता नहीं कोने में

वह जो सूखा आबशार है
जो बहता है दरारों के कोने में

एक कोना मेरे दिल का जो
रहता है आबशार  के किसी कोने में
 शशांक
                      आबशार.....

©Abshar #कोना

Nksahu0007writer

ना हमको चांदी न हमको सोना चाहिए
उस दिल में बस हमे एक कोना चाहिए
बेइम्तिहां प्यार करते है तुम्हें आज भी
ये बात तुम्हें यक़ीनन याद होना चाहिए

फिर कभी मिले , या ना मिले राहों पर
ये मौका,पल,लम्हा नही खोना चाहिए

बातें ख़त्म हो उससे पहले ही वादा कर
जाते-जाते एक मुलाक़ात होना चाहिए

©Nksahu0007writer #प्रेम_मंजरी
#मुलाकत
#सोना
#खोना
#कोना
#दिल
#बेइम्तिहाँ
#प्रेमयाद_कुमार_नवीन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile