Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चाँदी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चाँदी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचोना चाँदी का भाव,

  • 7 Followers
  • 29 Stories

satyam thakur

read more
#औरत को आईने में यूँ उलझा दिया गया
बखान करके हुश्न का बहला दिया गया

#न हक़ दिया जमीन का न घर कहीं दिया
गृह स्वामिनी के नाम का रुतबा दिया गया

#छूती रही जब पाँव परमेश्वर पति को कह
फिर कैसे इनको घर की गृह लक्ष्मी बना दिया

#चलती रहे चक्की और जलता रहे चूल्हा
बस इसीलिए औरत को अन्नपूर्णा बना दिया

#न बराबर का हक मिले न चूं ही कर सके
इसीलिए इनको पूज्य देवी दुर्गा बना दिया

#यह डॉक्टर इंजीनियर सैनिक भी हो गईं
पर घर के चूल्हों ने उसे औरत बना दिया

#चाँदी सोने की हथकड़ी नकेल बेड़ियाँ
कंगन पाजेब नथनिया जेवर बना दिया

#व्यभिचारी आदमी जब लार रोक न सका
श्रृंगार साज बस्त्र पर तोहमत लगा दिया

#खुद नंग धड़ंग आदमी घूमता है रात दिन
औरत की टांग क्या दिखी नंगा बता दिया

#नारी ने जो ललकारा इस दानव प्रवर्ति को
जिह्वा निकाल रक्त प्रिय काली बना दिया

#नौ माह खून सींच के पैदा जिसे किया
बेटे को नाम बाप का चिपका दिया....✍️

©satyam thakur

Shivam Tiwari

तूने जो इशारों-इशारो में कहा उसका अंदाज़ अलग है 
तेरी आँखो से झलकता प्यार का ये एहसास अलग है ! 
सोने चाँदी तो बहुत मिलते है, ......आप तो कोहिनूर है.. 
खुबसूरती की मिसाल आपकी तो पहचान ही अलग है ! #तूने जो #इशारों-इशारो में #कहा उसका #अंदाज़ #अलग है 
तेरी #आँखो से #झलकता #प्यार का ये #एहसास अलग है ! 
#सोने #चाँदी तो #बहुत मिलते है, ......आप तो #कोहिनूर है.. 
#खुबसूरती की #मिसाल #आपकी तो #पहचान ही #अलग है ! 
#greatlove #love #nojoto #pyar #truelove #quotes #janamastmi #kriahna #radha #krishnaradha #gopal #gopi #radhekrishna #murli....

Pravesh Khare Akash

चाँदी के कटोरे में...

read more
चाँदी के कटोरे में..

चाँदी के कटोरे में
सजा रखा है क्या,
चाँद तारे.....
नहीं कुछ नहीं,
हीरे जवाहरात मोती,
नहीं वो भी नहीं!
देखो,मत छुओ
ये पिघल जायेगा
जो यादों से है 
संजोया हुआ....
देखो,कितना है
ये सहमा हुआ
बुलबुले हैं इसमें
हाँ...ख्वाबों के!
हैं देखे चेहरे कई
बदलती हवाओं के,
नहीं.....नहीं
मत छुओ
ये फिसल जायेगा....
डरता है दिल ये 
इसे ले न जाये,
कहीं वक्त की हसीं परी
बिन बताये बिन कहे
सोचते हुये....
चाँदी के कटोरे में 
सजा रखा है क्या....। चाँदी के कटोरे में...

Khud Gabbarrr

read more
बुरे वक्त मे ही सबके असली #रंग दीखते है...

दिन के ऊजाले मे तो

 पानी भी #चाँदी लगता है।

अरफ़ान भोपाली

लाया  हूँ आपके लिए चाँदी की बालियां
कानो  में इनको डाल कर सोना  बनाईये #चाँदी #बालियां #सोना #इश्क़ #मुहब्बत #हिंदी #शायरी #hindipoetry #poetry #nojoto #nojotopoetry #nojotohindi #hindiwriters #writers #love

Raj Yadav

फैली खेतों में दूर तलक मख़मल की कोमल हरियाली, लिपटीं जिससे रवि की किरणें चाँदी की सी उजली जाली ! तिनकों के हरे हरे तन पर हिल हरित रुधिर है रहा झलक, श्यामल भू तल पर झुका हुआ नभ का चिर निर्मल नील फलक।

read more
फैली खेतों में दूर तलक
 मख़मल की कोमल हरियाली,
लिपटीं जिससे रवि की किरणें
 चाँदी की सी उजली जाली !
तिनकों के हरे हरे तन पर
 हिल हरित रुधिर है रहा झलक,
श्यामल भू तल पर झुका हुआ
 नभ का चिर निर्मल नील फलक।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile