Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रोका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रोका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरोका की रस्म, अभी रोका, पानी रोका, रास्ता रोका, चुनौती रोका कथा,

  • 40 Followers
  • 179 Stories

शिवानन्द

साहब #मंजिलें बड़ी रखो, किसने किसको #रोका है
मगर ध्यान रहे
👇
अपनी मंजिलें पुरा करने के चक्कर में किसी का #दुख_दर्द ही न समझ पाओ👉ये सरासर #धोखा है
 #मंज़िल #दुखः #गरीबी 
🕊️🕊️ #नदान_परींदा 🕊️🕊️
#yqdidi #love

Ek villain

#रोका नहीं जा सकता श्रमिकों का पलायन #selflove

read more
पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चेन्नई ने चुनाव प्रचार के दौरान यूपी-बिहार दिल्ली के भाइयों वाला बयान देकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कायम करने के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से श्रमिकों के पंजाब महाराष्ट्र केरल आदि राज्यों में पलायन के विषय को सामने ला दिया चेन्नई के वक्तव्य का स्वयं पंजाब के लोगों ने विरोध किया क्योंकि पंजाब ही नहीं बिल्कुल संपूर्ण देश और यहां तक कि विश्व अर्थव्यवस्था के लिए श्रमिकों का पलायन बहुत आवश्यक है अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने बताया है कि कुशल और अकुशल दोनों ही श्रमिकों का पलायन लाभप्रद होता है कुशल क्षमता के श्रमिकों का लगभग सभी विकसित देश स्वागत करते हैं यदि नर्स डॉक्टर और कंप्यूटर प्रोग्राम इत्यादि क्षमता से आप में जवानी देश की व्यवस्था में योगदान कर सके तो अपनी आसानी से वीजा मिलता है अमेरिका में वीजा के लिए लगभग एक अनिवार्य जरूरत होती है m.if ने यह भी कहा है कि आप कुशल श्रमिकों का पंजीयन भी मेजबान देशों के लिए उतना ही लाभप्रद होता है अकुशल श्रमिक मेजबान देश पर देश के नागरिकों कुशल कार्य के लिए मुक्त कर देते हैं जैसे विचार बिहार के अकुशल श्रमिक पंजाब आते हैं तो वह धान की कटाई ऐसे कार्य करते हैं तब पंजाबी नागरिक के लिए कार्य करना जरूरी नहीं रह जाता और वह अन्य कुशल कार्य जैसे इंटरनेट पर मंडी में धान के दाम पता लगाने उत्तम गुणवत्ता के बीच का अन्वेषण करने सब्जियों का आने से मुक्त हो जाते हैं

©Ek villain #रोका नहीं जा सकता श्रमिकों का पलायन

#selflove

- Arun Aarya

#रोका नहीं हूँ #wetogether

read more
मुद्दतों गुज़र गए मैं तुमसे मिला नहीं हूँ ,

चिपके हुए आँशु गाल के पोछा नहीं हूँ !

तुम्हारे जाने पर मेरी खुशियाँ चली गई ,,

के ग़म को भी पास आने से रोका नहीं हूँ..!!

©Aarya bareth #रोका नहीं हूँ
#wetogether

Mewati Danis

I love you A

read more
तूजको इजहारें मोहब्बत से इन्कार हैं तो आपने होठों को तो मेरे होठों से रजन्ने से रोका होता मूजमे होशला नहीं है तूजसे जूदा होने का मूजे मोहब्बत करने से तो रोका होता I love you A

M.S.™ Writes

#kaarwaan....

read more
न जाने क्या सोच कर तूने,
जूनून ए काफ़िला रोका है,,,,
मै हैरत में हूँ तेरा जज्बा देख कर,
तूने दौर ए सिलसिला रोका है।
और पत्थर से ख़ाक हो गया है अब तू,
थोड़ा डर खुदा से,
तूने चरखा चलाने वालों का,
रास्ता ए मोहल्ला रोका है,
नदियों कि बात करता था कभी तू,
कहाँ से आया इतना हौसला,,
जो तूने समुंदर कि लहरों का कारवाँ रोका है। #kaarwaan....

Vinit Ranjan rkv

read more
Feelings never ends but,  चलता चल यूं अपनी राहों मे
जाने ए मजधार किसका है
हर वक्त बहा पसीना ,रोका कदमों को
तो बता इंतजार किसका है

मत सोच कि आने वाले तेरा साथ निभाऐंगे
वो तो बिन बादल बरस जाऐंगे
मंजिले राह मे लिबास क्यू दिखाता है
खोल दे पंख- 2 न सोच ऐ आकाश किसका है,
रोका तो बता इंतजार किसका है

आंधियो को कहो जरा संभल कर चले,
साहिले राह ए मंजिल गुप्तगु करे,
लाख तीर रख भले तरकश में
दिल में रखा जमीर किसका है,
रोका तो बता इंतजार किसका है

Akash

read more
#डर   अजीब सा अंधेरा है
दीये को ख़ंजर ने घेरा है
संभाल ले अपनी तकरीरें
अभी डर का बसेरा है
उन्हें फूल भी नसीब नहीं होंगें
जिन्होंने मेरे गुलशन को तोड़ा है
ये जो फिर रहे हैं ज्यादा दुआएं देते
इन्ही ने बहती धार को रोका है
वक़्त तो दोनों जहाँ को मुआफ़ नही करता
सोचता है ,इसने अज़ाब को रोका है
इंतजार के सिवा कोई कुछ नही बोलता
क़यामत सी खामोशी को किसने देखा है

Ankit Rathore

💞💞💞💞💞💞💞💞

read more
अहसास ही बनकर दिल में उतर जाओ किसने रोका है,
हमारे दिल को ही आशियाँ बना लो किसने रोका है..!
बन जाओ मेरे दिल_की_मलिका कुछ सुकूं तो हो,
मेरे दिल पर राज करो रानी की तरहकिसने रोका है..!! 💞💞💞💞💞💞💞💞

Shanu Tiwari

खामोश ही सही पर रहो आसपास बनकर...✍️

read more
खामोश ही सही, पर रहों आसपास बनकर।
 बिखर जाओ भले, पर रहो अहसास बनकर।

 दूर जाने से किसने रोका है, 
ठहर जाओ बस कुछ याद बनकर।

 रिश्तों की कुछ लकीर सी उलझी,
उभर परी है एक सवाल बनकर।

रोका हाथों से बहुत हमने,
 बह ही गये वो जज्बात बनकर।

गुम से हो गये वो बोझिल नींदों में,
 बैठे हो क्यों है फिर ख्वाब बन कर ?
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ खामोश ही सही पर रहो आसपास बनकर...✍️

Manju (Queen)

***किसने रोका है तुम्हें *** क्यों हुआ है तू निराश क्यों छोड़ दी है तूने जीतने की आस इतना भी क्या कठिन है जीवन ? मन में तेरे भरी है ऊर्जा अनल

read more
***किसने रोका है तुम्हें ***

क्यों हुआ है तू निराश 
क्यों छोड़ दी है तूने जीतने की आस 

इतना भी क्या कठिन है जीवन ?
मन में तेरे भरी है ऊर्जा अनल 

आसमां है विस्तृत  विशाल 
जला मन में विश्वास की मशाल 

संघर्ष से न डर , साहस कर 
भय भी डरे ऐसा आत्मविश्वास मन में भर 

जहाँ थक कर बैठ गया था तू 
उठ वहीं  से फिर शुरुवात कर तू 

तू हारा नहीं है न हार सकता है 
मंजिल को पाये बिना कैसे तू चैन पा सकता है 

अपनी ताकत पहचान 
भर होंसलों की उडान 

किसने रोका है तुझे 
बन अपना भाग्यविधाता तू आप 
किसने रोका है तुझे ..........

Queen ***किसने रोका है तुम्हें ***

क्यों हुआ है तू निराश 
क्यों छोड़ दी है तूने जीतने की आस 

इतना भी क्या कठिन है जीवन ?
मन में तेरे भरी है ऊर्जा अनल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile