जाने दो उसे गर जाता है तुम सा कौन उसको चाहता है बीता लम्हा था गुज़र गया माज़ी कब लौट के आता है जो यादें हैं बस वो अपनी बाकी सब से क्या नाता है जो अपने प्यार को छोड़ चले फिर कौन उसे अपनाता है क्यों फ़िक्र तुम्हें किस का है ग़म यहां कौन सदा रह पाता है चाहे सौ जन्मों के रिश्ते हों हर शख़्स जो आया, जाता है #YQdidi #जानेदो #अंजलिउवाच #आहज़िन्दगी #माज़ी