Find the Best बखूबी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबखूबी meaning in hindi, बखूबी में समास, बखूबी का हिंदी अर्थ, बखूबी का मतलब, बखूबी का अर्थ,
बेजुबान शायर shivkumar
" खामोश नहीं हैं हम भी , किसका शिकार कब करना है ये हम बखूबी से जानते हैं.... ! " " अगर हालात पर तुम्हारी पकड़ सही है तो यकीन मानो साहब ! ये जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नही बिगाड़ सकते !! " ©Shivkumar #Preying " #खामोश नहीं हैं #हम भी , किसका #शिकार कब करना है ये हम #बखूबी से जानते हैं.... ! " " अगर #हालात पर तुम्हारी #पकड़ सही है तो यकीन मानो #साहब !
OMG INDIA WORLD
💕💕#इजहार ए #इश्क़ इन #आँखो के #बखूबी समझते हैं #हम 😘😋😘😋 💕💕 #तोहमत ना लगे #आप पे कहीं इसलिए #खामोश रहते हैं हम🤔😍 ©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORD 💕💕#इजहार ए #इश्क़ इन #आँखो के #बखूबी समझते हैं #हम 😘😋😘😋 💕💕 #तोहमत ना लगे #आप पे कहीं इसलिए #खामोश रहते हैं हम🤔😍
विचित्र शायर
उनसे बात कर मन हल्का हुआ, सोचा बुरा मान जाएंगे वो, मगर उन्होंने हमारे दिल का हाल बखूबी से समझा... ©Sushobh Chavan उनसे बात कर #मन #हल्का हुआ, सोचा #बुरा मान जाएंगे वो, मगर #उन्होंने हमारे #दिल का हाल #बखूबी से #समझा #Hindi #Love #Romantic
pyara birju
तमाशा सी हो गयी है ...मेरी ज़िंदगी । धोखा खाकर भी दिल मे एक उम्मीद जगा रहा हूँ । एक तन्हा दिल का किरदार मैं बखूबी निभा रहा हूँ ।।। मेरी कलम से प्याराबिरजु😢😢😢 #HappyEid follow me तमाशा सी हो गयी है ...मेरी ज़िंदगी । धोखा खाकर भी दिल मे एक उम्मीद जगा रहा हूँ । एक तन्हा दिल का किरदार मैं बखूबी निभा रहा हूँ ।।।
#HappyEid follow me तमाशा सी हो गयी है ...मेरी ज़िंदगी । धोखा खाकर भी दिल मे एक उम्मीद जगा रहा हूँ । एक तन्हा दिल का किरदार मैं बखूबी निभा रहा हूँ ।।।
read moreAnjuman_e_alfaaz (Govind kushwah)
इश्क़ के गहरे आलम मे हम बखूबी उतरे थे! मगर उसकी फ़ितरत ही कुछ ऐसी थी कि हमने तैर जाना ही मुनासिब समझा। आलम #alam #ishq #फितरत #tahrna #बखूबी #मुनासिब #Nojoto #NojotoApp #nojotwriters #Nojotopoetry
आलम #Alam #ishq #फितरत #tahrna #बखूबी #मुनासिब #nojotoapp #nojotwriters #nojotopoetry
read morepyara birju
ज़िन्दगी इतनी भी सस्ती नहीं कि दो मुश्किलों से जीने की आस छोड दूँ, जीत भले ही ना पाऊँ.... मगर लड़ने का हुनर बखूबी जानता हूँ।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😍😍😍
ज़िन्दगी इतनी भी सस्ती नहीं कि दो मुश्किलों से जीने की आस छोड दूँ, जीत भले ही ना पाऊँ.... मगर लड़ने का हुनर बखूबी जानता हूँ।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😍😍😍
read moreYogita
बड़ा ही अजीब सा रिश्ता है तेरे मेरे दरमियां.. साथ न होकर भी साथ रहते हैं.. पास न होकर भी हमेशा पास रहते हैं... ज़िन्दगी के अनजान मोड़ पे यूं मुसाफिर बन गए कि... मिलने की खुशी न सही पर तुझसे बिछड़ने से डरते हैं... न जाने कैसे तुझसे ये दिल के तार से जुड़ गए... किसी से यूँ ही नही बनते रिश्ते..पर तुझसे ये आज जुड़ गए... बड़ी ही अतरंगी सी यारी है अपनी... कभी तुम हमसे कभी हम तुमसे कुछ खास कह गए.. किसी से यूँ ही नही जुड़ते रिश्ते पर तुझसे ये आज जुड़ गए..… मेरी खामोशियाँ अब तू बखुबी समझने लगी है.. तेरे साथ ये दोस्ती अब और भी सवरने लगी है... मेरी मुस्कुराहटों का दौर अब थमता नही.. तेरे साथ ये मुस्कान और भी सजने लगी है.. तेरे साथ ये दोस्ती अब ओर भी सवरने लगी है... खुशी में गम में तेरे साथ हमेशा रहना... अब तो ऐ-दोस्त तेरी आदत सी लगने लगी है.. तुझसे एक नही कई रिश्ते बना लिए हैं मैंने.. अब इस कदर ये दोस्ती बढ़ने लगी है.. अब तो ऐ-दोस्त तेरी आदत सी लगने लगी है... कभी जो बुरा वक्त आए.. तो संभाल लेना इस प्यारे से बंधन को... की तुझसे रुख़सत होने के ख्याल से ही ये सांसे थमने लगी हैं.. अब इस कदर ये दोस्ती बढ़ने लगी है... #अजीब#रिश्ता#दरमियां#पास#साथ#ज़िन्दगी#अनजान#मोड़#मुसाफिर#अतरंगी#बिछड़ना#दिल#तार#बखूबी#खामोशी#संवरने#आदत#बंधन#खयाल#सांसे#दोस्ती
Stenographer Himanshu Prajapati
We remain silent when we तुम बखूबी जानती थी, तुम्हारे चले जाने के बाद हम फिर खुद में भी बिखर जाएंगे..!! तुम्हारा हर बार फोन करके मुझसे, अपनी जिंदगी के हसीन लम्हों को शेयर करना... वो महज़ एक ख्वाब ए याद बनकर रह जाएगा... तुम बखूबी जानती थी..!! कितनी मिन्नतों में तुमने मुझे अपने खुदा से मांगा होगा इसका जिक्र हर कॉल में मुझे, तुम हर कॉल में बताती थी, हम हमेशा तुम्हारी उन्नति कि दुआ में तुम्हारे अधूरे ख्वाबों के मुकम्मल होने की अर्जी करते.. तुम बखूबी जानती थी..!! - हिमांश तुम हर शाम की जरूरत सी हो गई थी... CaranA
तुम हर शाम की जरूरत सी हो गई थी... CaranA
read moreshruti pathak
जिंदगी के रंगमंच में भले ही एक प्रेमिका का किरदार ना निभाऊं बखूबी। पर एक बेटी का किरदार बखूबी निभाऊंगी।। श्रुति पाठक
श्रुति पाठक
read moreNandkishor
लोग समझता है, कि "नरम" दिल वाले बेवकुफ होते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि नरम दिल वाले बेवकुफ नही होते, वे बखूबी ये जानते है, कि लोग उनके साथ क्या कर रहे हैं, पर हर बार लोगों को माफ करना यह जाहिर करता है कि वो एक खूबसूरत दिल के मालिक है, और रिश्तों को सँभालना बखूबी जानते हैं।