Find the Best चंदशेर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
चंद
ठाकुर का दुर्भाग्य ************** युद्ध क़ासिम से था या गजनी से लड़ा तलवार ठाकुर का ! जीता हारा देश जब भी बहा है लहू ठाकुर का, शीश ठाकुर का साफा ठाकुर का, लहू में सना रानी को लिफाफा ठाकुर का,, बना देश एक भारत और लिया जागीर ठाकुर का पुरखों की जमींदारी लूटी और हक भी छीना ठाकुर का पुश्तैनी सत्ता को लेकर, पांच साल में बांट लिया,, और बहरूपिए बैठ के उसमे, माखौल बनाए ठाकुर का,, फिल्मों में अब डाकू जैसा, लूटता है अस्मत ठाकुर, कविताओं में अबला प्यासी, और कुआ है ठाकुर का,, कमाल है ठाकुर ©चंद #thakur #kamal_hai_thakur, #thakur_ka_kua2 #Chand #चंद #चंदशेर #chandsher
#thakur #kamal_hai_thakur, #thakur_ka_kua2 #Chand #चंद #चंदशेर #chandsher
read moreचंद
हथेली पर रखी है जिम्मेदारी, है कर्ज साहूकारों का भी भारी,, जो इस साल तुमसे मिल न पाऊं, तो बहना मान रखना तुम हमारी, है आता पर्व एक दिन की खातिर, तेरी उम्मीद को मैं जानता हूं, है कितना कीमती नाजुक सा धागा, मैं उसको खूब हीं पहचानता हूं, मगर तुम ही तो हो जो जान पाओ, मेरी सारी फकीरी मान पाओ, है देखती दूर से हो तुम भले हीं, मगर तुम जानती मुश्किल हमारी, ज़रूरी तुम से ज्यादा कुछ नहीं है, उम्मीदें है मगर औरों को हमसे और भारी,, ©चंद #rakshabandhan #Dranupamsingh #चंद #चंदशेर #Chand #भाई #बहना #राखी #Rakhi #SisterLove
#rakshabandhan #Dranupamsingh #चंद #चंदशेर #Chand #भाई #बहना #राखी #Rakhi #SisterLove
read moreचंद
सफ़र ए जिंद में अब नहीं बाकी कोई ठिकाना है, अब तो समझ भी नहीं आता आख़िर अब कहां जाना है,, ख़्वाब होते गए मुकम्मल ये दिन ब दिन जो, नींद हो गई है ख़ाली जैसे कि खाली पैमाना है,, पहुंचा हूं उसके इर्द गिर्द मैं बस चला जहां से था, मंजिलें उम्र भर नही रहती मंजिलें छू कर ये जाना है,, लब खोलता नहीं अब वक्त के अल्फाज सुनता हूं, नई मुश्किलों में घिरा, आज फिर एक शख्स पुराना है,, गुफ्तगू जो करूं भी तो किससे करू बता, कहीं खामोश जिंदगी है, कहीं मतलबी जमाना है,, सफ़र ए जिंद में अब नहीं बाकी कोई ठिकाना है, अब तो समझ भी नहीं आता आखिर अब कहां जाना है,, ©चंद #maskoflife #life #चंद #चंदशेर #chandsher
#maskoflife life #चंद #चंदशेर #chandsher
read moreचंद
सफ़र ए जिंद में नहीं बाकी कोई ठिकाना है, अब तो समझ भी नहीं आता कि कहां जाना है,, ख़्वाब होते गए मुकम्मल दिन ब दिन जो, नींद हो गई है ख़ाली जैसे खाली पैमाना है,, पहुंचा हूं उसके इर्द गिर्द मैं चला था जहां से, मंजिल उम्र भर नही रहती उसे छू कर ये जाना है,, लब खोलता नहीं वक्त के अल्फाज सुनता हूं, नई मुश्किलों में घिरा, फिर शख्स पुराना है,, गुफ्तगू जो करूं भी तो किससे करू बता, एक तरफ़ खामोश जिंदगी है, एक तरफ मतलबी जमाना है,, सफ़र ए जिंद में नहीं बाकी कोई ठिकाना है, अब तो समझ भी नहीं आता कि कहां जाना है,, ©चंद #लाइफ #Life #Chand #चंद #चंदशेर #chandsher
#लाइफ Life #Chand #चंद #चंदशेर #chandsher
read moreShailesh Maurya
#धूम्रपान कैसे कह दूं किसी को छोड़े लत, इक तेरी लत न छोड़ पाया खुद। फिक्र अब भी है बेवफा को मेरी कह गया जीस्त यूं धुआं न करो। कुछ न हासिल धुआं उड़ाने से, जिंदगी बस ये फूंक डालेगी। ©Shailesh Maurya #शैलशायरी #love #चंदशेर #saynotosmoking Praveen Jain "पल्लव" Barun Kumar Harlal Mahato TAMANNA NAIN(taani) Himanshu Gupta
#शैलशायरी #Love #चंदशेर #saynotosmoking Praveen Jain "पल्लव" Barun Kumar Harlal Mahato TAMANNA NAIN(taani) Himanshu Gupta
read moreShailesh Maurya
#चंदशेर #ख्वाहिश हूं न हैरां न मैं परेशां ही, किसकी ख़्वाहिश हुई हैं सब पूरी। ख़्वाहिशें दिल की उसने पूछ लिया, सुन के शरमा गया बताया जो। ख्वाहिशें कितनी दफ्न दिल में लिए, शह्र से तेरे आज हूं निकला। दिल है इक कब्रगाह सा मेरा, दफ्न इसमें हैं ख्वाहिशें कितनी। ©Shailesh Maurya #शैलशायरी #चंदशेर #ख्वाहिश #Light Kasim Ansari kashish(kavita) Vaishali Srivastava Anshu writer TAMANNA NAIN(taani)
Shailesh Maurya
#चंदशेर #महिलादिवस महिला दिवस का शोर तो मचता है हर बरस, बदतर हुये हैं और भी हालात पर यहां। शोषण कहीं तो रेप की ख़बरें हैं सुर्खियां, अब भी दहेज के लिए जलती हैं लड़कियां। दोनों हैं भागीदार बराबर ही सृजन के, छोटे बड़े का भेद तो होना फज़ूल है। खेती या नौकरी हो के बच्चों की परवरिश, कमतर न आंक इनको निभाती हैं औरतें। ©Shailesh Maurya #शैलशायरी #standAlone #womensday kirtima King sajid khan Siya Pandey TAMANNA NAIN(taani) Sreya Chakraborty
#शैलशायरी #standAlone #womensday kirtima King sajid khan Siya Pandey TAMANNA NAIN(taani) Sreya Chakraborty
read moreShailesh Maurya
#गांव #चंदशेर गांव प्यारा था एक मेरा भी, अब तो पहले सा वो रहा ही नहीं। खेत खलिहान सब सिमट से गए, और पोखर का कुछ पता ही नहीं। सादगी थी ज़ुबां की कीमत भी, अब कोई बात का खरा ही नहीं। कट गए पेड़ सब बगीचे भी, गांव अब तो हरा भरा ही नहीं। कितने पंछी भी गुनगुनाते थे, दिन हैं बीते उन्हें सुना ही नहीं। ©Shailesh Maurya #gaon #शैलशायरी #शायरी Hemant.Bahuguna. kirtima TAMANNA NAIN(taani) Preeti Sagar Sagar
Shailesh Maurya
आसमानों की बात करना तुम, फिर भी देखो जमीं पे रहना तुम। आसमां पर पहुंच के जाना ये, छोड़ कर के जमीं है क्या खोया। दो कदम साथ अपने चलने दे, फिर जो चाहे हो फैसला तेरा। #शैलशायरी ©Shailesh Maurya #touchthesky #शैलशायरी #चंदशेर TAMANNA NAIN(taani) dreamdiary kirtima Abdullah Rifat roli yadav
#touchthesky #शैलशायरी #चंदशेर TAMANNA NAIN(taani) dreamdiary kirtima Abdullah Rifat roli yadav
read moreShailesh Maurya
#शैलशायरी #चंदशेर #IshqUnlimited #dilkibaat TAMANNA NAIN(taani) Shahid Alee Abdullah Rifat Nikhil Ranjan Pallavi Srivastava
read more