Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चराग़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चराग़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 26 Followers
  • 86 Stories

Ghumnam Gautam

अँधेरे  इश्क़ में  जबसे  पड़े हैं
चराग़ों को जलाकर देखते हैं

©Ghumnam Gautam #sunrisesunset #चराग़ #अँधेरे #ghumnamgautam

poonam atrey

ashutosh anjan

झूठ को दिल की आलमारी में हम पाले गए,
ऐसा गिरें की ना किसी और से संभालें गए।

तेरे लफ़्ज़ों को कानों में इतना भर लिया हमनें,
कि वफा के सर पर बेवफा के इल्जाम डालें गए।

उम्र भर जिनके जवाब देने से कतराते रहे हम,
जानबूझकर ही वो सवालात मुझपे उछाले गए। 

हवा को मालूम था कि अंधेरों से है बैर पुराना,
इक झोंके में ज़िंदगी से चराग़ों के उजाले गए। #yqdidi #yqbaba #yqquotes #collabwithकोराकाग़ज़ #collabwithyourquotedidi 
#चराग़ #मोहब्बत #आशुतोष_अंजान

Divyanshu Pathak

#शुभरात्रि साथियो....😊 💐💐💐💐 #चराग़ #yqbaba #yqcollab #yqdidi #yqhindi

read more
ये उजाला तो मोहब्बत के चराग़ का है।
जो अमावस की रात में चाँद लगता है।
सुबह तो हो जाएगी रोशन ख़ुद-ब-ख़ुद!
इसी उम्मीद में  ये  मोम सा पिघलता है। #शुभरात्रि साथियो....😊
💐💐💐💐 #चराग़ #yqbaba #yqcollab #yqdidi #yqhindi

तुषार"आदित्य"

कैसे जाहिर अब #जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ। तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ। मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने। कोई #चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे #रौशनी की बात करूँ। तख्त पर बैठा वो सोचता है,#मिट्टी बेचने की खातिर। सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर #ज़मीनी बात करूँ।

read more
कैसे जाहिर अब जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ।
तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ।

मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने।
कोई चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे रौशनी की बात करूँ।

तख्त पर बैठा वो सोचता है,मिट्टी बेचने की खातिर।
सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर ज़मीनी बात करूँ।

मेरे शहर की गलियों में सियासी तन्हाइयों का डेरा है।
घर ढूंढने निकलूँ उसका या किसी कश्मीरी की बात करूँ।

आगाज़ तो बहुत सारे दिखाई देते है हर तरफ़।
कोई अंजाम मिले तो फिर जादूगरी की बात करूँ।

ख़ैर छोड़ ये ज़माना, आदित्य अब सोने चल।
फिर कभी तुझसे और, कोई ज़रूरी बात करूँ। कैसे जाहिर अब #जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ।
तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ।

मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने।
कोई #चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे #रौशनी की बात करूँ।

तख्त पर बैठा वो सोचता है,#मिट्टी बेचने की खातिर।
सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर #ज़मीनी बात करूँ।

तुषार"आदित्य"

हाल पूछना और बताना छोड़ दिया हमने उस तरफ आना-जाना छोड़ दिया|। जब पता चला लोग दिल नही दिमाग से सोचते है बस तब ही से ये दिल लगाना छोड़ दिया। जब छोटे थे,हर रंग में खुद को ढूंढते थे अब तो हमनें सफेद-काला भी छोड़ दिया।

read more
हाल पूछना और बताना छोड़ दिया
हमने उस तरफ आना-जाना छोड़ दिया|।

जब पता चला लोग दिल नही दिमाग से सोचते है
बस तब ही से ये दिल लगाना छोड़ दिया।

जब छोटे थे,हर रंग में खुद को ढूंढते थे
अब तो हमनें सफेद-काला भी छोड़ दिया।

जब महसूस हुआ कि,पतंगें जल जाते है
हमने तो चराग़ जलाना छोड़ दिया।

वो लोग हमें क्या वफ़ा सिखलाते है
जिन लोगो ने अपने ख़ुदा को छोड़ दिया।

वो शायद यहाँ रहने के लायक था भी नही
जिस परिंदे ने ये आशियाना छोड़ दिया।

मैं कुछ लोग भी वक़्त की तरह निकले
खुद चल पड़े और हमको यहाँ छोड़ दिया। हाल पूछना और बताना छोड़ दिया
हमने उस तरफ आना-जाना छोड़ दिया|।

जब पता चला लोग दिल नही दिमाग से सोचते है
बस तब ही से ये दिल लगाना छोड़ दिया।

जब छोटे थे,हर रंग में खुद को ढूंढते थे
अब तो हमनें सफेद-काला भी छोड़ दिया।

Chauhan Chirag

#चराग़ Sudha Tripathi indira ParulRastogi Pramodini mohapatra neha dwivedi rewa 143

read more

Shankar Singh Rai

आर्या

#चराग़#अँधेराआँधी🤗🤗🤗

read more
मेरी जिंदगी ने मुझे तबाह करना चाहा,
और मैं आँधियों से लड़ रहा था।।

था पहरा अँधेरों का हर लम्हा मुझ पर और 
मैं चराग़ जलाने की बात कर रहा था।। #चराग़#अँधेरा#आँधी🤗🤗🤗

Diwan G

#MessageOfTheDay बस एक चराग काफी है,
अंधेरे को चीरने के लिए।
एक उम्मीद कायम रखो,
जिंदगी को जीने के लिए।

©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #सुविचार #चराग़ 

#Messageoftheday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile