Find the Best Sindoori Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsindoori chembur, sindoori, hairstyle with sindoor, watch sin city a dame to kill for online, is masturbation a sin in hinduism,
Gautam
Sindoori (Part-3) इक दरिया से पाला पड़ा कहीं मैं बहा मगर कुछ कहा नहीं भंवर में अटका सोच रहा था खोजी होकर खोज रहा था दख्खन में मुड़कर देखा तो सूरज की कंचन किरणें उसको पिला रही थी कस्तूरी फिर दरिया दिल बौराया मेरा और पलकों से छान रहा था सिंदूरी इस माया को मैं समझ ना पाया रे साकी तूने क्या है पिलाया मुझ में बेमानी फूट रही है क्या तू भी मुझसे छूट रही है मेरी नासा से शोणित बूंदें तेरे माथे पर टूट रहीं हैं ये प्याला तेरे हाथों वाला क्युं बना रहा मुझसे दूरी आज तो तेरी मदिरा में भी घुली हुई है सिंदूरी ......................गौतम ©Gautam Sindoori (Part-3) #Sindoori #Gautam #Nojoto #Poetry #Trending #Sad #illution
Gautam
Sindoori (Part-2) यूं तो पर्वत-पर्वत भटका किसी शिलाखंड से जा अटका क्या दर्पण है मुझ में तेरा जो ताक रहा लेकर दूरी अब कहूं तो कैसे कहूं उसे वो मूकबधिर पाषाण रहा मैं ढूंढ रहा था सिंदूरी बेजान हुआ मरु मिट्टी सा रुखा सूखा संसार लगे जो चलूं तो पल-पल आग लगे रुकूं तो गहरी प्यास लगे कच्ची डोर पकड़ के झूला झूल रही थी मजबूरी कोई हवा से मद्धम-मद्धम मानो लूट रहा था सिंदूरी ©Gautam Sindoori (Part-2) #Sindoori #Gautam #Nojoto #Trending #poetry #sad #illution
Gautam
Sindoori (Part-1) ये काव्य कथा कंचन सिंदूरी मेरे मन की बात अधूरी व्योम-व्योम फिरता बेचारा कभी समंदर में गोतातुर कभी धरा पर मारा मारा मिलता था पत्तों से जाकर पर्ण कुटीर में मौका पाकर तुम हरे नहीं सिंदूरी हो फिर हंसता था धोखा खाकर कहीं मिलते थे बेबाक परिंदे गगनचुंब के रखवाले गुटूर-गुटूर करते हमदर्दी खंडहर में मकड़ी के जाले मृगतृष्णा उस मृगनयनी की वो धुरा नयन से जा न सकी रे साकी मदिरा और पिला वो मधुरा पान खिला न सकी मैला मैं, मैली काया मन मैला खाक मिला उस बिन इक अरसा तब से बीत गया इक प्याला और पिला मुझको अब मुझसे सिंदूरी रीत गया ©Gautam Sindoori (Part-1) #Sindoori #Gautam #poetry #Talk #Nojoto #Trending #sad #Hindi #Illusion
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited