Find the Best बदहाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवो दर्द वो बदहाली,
kumaarkikalamse
पूछते है उनसे ही सवाल जिन्होनें जीना खुशहाल कर दिया, कोई पूछे उनसे भी जाकर जिन्होंने देश को कंगाल कर दिया। एक की कोशिशों से नहीं बदलेगी देश की छवि थोड़ा सब करो, बोली जिस जिस से मैंने ये बात, उसने जीना बदहाल कर दिया। आज माँग रहे हैं वो हिसाब उगने वाली फसल का बेशर्मों की तरह, जिन्होंने फायदे के लिए बिना अकाल, देश में अकाल कर दिया। मुल़्क, ये वतन, ये देश, है सबका किसी एक की जागीर तो नहीं, फ़िर क्यों जिसने जैसे चाहा वैसे इस देश का इस्तेमाल कर दिया।। #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #ghazal #ग़ज़ल #देश #sawal #सवाल #अकाल #इस्तेमाल #बदहाल #kankal #कंकाल Saket दादा ये कैसा है
CalmKrishna
........................... ©CalmKrishna कुछ बदला क्या? #साल #हाल #बदहाल #बदलाव #Change #philosophy
Prashant Kn sharma
मेरी ज़िंदगी बदहाल ही रही सारी उम्र.... एक तेरे आने से पहले और एक तेरे जाने के बाद...💐 Prashant #बदहाल ज़िंदगी #और तुम # मंज़िल 🎭🎭
Santosh Sinha
देखा था #दिलजलों को,#इश्क मे कुछ #बदहाल सा, अब #ख़ुद भी #डूबा इश्क में,मै किसी से क्या कहूँ, अधूरी खोहीसे 🙁
अधूरी खोहीसे 🙁
read moreJiten rawat
थोड़ी सी फ़ुर्सत निकाल कभी पूछ भी लिया करो मेरा हाल-चाल जिन्दा हुँ या मर गया, या हूँ मैं बदहाल जब तक मैं हूँ,जब तक तुम हो पूछ लिया करो एक दूसरे का हाल मिलते जुलते रहो सब से जब तक है सांसों में चाल फ़ुर्सत न मिले तो थोड़ा फ़ुर्सत निकाल साथ मे अपने परिवार का भी कर ख्याल। Jitendra Kumar Rawat #कभी #पूछभीलियाकरो मेरा #हालचाल #जिन्दा हुँ या #मरगया, या हूँ मैं #बदहाल #जब #तक मैं हूँ,जब #तकतुम हो #पूछ लिया करो एक दूसरे का हाल #मिलते #जुलते रहो #सबसे जब तक है सांसों में चाल
प्रशान्त मिश्रा मन
एक ग़ज़ल हर वक़्त चल रही है नई चाल ज़िंदगी। बदहाल आदमी की ये बदहाल ज़िंदगी। हासिल है मुहब्बत का फ़क़त हिज्र ही अगर- सो मैंने कह दिया इसे जंजाल ज़िंदगी। पहले तो मेरी नींद मेरे ख़्वाब मेरे थे- दिल लुट गया सो हो गयी कंगाल ज़िंदगी। कुछ को मिली ख़ुशी तो कोई ग़मज़दा भी है- बढ़ती है रँग बदल के यूँ हर साल ज़िंदगी। बस मौत ही मिलेगी तुझे तेरे इश्क़ में- बुनती है रोज़-रोज़ नये जाल ज़िंदगी। प्रशान्त मिश्रा मन #NojotoQuote #ज़िंदगी
Arun Malhotra
ज़हर को दूध समझ कर कैसे पिया जाये दिल हो अगर ज़ख़्मी तो उसे कैसे सिया जाये जब खुद पर ही यकीन नहीं रहा मुझे तो तुझ पर यकीन अब कैसे किया जाये ज़िन्दगी है मेरी बदहाल न जाने कब से बदहाल हुई ज़िदंगी को अब कैसे जिया जाये #gif bol do na Zara dil m Jo h chipa m kisi SE kahunga nhi
bol do na Zara dil m Jo h chipa m kisi SE kahunga nhi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited