Find the Best मेज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेज़रमेंट इन हिंदी, मेज़बानी मतलब, मेज़रमेंट ऑफ़ बैडमिंटन कोर्ट, मेज़रमेंट ऑफ़ मास्स,
Shreeya Dhapola
हर रोज़ की तरह सुबह 5:00 बजे उठ कर कुर्सी लगाई और मेज़ पर लैपटॉप रखा,जैसे ही काम करना शुरू ही किया तो मेज़ हिलने लगा | उसका एक पांव संतुलित नहीं था| एकाएक मुझे एहसास हुआ ये एक पांव भी तो बिल्कुल मेरी ही तरह ज़िन्दगी की उधेड़बुन में अपना अस्तित्व संभाल रहा है |बाकी पांव जैसे ऑफिस ,घर और घरवालों के बीच तालमेल बैठाए रखने की कोशिश कर रहा है और ये तभी संभलेगा जब इस कोशिश में इसका अस्तित्व ज़िंदा रहेगा | अपने ख़यालो से निकलकर मैंने एक कागज का टुकड़ा उसपर लगाया और काम शुरू किया| A_tale_for_you #कोशिश #100wordsstory #nojotohindi
#कोशिश #100wordsstory #nojotohindi
read moreShweta Arora Singhal
एक किताब के मानिंद लगते हो तुम, बंद, एक मेज़ के कोने पर लापरवाही से रखी हुई| आते जाते कितने हाथों ने छुआ है जिसे, उठा कर, उलट- पलट कर देखा है और फिर रख दिया है उसी मेज़ के किसी और कोने पर| #RDV19
Rahul Gawali
अज़रा अब्बास मेज़ पर रखे हैं हाथ हाथों को मेज़ पर से उठाती हूँ फिर भी पड़े रहते हैं मेज़ पर और हँसते हैं मेज़ पर रखे अपने ही दो हाथों को हाथों से उठाना मुश्किल लगता है में हाथों को दाँतों से उठाती हूँ पर हाथ नहीं उठते मेज़ पर रह जाते हैं दाँतों के निशानों से भरे हुए साकित और घूरते हुए मैं भी हाथों को घूरती हूँ मेज़ का रंग आँखों में भर जाता है मैं आँखें बंद कर लेती हूँ सो जाती हूँ मेज़ पर रखे हुए हाथों पर सर रख कर
Insaf Ali
लेखक की मेज़ मेरे नए किराए के मकान में, एक पुरानी मेज़ रखी थी. धूल की मोटी चादर ओढ़े अरसे से सोयी हुई थी. चादर हटते ही नींद से जाग गयी. अलसाई हुई थी. उसपर जमें स्याही के दाग सहमे हुए थे. कुछ हुआ था शायद वहां पर. कुछ बुरा. मेज़ की बायीं तरफ एक छोटी दराज़ थी. अपने नाम सी ही बंद उसमें कई राज़ थे. खोलकर देखा तो उसमें कुछ शब्द मिले
मेरे नए किराए के मकान में, एक पुरानी मेज़ रखी थी. धूल की मोटी चादर ओढ़े अरसे से सोयी हुई थी. चादर हटते ही नींद से जाग गयी. अलसाई हुई थी. उसपर जमें स्याही के दाग सहमे हुए थे. कुछ हुआ था शायद वहां पर. कुछ बुरा. मेज़ की बायीं तरफ एक छोटी दराज़ थी. अपने नाम सी ही बंद उसमें कई राज़ थे. खोलकर देखा तो उसमें कुछ शब्द मिले
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited