Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूछते है उनसे ही सवाल जिन्होनें जीना खुशहाल

पूछते  है  उनसे  ही  सवाल  जिन्होनें  जीना  खुशहाल  कर  दिया, 
कोई  पूछे  उनसे  भी  जाकर  जिन्होंने  देश को कंगाल कर दिया। 

एक  की  कोशिशों  से नहीं  बदलेगी देश की छवि थोड़ा सब करो, 
बोली  जिस  जिस  से मैंने ये बात, उसने जीना बदहाल कर दिया। 

आज माँग रहे हैं वो हिसाब उगने वाली फसल का बेशर्मों की तरह, 
जिन्होंने  फायदे  के  लिए  बिना अकाल, देश में अकाल कर दिया। 

मुल़्क, ये वतन, ये देश, है सबका  किसी  एक  की जागीर तो नहीं, 
फ़िर क्यों जिसने जैसे चाहा वैसे इस देश का इस्तेमाल कर दिया।। 




 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #ghazal #ग़ज़ल #देश #sawal #सवाल #अकाल #इस्तेमाल #बदहाल #kankal #कंकाल 

Saket दादा ये कैसा है
पूछते  है  उनसे  ही  सवाल  जिन्होनें  जीना  खुशहाल  कर  दिया, 
कोई  पूछे  उनसे  भी  जाकर  जिन्होंने  देश को कंगाल कर दिया। 

एक  की  कोशिशों  से नहीं  बदलेगी देश की छवि थोड़ा सब करो, 
बोली  जिस  जिस  से मैंने ये बात, उसने जीना बदहाल कर दिया। 

आज माँग रहे हैं वो हिसाब उगने वाली फसल का बेशर्मों की तरह, 
जिन्होंने  फायदे  के  लिए  बिना अकाल, देश में अकाल कर दिया। 

मुल़्क, ये वतन, ये देश, है सबका  किसी  एक  की जागीर तो नहीं, 
फ़िर क्यों जिसने जैसे चाहा वैसे इस देश का इस्तेमाल कर दिया।। 




 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #ghazal #ग़ज़ल #देश #sawal #सवाल #अकाल #इस्तेमाल #बदहाल #kankal #कंकाल 

Saket दादा ये कैसा है