Find the Best टपकती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shashank Rastogi
क्या इस बरसात में भीगने पर भी तुम्हें मेरे प्यार का एहसास नहीं हुआ जबकि वो तो इस बरसात की बूंद बूंद में टपक रहा है ध्यान से देखो इस गीले आसमान की और मेरे इश्क़ का बादल, तुम्हारे लिए, ज़ोर ज़ोर से गरज रहा है #बारिश #इश्क़ #बूंद #टपकती #मोहब्बत
Shashank Rastogi
क्या इस बरसात में भीगने पर भी तुम्हें मेरे प्यार का एहसास नहीं हुआ जबकि वो तो इस बरसात की बूंद बूंद में टपक रहा है ध्यान से देखो इस गीलेआसमान की और मेरे इश्क़ का बादल, तुम्हारे लिए, ज़ोर ज़ोर से गरज रहा है #इश्क़ #बादल #बरसात #बूंद #टपकती #मोहब्बत
Shayar E Badnaam
कहीं भीगता बचपन तो कहीं टपकती छत लाती हैं, ये बारिश सिर्फ सौगात ही नहीं दर्द भी बरसाती है..... #भीगता #बचपन #टपकती #छत #बारिश #सौगात #दर्द
@thewriterVDS
तुम नूर हो हूर हो ऐसा लगता है तुम चांद से टूटे हुए टुकड़े का चूर हो सादगी चेहरे से झलकती है शीतलता शरीर से टपकती है क्या क्या कहूं तुम क्या हो बस इतना समझ लो चांद से ना तुम कम हो ना चांद तुमसे ज्यादा ये कमी शायद तुम्हे समझ आए चांद न आबाद है न बेदाग है पर तुम हो बस तुम ही तो हो 💞❤💞 #नूर #हूर #चांद #सादगी #शीतलता #टपकती #आबाद #बेदाग YourQuote Didi Vaibhav Dev Singh
DEVANSH RAJPOOT
- प्यार - कच्चे माकन में मैले से बर्तन में छत से टपकती हुई बूंदों की आवाज उन बच्चों के कानों में पड़ रही थी जो यूं टपकती छत के निचे बैठे खाना खा रहे थे, यूं रोटियां तो कम थीं पर प्यार उनमें उससे कहीं ज्यादा, यूं कभी रोटियों की कमी पड़ती तो एक का निवाला दूसरे का निवाला बन जाता था और वो सूखा हुआ पेड़ प्यार से हरा-भरा हो जाता था मिट्टी के खिलौनों से खेलते और अगर यूं खिलौना टूट जाता तो दूसरा उसका खुद खिलौना बन जाता आईना नहीं था घर में लेकिन फिर भी एक दूसरे का मुँह देखकर अपना चेहरा सजा रहे थे थोड़े अशिक्षित थे लेकिन अपनों से बड़ो के संस्कार अपना रहे थे बारिश में बेघरों को अपने टूटे हुए घर में बुला रहे थे और यूं बिना किसी खुवईश के प्यार से अपना घर चला रहे थे - DEVANSH RAJPOOT 🥀 #khubsuratalfaz #follow #pyar #love #poet #writer #storyteller
#khubsuratalfaz #follow #Pyar #Love #Poet #writer #StoryTeller
read more"Narendu"❤️
बूँद सिर्फ बूँद नहीं हर बूँद से एक कहानी टपकती है💧 पानी की बूँद 💧 जब प्यासे से मिलती है अथाह सागर सी उसे तृप्ति देती है मय की बूंद 💧 जब खाली जाम में छलकती है साकी को मदिरालय सी मदमस्त करती है आंसू की बूंद 💧 जब नयनों से ढुलकती है दर्द की जैसे पूरी कहानी बरसती है बारिश की बूंद 💧 जब बंजर जमीन से मिलती है उम्मीद से हरी हो वो झूमती लहरती है रक्त की बूँद 💧 जब ज़ख्म से रिसती है जिस्म से जिंदगी जैसे दूर खिसकती है ओस की बूंद 💧 जब पत्तों पर टिकती है खूबसरती की अद्भूत परिभाषा कहती है हाँ बूँद सिर्फ बूँद नहीं हर बूँद से एक कहानी टपकती है💧 "इंदु रिंकी वर्मा" #बूंद #पानी #कहानी #NojotoHindi #हिंदी #hindi #kavita #hindikavita
@tul maurya(IT)
ज़िंदा है शाहजहाँ की चाहत अब तक, गवाह है मुमताज़ की उल्फत अब तक,जाके देखो ताज महल को ए दोस्तों,पत्थर से टपकती है मोहब्बत अब तक.. #Tajmahal #पत्थर से #टपकती है #मोहब्बत अब #तक
Saurabh Jain
छत टपकती है और घर कच्चा है! फिर भी दुआ करे कि बारिश हो, वो किसान का बच्चा हैं।। #टपकती#छत#कच्चा#घर#nojoto#challange#farmer
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited