Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best करुँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best करुँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 20 Followers
  • 78 Stories

Ankitmotivation06

एक दिन हम एक-दुसरे
 को यह सोच कर 
खो देगे, 
कि वो याद नही
 करता तो मै 
क्यो करू
 -- 
Ankitmotivation06 ✍️✍️✍️#Nojoto #Shayari #Vow#darddedil #CTK #Love #Trending #Shayri #Quotes #Poem #शायरी #कविता #दिलकीबात  #दिलकेसाथ #अल्फाज #प्यार #मोहब्बत #इश्क़ #विचार #एक #दिन #हम #एक#दुसरे #को #यह #सोच#कर #खो #देगे#कि #वो #याद #नही #करता #तो #मै #क्यो#करुँ  Satyaprem Upadhyay Internet Jockey aman6.1 Shivani Sahu Pratibha Tiwari(smile)🙂

मै शयर बदनाम

read more
तेरा इंतज़ार क्यु करुँ तेरा इन्तिजार बस अब रहने दो
झुठा था तेरा प्यार बस अब रहने दो
जो देखे थे ख्वाब हम दोनो ने मिलकर
क्यु  हो उसपे तकरार बस अब रहने दो
मतलब की वफ़ा थी मतलब से तुम बोली
ये झुठा सा इज़्हार बस अब रहने दो
क्यु करुँ तेरा इन्तिजार... 
बस अब.....रहने....दो

The TAS Show

मैं, मैं हूँ

read more
मैं,मैं हूँ , 
चाहे जैसा भी हूँ.. 
खुद से ही खुश हूँ ,
चाहे कैसा भी हूँ..
न मैं अति सुन्दर न छरहरी,
ना ही नायिकाओ सी काया है मेरी..
पर खुद पे ही है नाज़,  
आत्मविश्वास और संबल ही 
 छाया है मेरी.. 
क्या करुँ क्या नहीं,  
अब नही करनी किसी की परवाह.. 
अब तो लगता है वही करुँ,
जो दिल मे दबा के रखी थी चाह..
बच्चे उड़ चुके या उड़ने वाले हैं, 
घोसलों से नई दिशाओं में..
हम भी चुनेगें अब अपने पसंद की जमीं, 
और आसमां नई आशाओं में..
अब अपने घोंसले को ही नही, 
खुद को भी सजाना है..
बहुत मनाया सबको,
अब खुद को भी मनाना है.. 
सूख चुकी उम्मीदों को, 
फिर से सींचना है..
रुठी हुई ख्वाहिशों को ,
गले लगा के भींचना है..
जीऊँगा जिंदगी को फिर से, 
अब नए उमंग मे.. 
लिए अपनी तमन्नाओं को , 
अपने संग में..
थाम हाथ में जुगनुओं को ,
फिर से खिलखिलाऊँगा.
 नए सफर को नई उम्मीदों की, 
रौशनी से जगमगाऊँगा 
फिर से बचपने के करीब हूँ, 
लिखूँगा फिर से अपनी ज़िन्दगी.. 
मैं अब खुद ही, अपना नसीब हूँ !!
मैं मैं हूँ .....हाँ....मैं बस मैं. हूँ.. मैं, मैं हूँ

shahzeb khan

#Love

read more
की इश्क भी अब मैखाना सा लगता है |
में करुँ या ना करुँ  बेगाना सा लगता है|||
वफाई की बात तु मुझसे ना कर|
 वफाई की बात तु मुझसे ना कर||
अब ता उमर सबकी इश्क मुझे बेवफाई सा लगता है |||
shahzeb ali khan #love

आयुष पंचोली

4 वेद, 4 उपवेद, 6 शास्त्र, 18 पुराण, 108 उपनिषद, 2 महाकाव्य, और 1 भगवद् वाणी का संकलन श्रीमद भगवद् गीता..!!!

read more
सनातन धर्म की देन "ग्रंथ"
जिनमे छुपा हैं, ब्रह्मांड का हर राज। 4 वेद,
4 उपवेद,
6 शास्त्र,
18 पुराण,
108 उपनिषद,
2 महाकाव्य,
और
1 भगवद् वाणी का संकलन श्रीमद भगवद् गीता..!!!

#Fan_Kv. Neeraj

तमन्ना है मेरी कि मै तेरा सिंगार करुँ..! तू दूर हो या पास मैं बस तम्हें प्यार करुँ..!! ना यकीन हो अब मुझे किसी और पर अभी, मैं बस तेरा ही बस तेरा एतबार करुँ..!! #Fan_Kv. Neeraj Namita Writer Daljeet Singh Kalavati Kumari Subita Maity Indu

read more
 तमन्ना है मेरी कि मै तेरा सिंगार करुँ..!
तू दूर हो या पास मैं बस तम्हें प्यार करुँ..!!
ना यकीन हो अब मुझे किसी और पर अभी,
मैं बस तेरा ही बस तेरा एतबार करुँ..!!
#Fan_Kv. Neeraj
 Namita Writer Daljeet Singh Kalavati Kumari Subita Maity Indu

drmanish kumar

#नाम 👩🏻‍⚕️❤

read more
👨🏻‍⚕️❤👩🏻‍⚕️

शायरी लिखूँ भी तो तेरे नाम से शुरुवात करुँ, 
जब भी लिखूँ बस तुझे ही याद करुँ, 
चाहे फिर गीत लिखूँ या गज़ल लिखूँ, 
उसका भी शृंगार बस मैं तुझी से करुँ, 
मेरे शब्दो को चाहे भूल भी जाये फिर ये लोग,
पर फिर जिस गली से भी निकलूं तेरा ही नाम आबाद करुँ..!!!!
©drmanishkumar #नाम 👩🏻‍⚕️❤

Gk Jasnathi

कहा से लिखना शुरु करुँ
वे अजीब से पल जिन्हें मैं याद‍ करुँ ।
अनोखा सा रिश्ता था वह
अजिब सा प्यार था वह।
साथ रहे अहसास नहीं
दुर गये तो भुले नहीं ।
चेहरा हमेंशा वह याद आता है
कमबख्त बहुत रुलाता है ।
खून का रिश्ता नहीं था
न दोस्ती का नाता था ।
बहुत प्यार किया था तुमसे
कभी कह पाये ना तुमसे ।
आज तुम मेरे साथ नहीं
मैं तुम्हारे पास नहीं ।
फिर भी प्यार है कि कम होता नहीं
क्या दोष दे इस कमबख्त दुनिया को
दरिंदों कि कमी नहीं औलाद बङे बाप कि ।
हिम्मत तुम हार गयी
अपने ही हाथों अपने को मार गयी ।
एक बार भी न सोचा तुने
क्या गुज़रेगी मेरे दिल पर ।
मर मर के जी रहा हु
बिन तेरे इस दुनिया मे ।
यमराज से छुट्टी मिले एक दफा लोट आना तुम
अपना प्यारा सा मुखङा दिखाना तुम ।
ईश्वर से एक मुराद बाकि है गोविंद
देख पाउ तुझे यह चाह बाकि है। #miss #love #Awesome #mypoet #Hello #

नेत्र आनन्द भोई

read more
ग़र नहीं है किसी को मुझसे मोहब्बत,
मैं सनम की तलाश क्या करुँ?

लोग मिल ही जाते हैं रुलाने के लिए,
मैं ग़म की तलाश क्या करुँ?

Manubhai Harijan

काव्य

read more
#DearZindagi वो एक अज़नबी है मगर 
रुहं-समान लगता है
मेरी तरह मुझे वो भी उदास 
लगता है करूँ तलाश तो
 शक हो वजुद पर उसके जो 
आँखे बंद करुँ तो आस-पास 
लगता है जो करुँ सवाल 
कभी उसे । कही से मेरा दिल बोलता है काव्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile