Find the Best बचना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचिंगम से बचना इंपॉसिबल, चंगुल से बचना, बचना meaning in english, बचना in english, बचना मीनिंग इन हिंदी,
Balwant Mehta
एक सवाल खुद से है क्या ईश्वर सच में होते हैं? बस यही सोचकर हम सब दिल में बसे ईश्वर से बचते हैं। ©Balwant Mehta #girl #सवाल #ईश्वर #बचना
Gumnam Shayar Mahboob
मैं टूटने से बच गया होता अगर वो मुझे समझ गया होता #टूटने #बचना #समझ #इश्क़ #वफा #दुनिया #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Gumnam Shayar Mahboob
साथ तुमको है अगर सच के रहना ठीक है जाओ मगर बच के रहना #सच #झूठ #बचना #दुनिया #yqbaba #yqtales #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Imran Shekhani (Yours Buddy)
उससे कैसे बचोगे? #गुनाह #पर्दा #बचना #lifequote #philosophical #thought #fundaoflife #YoursBuddy #BookReview
read moreAlive heart
गम नही है ये तो होना ही था इसलिए तो इस दिल को पहले से समझाए बैठे थे इन लम्हो में क्या पता तुम्हें हम कैसे थे जिंदगी की महफिल में रहकर इतना तो हम सीख गये किसी चीज की आलत नहीं लगनी चाहिए वक्त बदलता है चीजे़ बदलती हैं दिल के जज़बात बदलते हैं ,अहसास बदलते हैं। नही पता पर बचना चाहती हूँ इन अहसासों से बचना चाहती हूँ खुद से, अपने जज़बातों से कसूर नहीं है किसी का मै जानती हूँ समय की जरूरत को इसका जिम्मेदार मानती हूँ चाहतों को संवारने में जो में जो मजा है वो उसे पाने में कहाँ इसलिए तो गम नहीं है..... .यह तो होना ही था some things happen coz they need to be... we can't change them....
some things happen coz they need to be... we can't change them....
read more©Priyanka swain✍️
जितने बहे मेरे आंसु मिलके लहु मे,दस गुना अब तुम्हारे बहेंगे, जितना दिल मेरा जला हैं,सौ गुना तुम्हारे दिल और अरमान जलेंगे क्योकि अपने दिल का कतल कर चुकी हूँ मैं,तुम इसके लायक ही नहीं जी आज बहुत छटपटाया हैं सवालो मे,अब तुमसे एक एक लम्हा गिनवायेगे ....✍ शक्ल पे गौर करते ना तो इश्क जैसी गुस्ताखी ना होती मतलबी तुम्हारी सीरत मे आ गये हम,वरना ये बात सारेआम ना होती शक्ल को तुम्हारी consider किया,फितरत police station मे दिखाना, अररे तुम्हारी क्या औकात,राजपुतानी गद्धारो को कहीं का नहीं छोडती ...✍ नजर से गिर चुके हो इतना,रूह से जा चुके हो जितना सीमायें लांघ चुकी हुं अपनी,तोड के फेक चुकी हुं दिल अपना मजाक बनाने का बहुत शौक है तुम्हे,आओ मिल कर चखते हैं बचना चाहो तो राह ये शहर बदल लेना,वर्ना तुम मेरी कहर से बचना...✍
Meenakshi Raje
बहुत बड़ी-बड़ी बातें लिख जाते हो, स्त्री एक आसान सा विषय मात्र है? फिर भी अपनी मर्दानगी अपना रोष, क्यों वहीं उतारते हो? कोख से जन्म लेते हो उसी स्त्री के, रक्षा सूत्र बांधती है वही स्त्री तुम्हें, करवा चौथ ,तीज त्योहार, करती है सिर्फ तुम्हारे लिए, 24 घण्टे निर्जला रह कर, वो करती है लंबी उम्र की दुआ, 24 मिनट भी नहीं लगाते तुम, ये बोलने में कि किया क्या है तुमने हमारे लिये, आज भी उसके हृदय को, तार-तार करने से तुम पुरुष, बाज नहीं आते न, खैर हटाओ तुम्हें तो, अफसोस भी नहीं होता कि, कह क्या रहे और कह क्यों रहे, एक वेश्या जो बैठी है कोठे पर, तुम्हें अधिकार किसने दिया, कि उसे भी गाली दो, क्योंकि तुम पुरुष हो न, कुछ भी कह जाओ, ये समाज तुम्हें धिक्कारेगा कहाँ, समाज की छोड़ो तुम्हारा मन भी, तुम्हें कहाँ धिक्कारता है, तो सुनो अगर वो मुड़ गयी है, रो कर,मुस्कुरा कर, तो व्यर्थ नहीं जायेगा, उसके कांपते स्वर से बचना, उसकी वेदना से बचना, उसके चीत्कार से बचना, ऐ पुरुष!! तेरा दम्भ भी टूटेगा, उसके बलिदान से बचना, ©®-मीनाक्षी राजे #NojotoQuote #nojoto #hindi #nojotopoetry #hindi
#Nojoto #Hindi #nojotopoetry #Hindi
read moreMujaheed Jamadar
बचना चाहता हूँ। खुदी में छुपे बचपन को कहीं। बचाना चाहता हूँ। खुदी में छुपे मासुमियत को कहीं। बचना चाहता हूं। खुदी में छुपे उन सपनों को कहीं। बचाना चाहता हूँ। खुदी में छुपे हर उस टूटे लम्हे को कहीं। बचाना चाहता हूँ। खुदी में छुपे हर वो अनकहीं बताओं को कहीं। ए मुजाहिद बचाना चाहता हूं। खुदी में छुपे तुझे कहीं। #NojotoQuote बचाना चाहता हूं खुदी में छुपे तुझे कहीं। #बचना #नोजोतो #हिंदीनोजोतो #बचपना #लम्हो #लम्हा