न कोई पारी है बो. न ही कोई हूर है. मेरी महबूबा तो एक नूर है.मिलना मिलाना न हो पता है हमारा क्यों की बो मुझसे कोसों दूर है. उसके लिए हम क्या है मुझे मालूम नहीं पर मेरे लिए कोहिनूर है.बो लोग उसे बेबफा कहते है मगर. मेरा दिल कहता है बेक़सूर है बो. मेरी नज़रों के सामने न सही लेकिन मेरे दिल में जरूर है बो.न कोई पारी न सहजादी न ही हूर है बो मेरे दिल में जो बसी है जो बो नूर है बो नूर है