Find the Best बेवफ़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ghumnam Gautam
White कहा करते थे तुम हम पे ये दिल और जान वारोगे हमें हर बार जीतोगे हमीं हैं जिससे हारोगे बहुत मजबूर थे हम इसलिए मिलने न आ पाए महज़ इस बात पे तुम बे-वफ़ा कहके पुकारोगे? ©Ghumnam Gautam #weather_today #बेवफ़ा #बात #मजबूर #ghumnamgautam
#weather_today #बेवफ़ा #बात #मजबूर #ghumnamgautam
read moremalay_28
तुझे देखा मुड़ मुड़कर कई दफ़ा निगाहें ढूँढती रहीं तुझमें निशान-ए-वफ़ा दिल टूट गया फिर जब दिल ने पाया तू बेवफ़ा है बेवफ़ा. ©malay_28 #बेवफ़ा
malay_28
2122 2122 2122 इश्क तो है पर सभी से है छुपाया बात दिल की है करें क्यों हम नुमाया ! दर्द से है सी लिया हमनें जुबाँ को एक हँसी नकली निग़ाहों में बसाया ! है यकीं वो बेवफ़ा हरगिज़ न होगी वक़्त है जिसने अभी हमको सताया ! एक लहर है बिन दिखे उठती किनारे है हज़ारों बार साहिल को डुबाया ! था लिखा मैंने ग़ज़ल तेरे लिये जो क्या किसीको वो ग़ज़ल तुमने सुनाया ! ©malay_28 #बेवफ़ा वो तो नहीं
#बेवफ़ा वो तो नहीं
read moremalay_28
दिखाकर प्यार का नाटक ठगा मुझको बहुत अच्छा मुहब्बत में दिया तुमने दग़ा मुझको बहुत अच्छा. मिले थे और भी कितने बहारों में नज़ारों में तेरा अंदाज़ मस्ताना लगा मुझको बहुत अच्छा. कहाँ मालूम था मुझको छुपाया है कहीं खंज़र सिला ये प्यार का तुमने दिया मुझको बहुत अच्छा. ©malay_28 #बेवफ़ा
Ghumnam Gautam
मैं ख़फ़ा हो भी जाया करता हूँ पर कभी बे-वफ़ा नहीं होता ©Ghumnam Gautam #tumaurmain #बेवफ़ा #कभी #ख़फ़ा #कभी #ghumnamgautam
#tumaurmain #बेवफ़ा #कभी ख़फ़ा #कभी #ghumnamgautam
read moreGhumnam Gautam
उम्र जितनी भी हो,तुम इश्क़ करो हद से आगे बढ़ो,तुम इश्क़ करो बे-वफाओं से सीखो इल्म-ए-वफ़ा सच्चे मजनू बनो,तुम इश्क़ करो ©Ghumnam Gautam #Behna #इश्क़ #उम्र #बेवफ़ा #इल्म #मजनू #ghumnamgautam
Nisha
अपनी ही वफ़ा पर इल्ज़ाम ले लिया हमने मेहबूब को बेवफ़ा करार करते करते। हम ही बेवफ़ा हैं! #वफ़ा #बेवफ़ाई #बेवफ़ा #इल्ज़ाम #मेहबूब #NZ #yqbaba #yqdidi
Nisha
काम कर गई उसकी बेरुखी, वरना उससे दूरी तो सोची भी नहीं जाती थी। अब खुश हूँ मैं! #बेरुखी #दूरी #बेवफ़ा #प्यार #NZ #yqbaba #yqdidi
Nisha
हम भी निकल पड़े अपनी किस्मत आज़माने, वरना जानते तो थे हम, नहीं आता उसे दिल रखना भी। गलती उसकी नहीं है! #किस्मत #दिल #प्यार #बेवफ़ा #NZ #yqbaba #yqdidi
Nisha
चाहे जो हो, तुम्हे बेवफ़ा लिखना मेरी कलम के बस की बात नहीं। तुम्हारी बेवफ़ाई लिखी नहीं जाती। #बेवफ़ा #बेवफ़ाई #कलम #NZ #yqbaba #yqdidi