Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखाकर प्यार का नाटक ठगा मुझको बहुत अच्छा मुहब्बत

दिखाकर प्यार का नाटक ठगा मुझको बहुत अच्छा
मुहब्बत में  दिया  तुमने  दग़ा मुझको  बहुत अच्छा.

मिले  थे  और  भी  कितने   बहारों  में   नज़ारों  में
तेरा अंदाज़  मस्ताना  लगा  मुझको  बहुत  अच्छा.

कहाँ  मालूम था  मुझको  छुपाया है  कहीं  खंज़र
सिला ये प्यार का तुमने दिया मुझको बहुत अच्छा.

©malay_28
  #बेवफ़ा