Find the Best ईश्वर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutईश्वर से हमने मुलाकात की, ईश्वर से प्रेम कैसे हो, ईश्वर से दुआ शायरी, ईश्वर से प्रार्थना कविता, वृद्धों की सेवा ईश्वर सेवा,
Heer
दोस्ती प्यार रिश्ते सब झूठे है इस जगत के, मतलब के सब साथी है। समय बतलाता है कौन अपना कौन पराया।। माया का सब खेला है भईया, केवल एक ईश है सच्चा। भरम में मत रहना ए बंदे, झूठा जग का झूठा मेला, झूठा सब जग का खेला। अंत समय कोई काम न आए, ना ही कोई साथ जाए। आत्मा को परमात्मा से जोड़े, खुद को करले ईश को प्यारा। ©Heer #sad_quotes #जीवन का कड़वा सत्य #स्वीकार कर ले ओ बंदे #नाहक ही क्यों फिरे जगत में #माया जाल है ये जग #ईश्वर को प्राप्त कर ले तू #खुद को कर उसके हवाले #राधे राधे #
tripti agnihotri
White शब्द सीढ़ी-घर /गरीबी/अमीरी/संसार/ईश्वर #तृप्ति की #कलम से ******************************************** चलो साथी ख्वाब में एक #घर बनाएं प्यार की ईंटे लगाएं झूमते-गाते हुए हम करके मेहनत इस #गरीबी को मिटाएं प्यार के रंगों से हम अपनी #अमीरी को बढ़ाएं ख्वाब के #संसार में बस तुम रहो और मैं रहूं #ईश्वर करे ये ख्वाब मेरा सत्य में बदले कभी "तृप्ति" पुलकित हो छटा ये प्रेम की बरसे कभी।। ******************************************** स्वरचित तृप्ति अग्निहोत्री लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश ©tripti agnihotri #love_shayari
Mukesh Poonia
White ईश्वर जिन्हे ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते हैं उन्हें सबसे अधिक तकलीफ देते हैं ताकि तकलीफ से लड़ते-लड़ते वो मंजिल तक पहुंच जाये . ©Mukesh Poonia #Sad_Status #ईश्वर जिन्हे #ऊंचाई पर #पहुंचाना चाहते हैं उन्हें सबसे अधिक #तकलीफ देते हैं ताकि तकलीफ से #लड़ते-लड़ते वो #मंजिल तक #पहुंच जाये अनमोल विचार आज का विचार नये अच्छे विचार बेस्ट सुविचार अच्छे विचार शायरी
–Muku2001
White की जहा ईश्वर में आस्था हैं वहीं जीवन का सही रास्ता हैं ! ©–Muku2001 #Ganesh_chaturthi #Quote #Nojoto #muku2001 #viral #ईश्वर #भगवान #aastha #आस्था #story
–Muku2001
Dear God ईश्वर में आस्था ही जीवन का सही रास्ता है तभी तो याद करूं मैं उस रबको ज़िसने बनाया हम सबको उलझी हुई जिन्दगी भी सुलझ जाती है बस एक बार अपने रब का नाम लेने से ! ©–Muku2001 #prayer #God #ईश्वर #भगवान #Quote #Nojoto #muku2001 #Life #Life_experience #आस्था
Vivek
कितने ही चित्रों से अपना जादू दिखाने वाला ईश्वर अब तो मान भी लो सबसे महान चित्रकार है...!!! ©Vivek #ईश्वर
Surendra Kumar Kahar
भक्ति में प्रकाश आज मनुष्य दृष्टिगत होकर भी दृष्टिहिन है उसे सच देखने की वो प्रकाश दृष्टि नहीं है क्योंकि वो स्वयं को विद्मान समझ बैठा है उसे शायद ए पता नहीं की बिना ईश्वर कै मर्जी एक पत्ता भी नहीं हिल सकता। अरे मुर्ख अज्ञानी बिल्ली ने रास्ता काटा ए भी ईश्वर के मर्जी से ©Surendra Kumar Kahar #ईश्वर #हर क्षण #समर्पण #मेरी भक्ती Andy Mann Alpha_Infinity Parul (kiran)Yadav Ritu Tyagi poonam atrey Ashutosh Mishra
Ranjit Kumar
Krishna Deo Prasad. ( Advocate ).
White हे ईश्वर सलामत रखे उन आंखों को, जिनमे हम कांटों की तरह चुभते हैं! ©Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). #ईश्वर