Find the Best दिखता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिखता नहीं है, दिखता है यारा मैं क्या करूं सॉन्ग, तो कैसा दिखता है, दिखता है यारा मैं क्या, क्या दिखता है,
Shashi Bhushan Mishra
जो मेरे गुण-दोष हैं उसके ही अनुरूप मिलेगा फल, वहाँ नहीं होती अनदेखी चलता नहीं है कल बल छल, सबके दिल की सुन लेता है करता दया निधान प्रभु, बड़ा दयालू है जगदीश्वर कहते सभी भक्त वत्सल, रखो साफ दिल के दर्पण को शांति प्रकट हो जाएगी, दिखता तभी रूप जल में जब होती नहीं कोई हलचल, दु:ख की पीड़ा से बचना है तो दिल की आवाज़ सुनो, मुश्क़िल हो जाएगा बचना माया का फैला दलदल, निर्मल मन ज्यों शाख लचकती बचती झंझावातों से, मन का मैल नहीं मिटता है धोने से तन को मलमल, मय कुटुंब सानंद गुजारो जीवन के दिन दुनिया में, काल न बाल करेगा बांका नाम जपो हरि का प्रतिपल, खिलते फूल ज्ञान के 'गुंजन' होता सफल तभी जीवन, सहज भाव लाती कोमलता हृदय बना देती समतल, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #दिखता तभी रूप जल में#
#दिखता तभी रूप जल में#
read moreMukesh Poonia
वक्त भी क्या कमल चीज है खुद दिखता नहीं, पर दिखा बहुत कुछ देता है। . ©Mukesh Poonia #PhisaltaSamay #वक्त भी क्या #कमल #चीज है #खुद #दिखता नहीं, पर #दिखा बहुत कुछ देता है।
kumaarkikalamse
वो बनके किरदार मेरी ज़िन्दगी में दिखता रहा, वो दोस्ती सुनाता रहा, मैं इश्क़ लिखता रहा! थी उसकी नज़रों में, हर चीज़ बस तिजा़रत ही, वो मेरा भाव लगाता रहा, मैं रोज़ बिकता रहा! एक तरफा ही थी शायद, मेरी राह-ए-मोहब्बत, वो दूरियाँ बनाता रहा, मैं उसी में मिलता रहा! मुझे उम्मीद थी वो शक्स, वो बा-वफ़ा होगा, वो फरेबी घाव बनाता रहा, मैं ज़ख्म सिलता रहा! ख़ुदा से ना रहा गिला, ना की शिकायत "कुमार", वो ख़ुद को जलाता रहा, मैं गुलों सा खिलता रहा! First time I tried to finish a gazal with different end. All she'r (except last one) is describing about pain and sorrow, but I ended this gazal with positive note for the writer. This gazal I am dedicating to my dearest brother Ramesh Kumar as without him it was not possible. First she'r of this gazal is written by him (I just changed according to my रदीफ़ and काफिया) So thanks Ramesh bhai for giving me your permission to use your words for my creation. #दिखता #लिखता #बिकता #मिलता #सिलता #
First time I tried to finish a gazal with different end. All she'r (except last one) is describing about pain and sorrow, but I ended this gazal with positive note for the writer. This gazal I am dedicating to my dearest brother Ramesh Kumar as without him it was not possible. First she'r of this gazal is written by him (I just changed according to my रदीफ़ and काफिया) So thanks Ramesh bhai for giving me your permission to use your words for my creation. #दिखता #लिखता #बिकता #मिलता #सिलता #
read moreOMG INDIA WORLD
💛☘#वीरानियों में #कहां #कोई भी #प्रेम #दीवाना #दिखता है,. 🌹 💛☘#चोट #दिल पे #और #दर्द #बस #आंसुओं में #छलकता है,. 🌹 💛☘#जब #दिल में #बसे #कोई तो #खुशियों में #शामिल हो,. 🌹 💛☘#प्यार का #रंग तो #यूं #नादानियों में #ही #झलकता है !! 🌹 ©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 💛☘#वीरानियों में #कहां #कोई भी #प्रेम #दीवाना #दिखता है,. 🌹 💛☘#चोट #दिल पे #और दर्द बस आंसुओं में छलकता है,. 🌹 💛☘जब दिल में बसे कोई तो खुशियों में शामिल हो,. 🌹 💛☘प्यार का रंग तो यूं नादानियों में ही झलकता है !! 🌹
Vivek Singh
आईने के सामने सच कौन कहता है आईने के सामने सच दिखता है ? अगर ये सच है, तो मेरा आईना रोता क्यों नहीं ? ©Vivek Singh #AdhureVakya कौन #कहता है आईने के #सामने #सच #दिखता है, #अगर सच दिखता है तो #मेरा आईना #रोता #क्यों #नही ।
kishan mahant
🃏कुछ तो बात थी तुझमे जो हम खींचे चले गये पर ये नहीं पता था के तुम्हारे तो दो चेहेरे है बाहर से कुछ और अंदर से कुछ 💔💔💔🃏 ©kishan mahant #दिखता है वैसा होता नहीं
#दिखता है वैसा होता नहीं
read moreEk नई शुरूआत
आज जिंदगी भी यही कहती है:- अगर एक दिया बुझ जाए तो दूसरा जला दीजिए , जो बुझ गया उसको फिर मत जलाएं ..! ******* एक दिया काफ़ी होता है , मगर अगर एक में कमी आ गई हो तो दूसरे के बारे में सोंचे... मतलब कई है- आप जहां सही बैठा पाए आपनी जिंदगी में वहां बैठाइए..... ( रास्ते कभी बन्द नहीं होते , अगर बन्द हो भी गए तो दूसरे खुल जाते हैं , मगर अगर आप बन्द हो गए तो...?) #रास्ते कभी बन्द नहीं होते , अगर बन्द हो भी गए तो दूसरे खुल जाते हैं , मगर अगर आप बन्द हो गए तो...? #समझदार सब नहीं होते जो होते हैं अक्सर वहीं गलती भी ज्यादा करते हैं.. #दिखता भी कम है आज लोगों को... #दवाई? ...........कोई नहीं....... #इलाज?
Anit kumar kavi
बस यही तो ख्यालों में सोचा करता हूं, तु मिल जाए मुझे यही रब से दुआ करता हूं अजी आपकी सूरत में मुझे मेरा खुदा दिखता है, बस इसीलिए मैं आपका हरदम सजदा करता हूं । #कविता#नजोटोहिदीं#तुझमें #रब #दिखता#है
#गुमनाम_आशिक
आँख बालो को हिन्दू या मुस्लिम दिखता है। अन्धा हू मै,,,,,, मुझे हर सक्स मैं इन्सान दिखता है।।। #ऐसा_देश_है_मेरा