Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मामूली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मामूली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमामूली meaning in hindi, मामूली का विलोम शब्द, मामूली चीजों का देवता, मामूली का पर्यायवाची, मामूली meaning in english,

  • 22 Followers
  • 55 Stories

तुषार"आदित्य"

मामूली से थे आलीशान हो गए एक घर टूटा दो मकान हो गए #मामूली #घर #मकान #आलीशान #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqbhaijan

read more
मामूली से थे आलीशान हो गए
एक घर टूटा दो मकान हो गए मामूली से थे आलीशान हो गए
एक घर टूटा दो मकान हो गए
#मामूली #घर #मकान #आलीशान 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqbhaijan

Gumnam Shayar Mahboob

मुझको मामूली पत्थर समझ छोड़ कर जाने वाले
वक़्त बदलेगा और हम भी संगमरमर हो जायेंगे मेरा भी वक़्त बदलेगा यार
#गुमनाम_शायर_महबूब
#gumnam_shayar_mahboob
#मामूली #पत्थर #वक्त #संगमरमर 
#ज़िन्दगी

....

लव भरोसा प्यार याद तन्हा सपने merimaa

read more
अकसर हमारी जिन्दगी में ऐसा होता है, कि
"सच" हमारे सामने होते हुए भी,
हम उसे देख नहीं पाते ,पर सच तो ये है कि 
हम उस "सच" को देखना ही नहीं चाहते है, 
क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि....
वह "सच" हमें इतना "hurt" करेगा कि शायद हम दोबारा उठ कर खड़े भी न हो पाए।

©.... #लव #भरोसा #प्यार #याद #तन्हा #सपने 

#merimaa

Namita Chauhan

read more
मै प्रेम में पड़ी एक #मामूली सी
पागल लड़की हूं।
मुझे नहीं चाहिए चांद की #उपमा...
ये सितारों से सजी आसमां भर की 
#ओढ़नी 
मुझे बस चाहिए, 
तो आपके हृदय पर #अधिकार
आपके आंगन का छोटा सा #गरोंदा....
आपके बटुए में आपकी #मां की तस्वीर...
के नीचे छुपाई गई मेरी भी एक #तस्वीर...❤️🙈
और बस कभी ईश्वर से कुछ मांगू तो ये कि 
आप मेरी वो एक छोटी सी
#ख्वाइश पूरी कर दो...
अगर ना भी पूरी हुई फिर भी..
मैं #बांधूंगी आपके खुशीयों के लिए 
#मन्नत के धागे हर बार...

#जान❤️

©Namita Chauhan

socho81

तुम्हारा दर्द लिख दु वो शायर तो नही हु
तुम्हरी किस्मत मैं खुशिया भर दु वो एक मामूली आदमी हु
तुम्हरी कहानी छाप दु अखबार में कोई पत्रकार नही
तुम्हरी जिंदगी में अंगिनत कहानी भर दु वो एक मामूली आदमी हु
हर बात तुमहारी आंखों से बहते आशु को पढ़ शकु कोई आशिक नही हु
लेकिन
 तुम्हरी आँखों की हर आशु को मोती की तरह सझा दु वो एक मामूली आदमी हु
इस रंग भरी दुनिया मे जो लोग सफेद(स्किन) रंग खरीदना पसन्द करते हैं 
में वो खरीदार तो नही लेकिन काला (स्किन) रंग के दुनिया मे उजाला ला दु वो एक मामूली आदमी हु।
#मामूली आदमी #

©Pankaj yadav #Simpalman
#zindagikerang

राहुल ज्योति'ष'

read more
मूव ऑन कर चुका था वो। 
रोता नही था उसे याद कर के, पहले की तरह। 
ना नाराज़गी, ना याद, ना प्यार, ना तकलीफ, 
कुछ महसूस नही होता था आजकल।

पर किसी मामूली से फ़िल्म के 
एक मामूली से प्रेम प्रसंग पे उसे उसका ख्याल आ गया। 
वो ही ख्याल, जो आजकल आता नही था। वो ही याद, 
आ गयी फिर से। 

पहली उँगली से आँखों के कोने को टटोला था उसने। 
वो एक बूँद बन कर लौट आयी थी फिर से। 

मूव ऑन कर चुका था वो।
 नमी का क्या है, सूख जाएगी।

Mohit Kothari

read more
तेरी मामूली सी बातों में,
न-मामूली सा प्यार छुपा है |
खामोश गहरी आँखों में,
मीठा सा इकरार छुपा है |

न तुमने कोई कसमें दी,
न मैंने कोई अहद किया |
मगर दोनों के दरमियाँ,
अनकहा सा ऐतबार छुपा है |
तेरी मामूली सी बातों में,
न-मामूली सा प्यार छुपा है…

दो जिंदिगियाँ वैसे तो,
हर लम्हा मुसलसल हैं |
दो दिलों में लेकिन,
जिंदिगी सा इंतज़ार छुपा है |
तेरी मामूली सी बातों में,
न-मामूली सा प्यार छुपा है…

Moid Sheikh

read more
पर्दा

पर्दा करो क्योंकि तुम किसी बाप का गुरूर हो,
पर्दा करो क्योंकि तुम किसी भाई की गैरत हो,
पर्दा करो क्योंकि तुम किसी शौहर की इज़्ज़त हो,
पर्दा करो क्योंकि तुम किसी घर की ज़ीनत हो,
पर्दा करो क्योंकि पर्दा हया का ज़ेवर है,
पर्दा करो क्योंकि पर्दे में  औरत की शान है,
पर्दा करो क्योंकि तुम कोई मामूली लड़की नही इस्लाम की शहज़ादी हो,
कोई शहज़ादी इस तरह मामूली नही कि उस पर हर किसी की निगाह उठ जाये।।

Sourabh Patil_2210

#todaysword ...#अगर ✌✌✌✌

read more
#DearZindagi अगर देख कर तुम यू मुस्कराए ना होते ,
तो ये न चेहरा खिलता ।

सख्त था दिल हमारा भी 
वो तो मर मिटे हम तुम्हारी हर अदा पर
वो तो मर मिटे हम तुम्हारी हर अदा पर,
वरना ये दिल हर किस को नहीं मिलता ।


अगर मान लेते हम भी फूल तुम्हे मामूली इस बाग का 
अगर मान लेते हम भी फूल तुम्हे मामूली इस बाग का 
तो ये माली तुम्हे कभी ना मिलता। #todaysword ...#अगर ✌✌✌✌

Shēkhär rääz

alone feeling. #Love #lovequotes #sadquotes

read more
तुम्हें प्यार है अमीरों से 
पर अफसोस में किस्मत से फकीर हूं
चंद रुपयों के लिए तरसता हूं कभी कभी
हां! मैं एक मामूली सा गरीब हूं

पर जब से तुमको देखा है
कुछ अजीब सी हलचल होती है
मेरी सुबह उगते सूरज से नहीं
तुम्हारा चेहरा देखकर होती है

हां! पता है मुझे 
में नहीं तुम्हारा अज़ीज़ हूं
दोस्ती से आगे जो इश्क की बात है
वो तुमसे कह दूं 
में तुम्हारे इतना कहां करीब हूं

आप बड़े दिलवाली हो  मैमसाहेब
में तो बस मामूली गरीब हूं

मुझे लगता है
मुझे लगता है! सीरत अच्छी होगी मेरी 
पर चेहरा हसीन नहीं है
मैं मामूली सा *जोकर* हूं
ओर तुम्हारे लिए क्या लड़कों की कोई कमी है

मुझे पता है मैं गलत था 
पर अब तुम्हारे इश्क़ का मरीज हूं
दो दवा या देदो ज़हर 
मैं खुद का फूटा नसीब हूं 

आप अमीर हो मैमसाहेब
मैं तो बस मामूली गरीब हूं
कभी इश्क़ मैं बैरागी 
तो कभी फकीर हूं alone feeling.  #love #lovequotes #sadquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile