Find the Best बुलाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपास बुलाने की शायरी, बुलाने का अर्थ, बुलाने का भजन, वापस बुलाने का टोटका, देवता बुलाने का मंत्र,
Puja Lodhi
Wo jate hue Lamho ko बुलाने में रह गए ..... Or Hum bhi Unhe दफ़नाने में रह गए ..... 👣Lamhein #poetry #lovepoetry #book #Hindi #shayari #words #alfaaz #shabd #mohabbat #hate #love #story #trust #death #lines #about #life #thoughts #wittywords #writerlines #writergoal #writer #poetry #thinking #Mess #Wo #jate hue #Lamho ko #बुलाने में #रह गए ..... Or #Hum bhi #Unhe #दफ़नाने में रह #गए .....
👣Lamhein #Poetry #lovepoetry #Book #Hindi #Shayari #words #alfaaz #shabd #mohabbat #Hate #Love #story #Trust #Death #Lines #about #Life #Thoughts #wittywords #writerlines #writergoal #writer #Poetry #Thinking #mess #Wo #Jate hue #Lamho ko #बुलाने में #रह गए ..... Or #Hum bhi #Unhe #दफ़नाने में रह #गए .....
read moreabhimanyu
तुम्हारे जाने पर जो रुकी सी थी सांसे, अब फिर से तो वो चलने लगी ? ये तुम्हारी बेवफ़ाई सीने में आग का काम सा करने लगी, शायद इसके धुँए से ही मेरी वफा दम घुटने से मरने लगी। वादा तो साथ में मरने के हुआ था लेकिन ये जिंदगी अब तो फिर से बुलाने लगी, तुम्हे क्या लगता है ये मेरी शाजिश तुम्हे वापस बुलाने की, नही रे पागल, ये तो दिल की कोशिश सी लगती है, किसी और से दिल लगाने की। #बेवफ़ा #नई_जिंदगी #नया_प्यार
The Half Mask Writer
मैं भगवान के मंदिर में नमाज़ पढ़ आया और लोग मुझे पापी बुलाने लगे मैं अल्लाह की मस्जिद में शंख बजा आया और लोग मुझे काफ़िर बुलाने लगे मेरा तो मक़सद था उसकी इबादत करना कभी मंदिर पास था तो कभी मस्ज़िद मैं मार आया भीतर की सारी दरिंदगी और लोग मुझे क़ातिल बुलाने लगे #क़ातिल
Imran Edrishi
यह ही नही कि मेरे बुलाने से आ गयी, यह ही नही कि मेरे बुलाने से आ गयी, जब रह न सकी तो बहाने से आ गयी
KK Mishra
आज का ज्ञान कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई,यह किसी दिव्या शर्मा के नाम से थी, एक्सेप्ट करने से पहले सभी प्रोफाईल चेक की कहीं कुछ नहीं मिला,न मानते हुए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, सबसे पहले उसकी ओर से धन्यवाद आया फिर हर स्टेटस पर लाईक कामेन्ट मिलने शुरू हो गये, मैं अपने इस कद्रदान को पाकर बेहद खुश हुआ.. सिलसिला आगे बढ़ा रोमांटिक शायरी आने लगी, एक दिन मोहतरमा ने पूछा:-बीवी से प्यार करते हो, मैंने झट कहा_हां, वो चुप हो गई,अगले दिन उसने पूछा:क्या आपकी मैडम सुन्दर है?इस बार भी जबाव दिया: बहुत सुंदर है। अगले दिन:क्या आपकी बीवी अच्छा खाना बनाती है?झट कहा: बहुत ही स्वादिष्ट। कुछ दिन बाद अचानक मैसेज बॉक्स में लिखा"मैं आपके शहर में आईं हूं.. क्या आप मुझसे मिलना चाहोगे?? मैंने कहा: जरूर..तो ठीक है*सिने गार्डन में मिले और मू्वी भी देख लेंगे*! मैंने कहा:मैडम आप आ जाईये मेरे घर पर मेरे बीवी-बच्चो से मिल लेंगे बीवी के हाथ का खाना भी खा कर देखिए। बोली: नहीं मैं आपकी मैडम के सामने नहीं आएगी,आपको आना है तो आ जाओ। मैंने अपने यहां बुलाने की बहुत कोशिश की पर वो अपनी पसंद की जगह बुलाने पर अड़ी थी..झुझंला कर बोली: ठीक है मै वापिस जा रही हूं। तुम डरपोक अपने घर बैठे रहो।वो आफ लाईन हो गई।..शाम को घर पहुंचा, तो डायनिंग टेबल पर लजीज खाना सजा हुआ था मैंने पत्नी से पूछा कोई आ रहा है क्या खाने पर?? वो बोली.. हां*दिव्या शर्मा*आ रही है। मैंने कहा:क्या ?? वो तुम्हें कहां मिली, तुम उसे कैसे जानती हो?? तसल्ली रखिए साहब वो*में*ही थी..आप मेरी जासूसी मिशन के दौरान पास हुए...आओ मेरे सच्चे हमसफर खाना खाओ.. टाईम रहते मैंने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक नहीं किया होता...तोआज मैं यह पोस्ट करने लायक ना होता...!!
Anuj Tiwari
अगले माह से आना और बुलाने मुझे नादिया मत लाना भुलाने मुझे एक बात सुन लो सजना कंचन कम है लोगों अपना बनवा तुम लेना बड़े ध्यान से अच्छा वाहन लाना अच्छा बनाना बुलाने मुझे पर नादिया मत लाना बुला ले मुझे मारे सब सखियां ताना अच्छी नहीं लगती है सजना तुम्हारी सवारी बूढ़े बैल की भुला दिया भुला दिया मत लाना बुला ले मुझे anuj
anuj
read moreh
क्या तुम्हें मालूम है, जब तुम उदास होती हो तो ऐसा लगता है जैसे एक उदासी ने मुझे भी घेरा है| ना बारिशें अच्छी लगती है ना सुनहरे बादलों की छाँव, बस वजह तलाशता हूँ तुम्हारे होठों पर हँसी बुलाने की चुभने लगता है वो वक़्त जिस पल मैं तुम्हें उदास देखता कोशिशें करता हूँ उस पल की सारी जंजीरे तोड़ तुम्हे हँसाने की,तुम्हारी हँसी को पास बुलाने की1😊 माँ
माँ
read moreSatyam Bhushan
मेरे महबूब के हाथों की मेंहदी की रंग भी अब जाने लगी है । मेरे गाँव की मिट्टी की खूशबू अब मुझे बुलाने लगी है ।। मेरे माँ के हाथों की खाना अब मुझे याद आने लगी है। मेरे गाँव की मिट्टी की खुशबू मुझे बुलाने लगी है ।। गाँव की यादें.... #nojoto #nojotohindi #nojotolove #nojotoshayri #2liners #village #poetry #lovepoetry #hindipoetry #story #kalakash #mylove #satyamkalfaj Satyaprem Brijesh Maurya Mahi ias aspirant Rahisha Khan AFROZ 🌹 Astha Singh
गाँव की यादें.... #Nojoto #nojotohindi #nojotoLove #nojotoshayri #2liners #village #Poetry #lovepoetry #hindipoetry #story #kalakash #mylove #satyamkalfaj Satyaprem Brijesh Maurya Mahi ias aspirant Rahisha Khan AFROZ 🌹 Astha Singh
read morePrakashvaani پرکاشوانی
इस बस्ती में कुछ घर नये बसाने होंगे, झुग्गियां सहमी है शहर की, उन्हें बुलाने होंगे भगवा धूप में खिलती इस्लामिक हरियाली सफ़ेदपोशों से लड़कर लगाने होंगे... जो लोग कह रहे यहाँ कुछ ठीक नहीं है... उन्हें सुन खामियों को जड़ से मिटाने होंगे जो लोग देशप्रेम की शमशीर लिए हैं उन्हें सरजमीं के मतलब समझाने होंगे... लड़ाई मजहबी नहीं, यहाँ सियासी दांव है सियासी लोभ के किस्से उन्हें पढ़ाने होंगे... जुर्म और जख्म दोनों माथे पर आ लगें है जरूरत है कि खून के धब्बें मिटाने होंगे... नफरतों के इस दौड़ में कई बंदिशों के बीच अबकी सेवईयां होली में बंटवाने होंगे... इस बस्ती में कुछ घर नये बसाने होंगे झुग्गियां सहमी है शहर की, उन्हें बुलाने होंगे.... #NojotoQuote #Astitva
sumit Chaudhary
आज तुम इतरा रही हो क्यू हमको इतना सता रही हो लगता है तुमने नया शिकार किया है ये बात सुमित को क्यू नही तुम अपने जुबान से बता रही हो मेरे बुलाने पर तुमको आज तक वक्त ही कहा मिला सुमित को पता है तुम यहा पे किसी और का इन्तजार कर रही हो सुमित चौधरी आज तुम इतरा रही हो क्यू हमको इतना सता रही हो लगता है तुमने नया शिकार किया है ये बात सुमित को क्यू नही तुम अपने जुबान से बता रही हो मेरे बुलाने पर तुमको आज तक वक्त ही कहा मिला सुमित को पता है तुम यहा पे किसी और का इन्तजार कर रही हो सुमित चौधरी आज तुम इतरा रही हो क्यू हमको इतना सता रही हो
आज तुम इतरा रही हो क्यू हमको इतना सता रही हो लगता है तुमने नया शिकार किया है ये बात सुमित को क्यू नही तुम अपने जुबान से बता रही हो मेरे बुलाने पर तुमको आज तक वक्त ही कहा मिला सुमित को पता है तुम यहा पे किसी और का इन्तजार कर रही हो सुमित चौधरी आज तुम इतरा रही हो क्यू हमको इतना सता रही हो
read more