Find the Best खिली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखिली का अर्थ,
Khushbu Rawal Khushi
देखो मुझे सिर्फ एक दिन की ज़िन्दगी मिली फिर भी रहती हूं सदा खिली खिली देखो मुझे,हर कोई आके तोड़ जाए कहकर प्यारी कली फिर भी मेहका कर औरों की ज़िन्दगी,खुद महकना ना भुली
ashish shukla
बदल रहा है तेरा तसर्रुफ़ , दिलों का आलम बदल गया हैं । बदल रही हैं हवाएं दिल की , दिलों का मौसम बदल रहा है । बदल रही है फिज़ा चमन की , खिजा के रंग भी अब धुल रहे हैं । रंगो की बारिश पड़ी जेहन में , ख़ामोश लव भी अब खुल रहे हैं । दिलों की धड़कन भी बढ़ गई है , तुम्हारा चेहरा भी खिल रहा है । खिली खिली है कली चमन की, गुलाब बन के दिल खिल गया है । गुलाब की उन खुशबुओं में , हमारा दिल भी बहक रहा है । बदल रहा है तेरा तसर्रुफ़ , दिलों का आलम बदल गया है । ✍️ आशीष शुक्ला love
love
read moreSahil khan
रिश्तों में दरार आयीं बेटे न रहे बेटे,भाई न रहे भाई रिश्तों में दरार आयीं परखा है लहू अपना,भरता है जमाने को तुफान में कोई भी आया न बचाने को साहिल पे नज़र आए,कितने ही तमाशाई। रिश्तों में दरार आयीं!! ढूँढे से नहीं मिलता,राहत का जहां कोई टूटे हुए खवाबों को,ले जाए कहाँ कोई रिश्तों में दरार आयीं!! जख़्मो से खिली कलियाँ,अश्को से खिली शबनम पतझड़ के दरीचे से,आया है नया मौसम रातो की स्याही से,ली सुबहो ने अंगङाई रिश्तों में दरार आयीं!! टूटे अगर शीशा आवाज़ तो आएगी अपना मुकद्दर है,ये दर्द ये तन्हाई रिश्तों में दरार आयीं!!! #rishte
Pradeep Kalra
“सख़्त ज़रूरत है” क्यों आसमां में तैर रहा, बस धुआँ ही धुआँ है, नीले गहरे अम्बर की, अब सख्त ज़रूरत है, क्यों तड़क रही धरती, सूखे सूखे से कुँए है, भीगी भीगी बारिश की, अब सख्त ज़रूरत है [5] क्यों वक़्त नहीं खाने का, दौलत की भूख है,
read moreEron (Neha Sharma)
बरसो बाद आज धूप खिली है। कोहरा छटा है, सुकून की नींद मिली है। सोए थे जो वो जाग गए हैं। कुछ ऐसी उम्मीद दिल में जगी है। बड़े बरसों बाद आज धूप खिली है। - नेहा शर्मा धूप
धूप
read morePrakash Ranjan Shail
#OpenPoetry जीवन की मुस्कान बनेगी मां का यह अभिमान बनेगी कली खिली है इक प्यारी सी बढ बगिया की शान बनेगी। नन्ही सी महमान अभी है घर-भर की यह जान अभी है खूब पढेगी खूब बढेगी पापा की पहचान बनेगी कदमों मे हो दुनिया इक दिन बढ बगिया की शान बनेगी। कोयल सी आवाज निराली दिखती कितनी भोली-भाली आंखें इसकी इतनी सुन्दर सपनों की उड़ान बनेगी परी हमारी पंख सजा कर बढ बगिया की शान बनेगी। कोमलता से फूल लजाए हंसे अगर तो गुल खिल जाए घर की देहरी छोड़े जिस दिन दुनिया की मुस्कान बनेगी कली खिली है इक प्यारी सी बढ बगिया की शान बनेगी। #OpenPoetry #बिटिया
Netra Jha
🙏☺🌹 मित्रता दिवस की आपसभी नजोटो के लेखकों को हार्दिक शुभ कामनाएं 🌹☺🙏 🌹🎂🎁🍰💐🍟🍫🍬🍭🌹 **ऐ दोस्तों तुम सब के होने से मेरे दर्द में अब बहुत कमी सी है तूमसब मलहम हो मेरे दिल के अब न रहती आँखों में नमी सी है तुमसबने जबसे मुझको अपना माना है मेरे पास न किसी चीज़ की अब कमी सी है दिल दोस्ती की दौलत से भरा रहता है लबालब हर पल लगती दिल की बगिया खिली खिली सी है दुआ है 🙏नाज की हर पल👉 तुमसब के लिये तुम्हारी जिंदगी में कभी ग़मों का साया न हो तुम सब के लिये हर सुबह खुशी का उजाला🌝 लाए हर रात तुमसब के लिये नई सौगात🎁 सी हो ए खुदा! इस नाज की दुआ कुबुल करना इस दोस्ती की नींव सुदामा और कर्ण सी हो**..!!NAJ📝 #NAJ #happyfriendshipday
Mohini Mishra
किसी के हाथ में दुनिया की हर खुशी आई हमारे हाथ गमों की ही पोटली आई गुलाब हाथ लिए वो खिली- खिली आई, हसीन ख़्वाब लिए मेरे घर खुशी आई। कली खिली भी नही और वो गई मुरझा भरी बहार में कैसे खिज़ा चली आई नसीब में ही नहैं था जो राजसी जीवन तभी न हिस्से में दौलत की रौंशनी आई जलाए दिल मे उम्मीदों के सौ दीये हमने इधर न रौंशनी भूले से भी कभी आई बिखर के फूल की खुशबू इधर उधर फैली पयाम यार का लेकर हवा नही आई हजार ख़्वाब सजाने लगी हूँ आंखों में, सदी के बाद मेरे घर मे रौंशनी आई किसे रक़ीब कहें दोस्त मान लें किसको, के दोस्ती में वफाओं की कुछ कमी आई खुशी मिली भी तो चार पल रही संग में गमों को रास बहुत मेरी जिंदगी आई ग़ज़ल है नाम बहर में हसीन लगती है, रदीफ़ क़ाफ़िए से खूबसूरती आई #my shayri #nojoto hindi
#my shayri nojoto hindi
read more