illusion ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ जो दिखता हैं वो वैसा होता नहीं हैं जो वो कहता हैं वो वैसा करता नहीं हैं तो क्यो आस मे रहते हो किसी की कि वो तुम्हे प्यार करे, attention दे हैं!!!! तुम अकेले आए हो औऱ अकेले जाओगे यही सत्य हैं, अकेले जीना सीखो अकेले ही मरना हैं तो क्यो साथ चाहते हो यार देखो जिंदगी ख़ुशी से जीओ कोई नहीं तो गम ना करो, कमाओ खाओ औऱ ज्यादा हो तो ओरो को भी खिलाओ मदद करो बहुत अच्छा लगेगा औऱ शांति का एहसास होगा, दो पल की हैं जिंदगी फिर अंधेरी रात, किस का ढूढ़ते हो साथ, सब को जाना एक बार ईश्वर के पास अपने कर्मो की गठरी लेकर फिर मिलेगा अगले जन्म मे साथ कि क्या बनोगे 😄ना पिछले जन्म का पता ना अगले, इस जनम ढंग से जी ले यार क्यो कि जो दिखता हैं वो वैसा होता नहीं हैं जो वो कहता हैं वो वैसा करता नहीं हैं ©POOJA UDESHI #Illution #POOJAUDESHI #dilemma