Find the Best हूर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेरी जन्नत की हूर नहीं,
Dr. Vishal Singh Vatslya
बादलों में छुपी है वो कोई हूर होगी कुछ कुछ चांद जैसी है मेरी महबूब होगी... ©Dr Vishal Singh Vatslya #Moon #चांद #हूर #बादल #वात्सल्य_एक_अनकहा_एहसास #vatslya_ek_ankha_ehsas
DR. SANJU TRIPATHI
तेरे सिवा मुझे जन्नत की किसी हूर की ख्वाहिश नहीं है, मेरे लिए तू ही मेरी हूर है किसी और की गुंजाइश नहीं है। 💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
read moreLOL
अक्ल से आगे निकल रहा है इश्क, मैं किसी हूर का गुलाम हो रहा हूँ! #गुलाम #हूर #yqbaba #yqdidi #yq #yqhindi
@thewriterVDS
तुम नूर हो हूर हो ऐसा लगता है तुम चांद से टूटे हुए टुकड़े का चूर हो सादगी चेहरे से झलकती है शीतलता शरीर से टपकती है क्या क्या कहूं तुम क्या हो बस इतना समझ लो चांद से ना तुम कम हो ना चांद तुमसे ज्यादा ये कमी शायद तुम्हे समझ आए चांद न आबाद है न बेदाग है पर तुम हो बस तुम ही तो हो 💞❤💞 #नूर #हूर #चांद #सादगी #शीतलता #टपकती #आबाद #बेदाग YourQuote Didi Vaibhav Dev Singh
hp sharma
#MessageOfTheDay कोई हीर बदलता है ,कोई हूर बदलता है बदलना है तो, खुद को बदल शायद खुदा तेरी तकदीर बदले दे। ©hp sharma #तकदीर #हीर #हूर #खुदा #बदलना #Messageoftheday
shayar_dillwala
तेरी रेशम सी जुल्फे हवा से बातें कर रही थीं। झुकी हुई नजर तेरी हया का इजहार कर रही थीं। तुम्हे सीढ़ियों से उतरता देख ऐसा लग रहा था, जैसे जन्नत की हूर कोई फलक से उतर रही थी। तेरी #रेशम सी #जुल्फे हवा से बातें कर रही थीं। झुकी हुई #नजर तेरी #हया का इजहार कर रही थीं। तुम्हे सीढ़ियों से उतरता देख ऐसा लग रहा था, जैसे जन्नत की #हूर कोई फलक से उतर रही थी।
साहिल
कभी सोचा ना था होगी मेरी सीमतन हूर सी ग़ज़ब फ़िर भी मुझे मिले आप देखिए हुआ ना ग़ज़ब #हूर
Shwet Kavya Srijan
करीब हो मगर फिर भी दूर लगते हो खोए खोए से हूजूर लगते हो। पास बैठो ज़रा देख लूं जी भर के तुम्हें दिल ये कहता है कि आप हूर लगते हो। लगे जो होंठों से तो धीमे धीमे चढ़ते हो कभी चखना, तो कभी सुरूर लगते हो। हुस्न की फितरत तो है इश्क बदलते रहना कभी मीठे तो कभी खट्टे अंगूर लगते हो। #करीब हो मगर फिर भी दूर लगते हो खोए खोए से #हूजूर लगते हो। पास बैठो ज़रा देख लूं जी भर के तुम्हें दिल ये कहता है कि आप #हूर लगते हो। लगे जो होंठों से तो धीमे धीमे चढ़ते हो कभी चखना, तो कभी #सुरूर लगते हो। हुस्न की फितरत तो है #इश्क बदलते रहना कभी मीठे तो कभी खट्टे अंगूर लगते हो।
Bambhu Kumar (बम्भू)
वो जो आसमानों में कहीं हूर रहती है ज़मीन पर आएगी क्या, कोई पता तो करो वह भी शर्माएगी क्या। -बम्भू वो जो #आसमानों में कहीं #हूर रहती है #ज़मीन पर आएगी क्या कोई पता तो करो वह भी #शर्माएगी क्या।
Shayar Abhiraaj Kashyap
न कोई पारी है बो. न ही कोई हूर है. मेरी महबूबा तो एक नूर है.मिलना मिलाना न हो पता है हमारा क्यों की बो मुझसे कोसों दूर है. उसके लिए हम क्या है मुझे मालूम नहीं पर मेरे लिए कोहिनूर है.बो लोग उसे बेबफा कहते है मगर. मेरा दिल कहता है बेक़सूर है बो. मेरी नज़रों के सामने न सही लेकिन मेरे दिल में जरूर है बो.न कोई पारी न सहजादी न ही हूर है बो मेरे दिल में जो बसी है जो बो नूर है बो नूर है