Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalichauhan6233
  • 38Stories
  • 117Followers
  • 399Love
    15Views

Alive heart

POETRY LOVER WITH ALIVE HEART......

aliveheartsanjali.wordpress.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

कि वो अंधेरे कुछ कम गहरे से हो रहे थे
खुदकी परछाई को देख ख्वाबों के,भर्म खो रहे थे

अंधेरे दमघोंटू ,डरावने बेशक पर अच्छे लगते थे
क्योंकि उन सिसकियों में शर्मिंदगी के कांटे न चूभते थे

रोशनी की ओढ़ में वो पाक सपने मिटते ग्ए 
इख्तिहार मेरी कमजोरी अब, खानाबदोश बनते ग्ए

शायद , उन डरावने अंधेरो के सन्नाटे ही अच्छे थे
जिनमें ख्वाब मेंरे बडे़ ही सही , पर सच्चे थे

सपनो के वो अक्श जो मुझे झूठे और बेबूनियाद लगे थे
भूल गयी उन्हे, सालो से ज़हन में जो मेरे पले थे

पर फीके पड़ते अंधेरों का सन्नाटा मानो कुछ कह गया
मेरे वजूद के लिए अंधेरे की जरुरत नहीं ,कहता वो बह गया 


                                                        - अंजली वो अंधेरे , कम गहरे हो रहे थे

वो अंधेरे , कम गहरे हो रहे थे

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

कि आज फिर लिखती हूँ .....
इस उम्मीद के साथ कि खुद को किए वादो को निभा पाऊँ
ना ही कोई प्रण है नये साल का और ना ही 
धूँधले से सपने जिन्हे मैं छू ना सकू
बस एक तम्मना है कि इन  पुरानी यादो की हमसफर बन 
मैं इस नये सफर में बदल न जाऊं।
वक्त की ओढ में खुद को और बहतर बना पाऊं
शायद , ये रोशनी इस सफर में उजाला न ला पाए
शायद , उन ख्वाहिशों तले मैं काफी आगे निकल जाऊं
 आगे क्या होगा, कैसे होगा इतना सोचने का वक्त कहाँ
बस एक तम्मना ,कि इन पुरानी यादों की हमसफर बन
मैं इस नये सफर में न बदल जाऊँ।
वक्त की ओढ में खुद को और बहतर बना पाऊं ki badal na jau......

ki badal na jau......

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

धर्म जाति भेद को छोड़  कर  जिऐं तो अच्छा हो,
काश इन मतभेदों को छोड़ एक इंसान सच्चा हो।
कुछ था जो बरसो से उलझा हुआ ,
या यूँ कहे हमने धर्म के नाम पर जिसे उलझाए रखा।
आज शायद कुछ सुलझा है , पर एक डर है
कहीं ये और उलझ तो नहीं गया ,
आज का फैसला , 
किसी के लिए सुँकू है कि आखिर ये मुद्दा खत्म तो हुआ।
किसी के लिए खुशी , तो किसी के अहंकार की तृप्ति,
वो धर्मपुरूष सारा राजपाठ छोड़ अपना धर्म निभाते रहे,
और हम उन्हीं के नाम पर क़ई जिंदगिया जलाते रहे।
जिस महापुरूष ने कभी अहंकार नही किया,
और हम अहंकार में उनके लिए 
"मंदिर वहीं बनाऐंगे" चिल्लाते रहे।
"मंदिर वहीं बनाऐंगे " चिल्लाते रहे।। ऐसा क्यों??

ऐसा क्यों??

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

IN THE HEAVEN AND THE  SKY .......
YOU GOT THE THINGS TO LET U FLY
BUT IN THE HAPINESS AND THE CROWD
DON'T KNOW WHY WONNA CRY LOUD
PRETEND TO BE HAPPY AND HIGH 
WELL DONE U CAN HIDE THAT SIGH...
IN THE DEEP  U KNOW ......MY HAPINESS IS JUST A SHOW....
MOST TALKATIVE WITH THAT FAKE SMILE
BURNS THE SOUL FROM INSIDE... alone

alone

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

कई दफा लोग मेरे शब्दों को मेरे अहसास समझ लेते हैं
पर उनकी गुस्ताखी का आलम क्या बताएँ
पर शायद मैं सबको समझा नही सकती ,बतला नहीं सकती
कि शब्द मेंरे हैं पर अहसास नहीं...न हीं ये बातें
मुक्कदर में क्या है खबर नही शायद....पर इन्तजार है
कलम से इश्क है वरना...लोगों की बातों से इनकार है
शायद मैं किसी चीज को रोक नहीं सकती....
बहती नदी सी हूँ डाले गए कचरे को संग लिए बह जाती हूँ
शायद फर्क नही पड़ता,...अब और...... 😒😒

😒😒

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

DON'T KNOW WHY, BEFORE HIM I FEEL SO HIGH.....
ADMIST OF THE FEELINGS, TO  HIDE THEM IS WHAT I TRY....
WHEN U WONNA SPEAK BUT CAN'T...
U KNOW IT ISN'T SO BT DON'T LET THAT HOPE DIE....
I ALWAYS WANTED TO .....BE THE ONE...
FROM THESE FEELINGS I ALWAYS RUN...
AS THE SUNRAYS OF THE SUN............
TRIED TO MAKE THE SHADOW TO HV THE FUN........FUN OF BEING WITH...
I KNOW I CAN'T EXPRESS AND U KNOW I WON'T............. #love#don't know why ????

#Love#Don't know why ????

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

काश मैं इक दरिया सी होती......
जिसपर न कोई बंदिशे होती.....
जिसकी लहरों को बिन कहे कोई पढ़ पाता
जिसकी कहानियाँ यूँ अनकही सी न होती.....
कोशिश करती हूँ समझाने की..पर नाकाम है शायद....
इस महफिल में हमारी अहमियत बर्बाद है शायद....
काश मदहोश सी न होती मैं फिर इन गलियों में
खामोश हूँ .....पर कोशिश करती हूँ कहने की......
इन लहरों सी मदहोश नहीं...पर बेखौफ तो हूँ
 काश कह पाती झूम झूम कर इन लहरो की तरह...
अपनी कहानी ....एक नाकाम सी कोशिश के साथ....
और इन लहरों को कोइ महसूस कर पाता.... 🤣🤣

🤣🤣

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

मेरे लफ्ज़ शायद नाराज़गी न ब्यां कर पाएं....

पर काश फिर भी कोई समझ पाता....... 😐😐😐

😐😐😐

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

Admist of the light and the luxuries......
I feel so dull...encircled by the darkness...
As light becomes more brighter........
It started piercing me...deep , very deep
As the sound louds up.....hoooo heeee
I become silent....and louder my thoughts
Yaa...ur so called status and ur attitude...
Vanishes for the rich my all gratitude....
Ya i tried to be....I tried to face the light...
I tried to maintain ur so called status ...But
Wht if i can't??? 
I may not be right ..bt not wrong too..
This light irritates me and the sound..haunts me...
Yaa...this is wht is.... the light...

the light...

edc427875b4dd72b67612618244cb7ce

Alive heart

इक अधूरा सा सफ़र है मेरा...अधूरा सा..
और इन राहों पर बेबाक सी मैं...अकेले...
न ही करार है और न ही इज़हार शायद..
वो ख्वाहिशे अलविदा कर, जाने कब से है गायब....

दिल -ए-उम्मीद जिंदा है अभी भी जाने क्यों..
लाख कोशिश कर भी ये आज दिल न माने क्यों...
आज फिर से ये स्याही लिख रही कहानी है...
मेरी नहीं...पर जाने किसकी जु़बानी है.....

आ श़रीक हो जा तू भी मदहोश सी इन राहों में...
जी भर के जीले जिंदगी भर ख्वाव अपनी बाहों में... सफर....

सफर....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile