Find the Best mypoet Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthaese myp 5 pdf, myp, muzdalfa ahmed myp wikipedia, myp visual arts, oet exam centre in mumbai,
Aditya Rao
ज़िंदगी तर बदर रही है गुज़र लोग बैठे है सांचे की होड़ में मुकम्मल जहाँ में हो शुक्र करो मत गुज़ारो यूँ ताउम्र अपनी किसी को निचा दिखाने की दौड़ में - आदित्य राव #solitary #mypoet #mythought #mydairy #writer #instapoetry #adityaraonuniwal
sksaxena2325
zeher #mypoetry #us #mypoetry #mirakee #motivated #success #desire #mypoet #love
Devil Maike
ना मिलना था उससे, ना कोई मजबूरी थी, अल्फ़ाज़ तो बहुत थे, पर जज़्बातो से अधुरी थी । #mypoet
Gk Jasnathi
कहा से लिखना शुरु करुँ वे अजीब से पल जिन्हें मैं याद करुँ । अनोखा सा रिश्ता था वह अजिब सा प्यार था वह। साथ रहे अहसास नहीं दुर गये तो भुले नहीं । चेहरा हमेंशा वह याद आता है कमबख्त बहुत रुलाता है । खून का रिश्ता नहीं था न दोस्ती का नाता था । बहुत प्यार किया था तुमसे कभी कह पाये ना तुमसे । आज तुम मेरे साथ नहीं मैं तुम्हारे पास नहीं । फिर भी प्यार है कि कम होता नहीं क्या दोष दे इस कमबख्त दुनिया को दरिंदों कि कमी नहीं औलाद बङे बाप कि । हिम्मत तुम हार गयी अपने ही हाथों अपने को मार गयी । एक बार भी न सोचा तुने क्या गुज़रेगी मेरे दिल पर । मर मर के जी रहा हु बिन तेरे इस दुनिया मे । यमराज से छुट्टी मिले एक दफा लोट आना तुम अपना प्यारा सा मुखङा दिखाना तुम । ईश्वर से एक मुराद बाकि है गोविंद देख पाउ तुझे यह चाह बाकि है। #miss #love #Awesome #mypoet #Hello #