Find the Best हल्का Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदेहले तक का हल्का है, देहली तो हल्का है, हल्का हल्का सुरूर है, लिवर में हल्का दर्द, हल्का का अर्थ,
अर्पिता
सब कुछ कोरोना ने postpone करवा ही दिया है, तो सोचा थोड़ा आराम ही कर ले, ये किताबों ने आँखों के नीचे जो डार्क सर्कल्स जमा कर दिए हैं, इन्हें थोड़ा हल्का कर ले.... ©अर्पिता #हल्का
kumaarkikalamse
हर रंग है ख़ुद में पूरा कोई श्याम कोई भूरा..! नारंगी बनता नहीं तब तक मिलता नहीं लाल में पीला! सबसे ताकतवर है जल की शक्ति मिल जाती जब बूंदे कुछ गहरा रंग पड़ जाता हल्का हृदय भी होता तब तब हल्का जब जब अश्रु है आँखों से छलका..! कुछ अलग सोच, भाव लिए लिखने की अदना सी कोशिश..! यह रचना उनके लिए जिन्होंने मुझसे कहा कि आप रोज लिखो आपको पढ़ने रोज आती हूँ और नहीं लिखते तो profile घूम आती हूँ..! उनका नाम नहीं लिखेंगे बस यह समझ लें कि वो एक एहसास से, विश्वास से कहकर गये हैं..! आप सभी के प्यार के लिए आपका आभार बहुत सारा..! End थोड़ा विचित्र लगेगा but यही सच है दोस्तों, रोकर मन हल्का सा लगता है..!
कुछ अलग सोच, भाव लिए लिखने की अदना सी कोशिश..! यह रचना उनके लिए जिन्होंने मुझसे कहा कि आप रोज लिखो आपको पढ़ने रोज आती हूँ और नहीं लिखते तो profile घूम आती हूँ..! उनका नाम नहीं लिखेंगे बस यह समझ लें कि वो एक एहसास से, विश्वास से कहकर गये हैं..! आप सभी के प्यार के लिए आपका आभार बहुत सारा..! End थोड़ा विचित्र लगेगा but यही सच है दोस्तों, रोकर मन हल्का सा लगता है..!
read moreDr Manju Juneja
नवंबर का इश्क़ भी ,सर्दी की धूप जैसा है, थोड़ा गुनगुना, थोड़ा ठंडा सा । हल्का -हल्का, आँखों मे खुमार लिए, उसके लिए , दिल में बेइंतहा प्यार लिए।। ©Dr Manju Juneja #नवंबर #इश्क#सर्दी #धूप #हल्का #आंखोमें #खुमार #प्यार #nojotoshayri #4linepoetry
unknown
भीगाकर खत तुझे भूलने की #इब्तिदा कर लूं.. रोते इन बादलों में मैं भी दिल #हल्का कर लूं... ©Nishank Pandey #Drops
विचित्र शायर
उनसे बात कर मन हल्का हुआ, सोचा बुरा मान जाएंगे वो, मगर उन्होंने हमारे दिल का हाल बखूबी से समझा... ©Sushobh Chavan उनसे बात कर #मन #हल्का हुआ, सोचा #बुरा मान जाएंगे वो, मगर #उन्होंने हमारे #दिल का हाल #बखूबी से #समझा #Hindi #Love #Romantic
Abhishek Singh
तेरी लिखी हुई हर कहानियो को पढ़ कर मै इस कदर खो जाता हूँ मानो कुछ पता चल गया हो मुझे पता चल गया है मुझे की तेरे इकरार मे ही तेरा प्यार छिपा है भले ही तू मुझसे बात नहीं करती लेकिन तेरी हर याद मे मेरा नाम टिका है तू कुछ बोलती नहीं मुझसे बस किसी टिकाऊ कलम से कागज पे अपने जज्बात लिखती है उन जज्बातों को लिख के तू अपने हालात बयान करती है इतना क्यों तड़पती है पगली बोलती क्यों नहीं मुझसे की तू भी मुझसे प्यार करती है #हल्का सा इकरार फिर प्यार
#हल्का सा इकरार फिर प्यार
read moreA@isha Rana
हमारी आँखे दिल से बातें करती है ओर जब दिल दर्द के बोझ को सह नही पाता उस बोझ को हल्का करने के लिए उस दर्द को आँखों के जरिए आँसू बनाकर बहा देता है ओऱ अपना बोझ हल्का कर लेता है आंख ओर दिल का रिश्ता बड़ा मजबूत होता है। आंख 👀और दिल 💔 का रिश्ता
आंख 👀और दिल 💔 का रिश्ता
read moreGanesh Joshi
ऊँचा उठना है तो, अपने अंदर के अहंकार को निकालकर, स्वयं को हल्का कीजिये, क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है !! #vichar
Virender Sagar Sagar
पहला नशा पहला नशा पहले पहल पता भी न चलता है ज़ालिम जब नशा नशे में चुर कर देता है जब हल्का हल्का सा पहला नशा पता चलता है #PehlaNasha