Find the Best Illution Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari in hindi for girlfriend who is ill, naa peru surya naa illu india beautiful love, dealing with a mentally ill spouse, dealing with mentally ill sibling, write a letter to your friend who is ill,
Poet Maddy
सिलसिला मोहब्बत का हमारी, मेरी जान इसी तरह चलता रहेगा......... तुम आओगे लौटकर ये वहम, हमेशा हमारे दिल में पलता रहेगा........ अपने महबूब को खुश रखने में, तुम बेशक मसरूफ़ रहो मेरी जान....... हम बताएंगे नहीं तुमको कभी, मगर हमको ये हमेशा खलता रहेगा...... ©Poet Maddy सिलसिला मोहब्बत का हमारी, मेरी जान इसी तरह चलता रहेगा......... #Series#Love#Life#Continue#Illution#Lover#Happy#Busy#Tell#Hurt............
Gautam
Sindoori (Part-3) इक दरिया से पाला पड़ा कहीं मैं बहा मगर कुछ कहा नहीं भंवर में अटका सोच रहा था खोजी होकर खोज रहा था दख्खन में मुड़कर देखा तो सूरज की कंचन किरणें उसको पिला रही थी कस्तूरी फिर दरिया दिल बौराया मेरा और पलकों से छान रहा था सिंदूरी इस माया को मैं समझ ना पाया रे साकी तूने क्या है पिलाया मुझ में बेमानी फूट रही है क्या तू भी मुझसे छूट रही है मेरी नासा से शोणित बूंदें तेरे माथे पर टूट रहीं हैं ये प्याला तेरे हाथों वाला क्युं बना रहा मुझसे दूरी आज तो तेरी मदिरा में भी घुली हुई है सिंदूरी ......................गौतम ©Gautam Sindoori (Part-3) #Sindoori #Gautam #Nojoto #Poetry #Trending #Sad #illution
Gautam
Sindoori (Part-2) यूं तो पर्वत-पर्वत भटका किसी शिलाखंड से जा अटका क्या दर्पण है मुझ में तेरा जो ताक रहा लेकर दूरी अब कहूं तो कैसे कहूं उसे वो मूकबधिर पाषाण रहा मैं ढूंढ रहा था सिंदूरी बेजान हुआ मरु मिट्टी सा रुखा सूखा संसार लगे जो चलूं तो पल-पल आग लगे रुकूं तो गहरी प्यास लगे कच्ची डोर पकड़ के झूला झूल रही थी मजबूरी कोई हवा से मद्धम-मद्धम मानो लूट रहा था सिंदूरी ©Gautam Sindoori (Part-2) #Sindoori #Gautam #Nojoto #Trending #poetry #sad #illution
Pooja Udeshi
illusion ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ जो दिखता हैं वो वैसा होता नहीं हैं जो वो कहता हैं वो वैसा करता नहीं हैं तो क्यो आस मे रहते हो किसी की कि वो तुम्हे प्यार करे, attention दे हैं!!!! तुम अकेले आए हो औऱ अकेले जाओगे यही सत्य हैं, अकेले जीना सीखो अकेले ही मरना हैं तो क्यो साथ चाहते हो यार देखो जिंदगी ख़ुशी से जीओ कोई नहीं तो गम ना करो, कमाओ खाओ औऱ ज्यादा हो तो ओरो को भी खिलाओ मदद करो बहुत अच्छा लगेगा औऱ शांति का एहसास होगा, दो पल की हैं जिंदगी फिर अंधेरी रात, किस का ढूढ़ते हो साथ, सब को जाना एक बार ईश्वर के पास अपने कर्मो की गठरी लेकर फिर मिलेगा अगले जन्म मे साथ कि क्या बनोगे 😄ना पिछले जन्म का पता ना अगले, इस जनम ढंग से जी ले यार क्यो कि जो दिखता हैं वो वैसा होता नहीं हैं जो वो कहता हैं वो वैसा करता नहीं हैं ©POOJA UDESHI #Illution #POOJAUDESHI #dilemma
#Illution #POOJAUDESHI #dilemma
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited