गम नही है ये तो होना ही था इसलिए तो इस दिल को पहले से समझाए बैठे थे इन लम्हो में क्या पता तुम्हें हम कैसे थे जिंदगी की महफिल में रहकर इतना तो हम सीख गये किसी चीज की आलत नहीं लगनी चाहिए वक्त बदलता है चीजे़ बदलती हैं दिल के जज़बात बदलते हैं ,अहसास बदलते हैं। नही पता पर बचना चाहती हूँ इन अहसासों से बचना चाहती हूँ खुद से, अपने जज़बातों से कसूर नहीं है किसी का मै जानती हूँ समय की जरूरत को इसका जिम्मेदार मानती हूँ चाहतों को संवारने में जो में जो मजा है वो उसे पाने में कहाँ इसलिए तो गम नहीं है..... .यह तो होना ही था some things happen coz they need to be... we can't change them....