Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best झलकता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best झलकता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutझलकता है, झलकता है झलकता है, झलकता,

  • 11 Followers
  • 38 Stories

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD 💛☘वीरानियों में #कहां #कोई भी #प्रेम #दीवाना #दिखता है,. 🌹 💛☘चोट #दिल पे #और दर्द बस आंसुओं में छलकता है,. 🌹 💛☘जब दिल में बसे कोई तो खुशियों में शामिल हो,. 🌹 💛☘प्यार का रंग तो यूं नादानियों में ही झलकता है !! 🌹

read more
💛☘#वीरानियों में #कहां #कोई भी #प्रेम #दीवाना #दिखता है,. 🌹

💛☘#चोट #दिल पे #और #दर्द #बस #आंसुओं में #छलकता है,.  🌹

💛☘#जब #दिल में  #बसे #कोई तो  #खुशियों में #शामिल हो,.  🌹

💛☘#प्यार का #रंग तो #यूं #नादानियों में #ही #झलकता है !!        🌹

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
💛☘#वीरानियों में #कहां #कोई भी #प्रेम #दीवाना #दिखता है,. 🌹

💛☘#चोट #दिल पे #और दर्द बस आंसुओं में छलकता है,.  🌹

💛☘जब दिल में  बसे कोई तो  खुशियों में शामिल हो,.  🌹

💛☘प्यार का रंग तो यूं नादानियों में ही झलकता है !!        🌹

Shivam Tiwari

तूने जो इशारों-इशारो में कहा उसका अंदाज़ अलग है 
तेरी आँखो से झलकता प्यार का ये एहसास अलग है ! 
सोने चाँदी तो बहुत मिलते है, ......आप तो कोहिनूर है.. 
खुबसूरती की मिसाल आपकी तो पहचान ही अलग है ! #तूने जो #इशारों-इशारो में #कहा उसका #अंदाज़ #अलग है 
तेरी #आँखो से #झलकता #प्यार का ये #एहसास अलग है ! 
#सोने #चाँदी तो #बहुत मिलते है, ......आप तो #कोहिनूर है.. 
#खुबसूरती की #मिसाल #आपकी तो #पहचान ही #अलग है ! 
#greatlove #love #nojoto #pyar #truelove #quotes #janamastmi #kriahna #radha #krishnaradha #gopal #gopi #radhekrishna #murli....

md washim

फ़ेसबुक एक मंच है ,कलाकार इनमें हज़ार
किस किस को पढ़े और किस पर करे विचार?

कहानी,कविता,राजनीति, धर्म का होता प्रचार
झूट,फ़रेब, सच्चे,अच्छे,पोस्टो की यहाँ भरमार

कोई यहाँ ज्ञानी है,तो अज्ञानी का भी है दरबार
कॉपी पेस्ट की कारीगरों का खुला यहाँ बाजार

लाइक,कॉमेंट,शयेर,ऑप्शन में करते है सब इज़हार
किसी मे अछि विचार झलकता किसी मे  है सँस्कार

गालीगलौज, तर्क,वितर्क और ज्ञान की यहाँ भंडार
कोई यहाँ विनम्र है, किसी मे झलकता अहंकार

ना कोई किसीसे छोटा है ना है कोई जीत हार
लीखने की सबकी आज़ादी है किउ करे प्रहार?

पूरी दुनिया मुट्ठी में है ,हम सब है एक परिवार
नफ़रत, द्वेष,घृणा, भूलकर आपस मे करो प्यार। #फेसबुक_की_दुनिया

Abhi Farakiabadi

यहाँ केे कण-कण में भगवान झलकता है!
सीचें अपने खून-पसीने से इस भूमि को...ऐसा कर्मठ किसान झलकता है!
सत्य-अंहिसा के पुजारी हैं हम...इस बात का न हममे अभिमान  झलकता है!
न रखते हम किसी से द्वेष कभी जब भी देश के सम्मान की बात...अपने जान देने को तत्पर यहाँ का हर नौजवान झलकता है!
धर्मनिरपेक्षता, अखण्डता की मशाल लिये इस जहान मे..
सारे जहाँ से सुन्दर अपना हिन्दुस्तान झलकता है!! #जय_हिन्द

Bs Anvi

#Bs_Anvi #Hindi

read more
आपकी हर बातों में प्यार सा झलकता है
आपकी हर बातों में
जाने खुदा क्यु
मैं बोलू जब भी साला
गुस्सा ही क्यों 
झलकता है #Bs_Anvi #hindi

Ashish Shukla

दर्द झलकता है।

read more
हिंदुस्तानी है हम गर्व है हमे
पर हिंदुस्तान का मर्म झलकता है।

धनवान जी रहे अमीरी में,
गरीबों की कंगाली का दर्द झलकता है।

मध्यम वर्ग का हाल बुरा है,
क्यों हिंदुस्तान इन वर्गों में झलकता है।

हिंदुस्तानी है हम..........

युवा प्रधान हो रहा हिन्दुस्तान
युवाओं की बेरोजगारी का हश्र झलकता है।

भ्रष्टाचारी भर रहे झोली रिश्वत लेकर
आँखों मे बेशर्मी का निशान झलकता है।

हिंदुस्तानी है हम.............

भर रही झोली उनकी जो करते है घोटाले,
भाग गए देश छोड़कर जो वो कहाँ डरता है।

भूखे हाल मर रही है जनता
यहाँ तो बस रोटी चुराने वाला ही मरता है।

हिंदुस्तानी है हम..............

न हिन्दू कहो मुझे ,न कहो मुसलमान,
मुझे ये जातिवाद भी आपत्तिजनक लगता है।

पूछ रहा हूँ आज ये सवाल मैं,
क्योंकि हिंदुस्तानी हूँ मैं, मेरा गर्व झलकता है।

ना जाने आप लोगो को क्यों नही दिखता,
मेरे हिंदुस्तान का अश्क जो हर रोज बहता है।

हिंदुस्तानी है हम ,गर्व है हमे 
पर हिंन्दुस्तान का मर्म झलकता है 
मेरे हिंदुस्तान का दर्द झलकता है। दर्द झलकता है।

Sonuswrites

shayaris@sunnychait

read more
झलकता प्यार उनकी आंखों में ,जब ख्वाब बनकर  हमें आंखों में दिखती है ,जाने कितनी गहरी थी वह जो समुंदर की गहराइयों से ज्यादा गहरी थी ,क्यों ना हम उन गहराइयों को  माप सके ,क्यों ना हम  उन गहराइयों को माप सके,  जो उफान उठती लहरों की तरह उठती है, देखकर उन्हें झलकता था प्यार ,जैसे उन आंखों  से आज भी प्यास हमारी बुझती है shayaris@sunnychait

Shriya Kataria

ज़िंदगी के रंग
कुछ हसीन है इन आसमानों में
वो सितारों से चमकते जहानों में
और हम खूबसूरत इंसानो में।
इस शहर ने समेटे है राज़ काफी गहरे
यहाँ हर गली , हर मोड़ पर मिलते हैं नए चेहरे ।
आँखों में सपने सजाए और दिलों में इख़लास
उन मुकामों को हासिल करने की बस यही है एक आस
यह शहर नहीं महफ़िल है फिर भी अकेला- सा लगता है
कहीं खो ना जाए इस भीड़ में, डर इस बात का लगता है।
दोस्त है पर वो दोस्त नहीं,
मुस्कान भी है पर वो खुशी नहीं,
नजदीकियाँ तो है पर वो मरासिम् नहीं
जुस्तुजू तो है आशना की
पर दिल इन रंजिशों से डरते है
कुछ इस तरह ज़िंदगी का हर रंग झलकता है
आ तो गए इस शहर में एक नई दुनिया बसाने
पर आज भी दिल घर जाने के ढूँढता है बहाने।
हर लम्हा, वक़्त का गुलाम बने गुज़रता है
कुछ इस तरह जिंदगी का हर रंग झलकता है।




 #NojotoQuote #Genesis19 #participation #shadesoflife #poetrylove

Aditya Mishra

read more
Life SMS  quotes in hindi #मेरी_कलम_से✍️
😢शहादत😢
कितनी आशाएं थी मुझपर,
कितनो का उम्मीद मै था,
किसी के आँख का तारा था,
किसी में झलकता भविष्य था मैं,
सबकी आशा थी मुझसे सारे घर का भार भी था,
माता के आँखों का तारा था,
पिता की लाठी का सहारा था,
बिटिया की भविष्य का एक ही उम्मीद था मैं,
अपने बेटे में झलकता शान था मैं,
किसी के मांग का सिंदूर था मैं,
कितनो के यादो में सुमार था मैं
😢😢
ज़िद भी तुफानो से आँख मिलाकर बात करनी की थी,
माँ भारतीय पर नित्य न्योछावर था मैं,
शीश भी कटाते थे,माँ भारतीय के रक्षा में,
पर राजनीति ने छला है,हमको राजनीती की गलियां भी,कश्मीर पर सुनी थी,
अब वो दौर आ गया जब पराक्रम की परिभाषा,दुनिया भारत से सीखेगी,
56 इंची ताकत भी दुनिया को अब तो दिखलाओ
दिखला दो अपना शौर्य तुम,असली श्रद्धाजलि वही होगी😢😢........
..अदित्यमिश्र✍️ #NojotoQuote

Kiran Rani

जाने दिया मैंने

read more
साथ रहते हुए भी वो न मेरे साथ था,
न जाने किस बात का उस पर भार था।
बातों में झलकता तो प्यार का साथ था,
पर आंखों में झलकता उसके एक मलाल था।
प्यार जब उसकी आंखों में अब रहा नहीं,
हमने भी अपने दिल की बात को फिर कहा नहीं।
उसकी खुशी हमें हर हाल में मंजूर थी,
बेशक उसके साथ जीने की ख्वाहिशें भरपूर थी।
जिंदगी में प्यार और प्यार का ही तो साथ था,
जाने दिया मैंने उसे 'किरन' अब न उसे मुझसे प्यार था।

'ख़ामोश धड़कन' #NojotoQuote जाने दिया मैंने
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile