Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best परहेज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best परहेज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपरहेज का अर्थ in english, गुर्दे की पथरी में परहेज, मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद परहेज, हरसिंगार के परहेज, साफी सिरप के परहेज,

  • 10 Followers
  • 38 Stories

Satish Chandra

तुमसे मोहब्बत़ ही है इस हद तक की

कही-अनकही सारी बातें सहेज रखता हूँ,

पर कुछ बातें बयाँ करना नहीं चाहता

तभी तो तुमसे मिलने से परहेज करता हूँ । #मोहब्बत़_की_कशिश

#परहेज #सहेज

#YQdidi

#YQbaba

Mayaank Modi

आईने में कैद एक शख़्स, मुझ-सा हुबहू है ।
मुझे रौशनी से परहेज़, उसकी चाहतें जुगनू है ।।
----------------------------------------------------

 #आईने #कैद #परहेज #yqbaba #yqhindi #yqhindishayari

@thewriterVDS

सुप्रभात। ज़िन्दगी तेरा शुक्रिया। ज़िन्दगी के लिए। #शुक्रियाज़िन्दगी #परहेज #गुरेज़ #प्यार #प्यारा #सहारा #yqdidi #yqhindi Collaborating with YourQuote Didi Vaibhav Dev Singh

read more
प्यार की अहमियत को समझाने
उसमें मरने जीने की बात कराने
और उसे ज़िन्दगी बनाने के लिए
शुक्रिया।

हर रूप में तुम ही नजर आते हो
कभी राधे-कृष्ण
कभी रसिया श्याम कहे जाते हो
तुमने प्यार को मेरे प्यारा बना दिया
और खुद को मेरे जीने का सहारा बना दिया
शुक्रिया।

तुमने प्यार करने का मुझे तरीका सिखाया है
प्यार में जीने का मुझे सलीका बताया है
न मुझे ऐसा कहने से परहेज है
न ऐसा जताने से कोई गुरेज है
ज़िन्दगी को मेरे पानी बनाने के लिए
शुक्रिया। सुप्रभात।
ज़िन्दगी तेरा शुक्रिया। ज़िन्दगी के लिए।
#शुक्रियाज़िन्दगी #परहेज #गुरेज़ #प्यार #प्यारा #सहारा #yqdidi #yqhindi

Collaborating with YourQuote Didi
Vaibhav Dev Singh

Drx. Mahesh Ruhil

आज बारिश की बूंदों का हमारे आंसुओ से मिलन हुआ हैं
 हमको गले लगा कर ना पूछना कितना जख्म हुआ हैं
भीग जाएगा दामन आपका भी
दूर ही रहना हमसे अब 
अब हमे ख़ुद से भी परहेज़ हुआ हैं..

©Drx. Mahesh Ruhil #rain 
#आंसू
#परहेज
#दामन
#IFPWriting

ViVeK KuMaR RaY

read more
हो सेक तो #परहेज कीजिए मुझे।
अगर #लत लग गई तो दूनियाँ में मेरे सिवा सुकून नही मिलेगा कही !! 
❤😍
10/⁰¹/²⁰²¹

Diwan G

अब खुदा या खुदाई की बात न करो,
तुम इश्क और जुदाई की बात न करो।
कोई भी किसी का नही होता है यहाँ,
तुम वफा और बेवफाई की बात न करो।
अब मेरे इश्क से तुम परहेज ही रखना,
तुम दुआ और दवाई की बात न करो।
मुकम्मल इश्क तो तुम्हें गवारा नहीं था,
अब तुम मेरी तन्हाई की बात न करो।
खत्म हो चुका जो रिश्ता दरमियाँ था,
बिछड़ने में जग हँसाई की बात न करो।। इश्क से परहेज
#इश्क #परहेज #दवा #दुआ #वफा #बेवफा #खुदा #खुदाई #हिंदी_शायरी #शायरी

Diwan G

रिश्वत से मैं नफरत करता हूँ,
दहेज से मैं परहेज करता हूँ।
और दोस्तो फिरौती को मैं,
एक बड़ी पनौती समझता हूँ। पनौतियाँ
#pen #रिश्वत #दहेज #फिरौती #कलम #नफरत #परहेज #पनौती #जिंदगी #समाज

Shahab

जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज होने

 लगे, वहां से मुस्कुराकर चले जाना ही बेहतर

 होता है । #परहेज

Anand Raj Anand

read more
पहला सुख निरोगी काया !
दुसरा सुख घर में हों माया !!

आज हर घर में कोई बिमार है, बढ़ते प्रदूषण
खाघान्न व फल-सब्जीयो में कीटनाशकों व रसायनों का प्रयोग, फास्ट-फूड संस्कृति,नकली खाद्य पदार्थों से हर घर में  बच्चे जवान-बूढ़े, सभी बीमार हो रहे हैं!

यह चिंता का विषय है।
पर अब आप बेफिक्र हो जाएं।।
क‌ई बर्षो की रिसर्च के बाद दुनिया भर से अनेकों प्रकार के फल व जड़ी-बूटियों से ‌एक बेहद चमत्कारी फूड सप्लीमेंट से तैयार किया गया है जो न केवल हमारे शरीर में जमा विषैले तत्वों को बाहर निकालता है,बल्कि शरीर की ‌एक-एक कोशिकाओं को भी पोषण देता है।

हर प्रकार के बीमारी के इलाज में यह फूड सप्लीमेंट कारगर साबित हुआ है 20साल पुरानी बीमारियों को भी जड़ से समाप्त कर रहा है।

80%बीमारिया मात्र एक महीने में ही ठीक हो जाती हैं। बाकी सभी बीमारियां 4से6 महीने में जड़ से खत्म हो जाती हैं।
बीमारियों के लिए यह एक जादुई चमत्कार हैं
होनी को छोड़कर अब किसी भी प्रकार के रोगो पर विजय प्राप्त निश्चित है ।
परहेज पर जीना भी कोई जीना है अब परहेज पर जीना कैंसिल।

महारोगों जैसे:-कैंसर, लकवा,शुगर,BP,हार्ट -अटैक ,दमा, गैस्टिक,लिवर, बवासीर,पथरी,अल्सर, सोरायसिस, बंझापन, जांडिस (पिलीया) , मोटापा, कमजोरी, यादाश्त की कमी, पागलपन,आदी महिलाओं की अनेकों गंभीर बिमारियों, इत्यादि जैसी बीमारियों का सफल इलाज।

Brijendra Dubey 'Bawra,

आप के लिये पेश करता हूँ अभी की ताजी सी शायरी बचपना सी किलकारियां जेहन में मुद्दतों महफूज रहेंगी बड़ा काम किया है तेरे चंद शरारती लम्हों में खुद को शरीक कर देना!! तू चीज ही नायाब है हकीम भी है खुद परहेज भी काम भी लाज़वाब ठीक को बीमार और बीमार को ठीक कर देना!! Video #bawraspoetry #nojotoshairy #बचपना #किलकारियां #शरारती #नायाब #हकीम-परहेज #लाजवाब #बीमार Satyaprem Internet Jockey Darpana Singh Dr Ashish_Vats Sourish Acharjya

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile