प्यार की अहमियत को समझाने उसमें मरने जीने की बात कराने और उसे ज़िन्दगी बनाने के लिए शुक्रिया। हर रूप में तुम ही नजर आते हो कभी राधे-कृष्ण कभी रसिया श्याम कहे जाते हो तुमने प्यार को मेरे प्यारा बना दिया और खुद को मेरे जीने का सहारा बना दिया शुक्रिया। तुमने प्यार करने का मुझे तरीका सिखाया है प्यार में जीने का मुझे सलीका बताया है न मुझे ऐसा कहने से परहेज है न ऐसा जताने से कोई गुरेज है ज़िन्दगी को मेरे पानी बनाने के लिए शुक्रिया। सुप्रभात। ज़िन्दगी तेरा शुक्रिया। ज़िन्दगी के लिए। #शुक्रियाज़िन्दगी #परहेज #गुरेज़ #प्यार #प्यारा #सहारा #yqdidi #yqhindi Collaborating with YourQuote Didi Vaibhav Dev Singh