Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेज़रमेंट इन हिंदी, मेज़बानी मतलब, मेज़रमेंट ऑफ़ बैडमिंटन कोर्ट, मेज़रमेंट ऑफ़ मास्स,

  • 6 Followers
  • 33 Stories

alka mishra

Shreeya Dhapola

हर रोज़ की तरह सुबह 5:00 बजे उठ कर कुर्सी लगाई और मेज़ पर लैपटॉप रखा,जैसे ही काम करना शुरू ही किया तो मेज़ हिलने लगा | उसका एक पांव संतुलित नहीं था| एकाएक मुझे एहसास हुआ ये एक पांव भी तो बिल्कुल मेरी ही तरह ज़िन्दगी की उधेड़बुन में अपना अस्तित्व संभाल रहा है |बाकी पांव जैसे ऑफिस ,घर और घरवालों के बीच तालमेल बैठाए रखने की कोशिश कर रहा है और ये तभी संभलेगा जब इस कोशिश में इसका अस्तित्व ज़िंदा रहेगा | अपने ख़यालो से निकलकर मैंने एक कागज का टुकड़ा उसपर लगाया और काम शुरू किया|

A_tale_for_you #कोशिश
#100wordsstory
#nojotohindi

Shweta Arora Singhal

#RDV19

read more
एक किताब के मानिंद लगते हो तुम,
बंद, एक मेज़ के कोने पर लापरवाही से रखी हुई|
आते जाते कितने हाथों ने छुआ है जिसे,
उठा कर, उलट- पलट कर देखा है
और फिर रख दिया है उसी मेज़ के किसी और कोने पर| #RDV19

Rahul Gawali

read more
अज़रा अब्बास

मेज़ पर रखे हैं हाथ 
हाथों को मेज़ पर से उठाती हूँ 
फिर भी पड़े रहते हैं 
मेज़ पर 
और हँसते हैं 

मेज़ पर रखे 
अपने ही दो हाथों को 
हाथों से उठाना मुश्किल लगता है 
में हाथों को दाँतों से 
उठाती हूँ 
पर हाथ नहीं उठते 
मेज़ पर रह जाते हैं 
दाँतों के निशानों से भरे हुए 
साकित और घूरते हुए 
मैं भी हाथों को घूरती हूँ 
मेज़ का रंग आँखों में 
भर जाता है 
मैं आँखें बंद कर लेती हूँ 
सो जाती हूँ 
मेज़ पर रखे हुए हाथों पर 
सर रख कर

Insaf Ali

मेरे नए किराए के मकान में, एक पुरानी मेज़ रखी थी. धूल की मोटी चादर ओढ़े अरसे से सोयी हुई थी. चादर हटते ही नींद से जाग गयी. अलसाई हुई थी. उसपर जमें स्याही के दाग सहमे हुए थे. कुछ हुआ था शायद वहां पर. कुछ बुरा. मेज़ की बायीं तरफ एक छोटी दराज़ थी. अपने नाम सी ही बंद उसमें कई राज़ थे. खोलकर देखा तो उसमें कुछ शब्द मिले

read more
लेखक की मेज़ मेरे नए किराए के मकान में, एक पुरानी मेज़ रखी थी.
धूल की मोटी चादर ओढ़े अरसे से सोयी हुई थी.
चादर हटते ही नींद से जाग गयी. अलसाई हुई थी.
उसपर जमें स्याही के दाग सहमे हुए थे.
कुछ हुआ था शायद वहां पर. कुछ बुरा.
मेज़ की बायीं तरफ एक छोटी दराज़ थी.
अपने नाम सी ही बंद उसमें कई राज़ थे.
खोलकर देखा तो उसमें कुछ शब्द मिले

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile