Find the Best हकीम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहकीम लुकमान की किताब, हकीम लुकमान की हिस्ट्री, लुकमान हकीम की नसीहत, हकीम अहमद के नुस्खे, हकीम सुलेमान के नुस्खे,
Nikhat khan
मेरी होट पर गिला नहीं तो मेरे दर्द ने भी सुना नहीं मुसलसल वो होता गया मेरे दिल की उसे खबर नहीं मेरे हकीम ने भी कह दया ये मर्ज़ है किसी चोट का मेरी ज़ेहन मे ना है दवा कोई इसका इलाज भी है मुझे क्या पता मै तड़पती हु अब रात दिन और जख्म को सहलाती हु मेरे दर्दे दिल अब तू ही बता क्या हुक्म है मेरे लिये तुझे कैसे मै क़रार दू कैसे तेरा दर्द मिटा मै दू मेरी सांस है बची हुई तू कहे तो मै उसे रोक लू ©Nikhat (अलफ़ाज़ जो दिल को छू ले ) #हकीम को पता नहीं FURKAN KHARODIYA Neel @Hardik Mahajan R Ojha Ambika Mallik Shiv Narayan Saxena Mahi J P Lodhi. Aditya kumar prasad Riti sonkar heartlessrj1297 डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर Ashraf Fani【असर】 ÅÑjan_SMÎLÊ ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Adhuri Hayat SHWETA DAYAL SRIVASTAVA Arshad Siddiqui Mamta Tripathi
#हकीम को पता नहीं FURKAN KHARODIYA Neel @Hardik Mahajan R Ojha Ambika Mallik Shiv Narayan Saxena Mahi J P Lodhi. Aditya kumar prasad Riti sonkar heartlessrj1297 डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर Ashraf Fani【असर】 ÅÑjan_SMÎLÊ ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Adhuri Hayat SHWETA DAYAL SRIVASTAVA Arshad Siddiqui Mamta Tripathi
read moreDr. Vishal Singh Vatslya
हकीम साहब.... हर खुराक पर मर्ज बढ़ गया... लैला ज़िन्दा है, मजनू मर गया.... लैला सर का ताज थी, सर बिठा लिया मजनू बस मर्ज था, जिंदा जला दिया.... ✍️ "वात्सल्य" ©Dr. Vishal Singh Vatslya #हकीम #लैला_मजनू #मर्ज़ #ताज #दर्द #प्यार #Love #vatslya_ek_ankha_ehsas #वात्सल्य_एक_अनकहा_एहसास
#हकीम #लैला_मजनू #मर्ज़ #ताज #दर्द #प्यार Love #vatslya_ek_ankha_ehsas #वात्सल्य_एक_अनकहा_एहसास
read moreDr. Vishal Singh Vatslya
हर मर्ज का अलग अलग हकीम चाहिए दर्द है अब तो दिल में बस तू करीब चाहिए... "वात्सल्य" ©Dr Vishal Singh Vatslya #मर्ज़ #दिल #हकीम #दवा #प्यार #वात्सल्य_एक_अनकहा_एहसास #vatslya_ek_ankha_ehsas
अजनबी
खेल खेल को खेल की तरह , जब भी तुमने खेला था। अभी तलक जो भी कप्तान बने, MSdhoni जैसा कप्तान हमने कभी न देखा था।। ©अजनबी #IPL #MSDhoni #Cricket_Lovers #instagram #Facebook #हकीम #hakimuddin
#IPL #MSDhoni #Cricket_Lovers #Instagram #Facebook #हकीम #hakimuddin
read moreAmjad Hussain
सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है,,,, खैर जो मर्जी हो करो शानू कि हो सके तो हकीम खां सूर का भी नाम मिटा देना,,, वो हाकिम जो हल्दी घाटी का Hero था महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति #हकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख अधूरा है। 18 जून, 1576 की सुबह जब दोनों सेनाएं टकराईं तो प्रताप की ओर से अकबर की सेना को सबसे पहला जवाब हकीम खां सूर के नेतृत्व वाली टुकड़ी ने ही दिया जबकि अक़बर के सेनापति मान सिंह थे कहते हैं हाकिम खान से उनके दुश्मन थर थर कांपते थे उनके अंतिम युद्ध में उनकी वीरता दिल दहला देने वाली है जब हल्दीघाटी के युद्ध के समय हाकिम खान लड़ते लड़ते शहीद हो गए. उनका सिर कट कर गिर गया लेकिन उनका धड घोड़े पर ही रहा. मरने के बाद भी उनका सर कटा शरीर, हाथ में तलवार देखकर मुगलों के पसीने छूट गए. कुछ दूर जाकर जहाँ उनका धड़ गिरा वहीँ पर उन्हें दफनाया गया. हाकिम खान के साथ उनकी प्रसिद्ध तलवार को भी दफनाया गया. धीरे धीरे उस क्षेत्र के लोग उन्हें संत मानाने लगे. आज हाकिम खान को पीर का दर्ज़ा प्राप्त है. #शिवाजी का तोपख़ाना प्रमुख एक मुसलमान था। उसका नाम इब्राहिम ख़ान था।19-Feb-2018 कैसे मिटाओगे महारानी #लक्ष्मी बाई के महान तोपची गौश खान के इतिहास को जिसने उस वक्त की सबसे आधुनिक कड़क बिजली तोप का न केवल अविष्कार किया बल्कि उन्होने बड़ी सावधानी से रास्ते में आए मंदिर को बचाते हुए अंग्रेजों पर गोलों की इतनी बरसात की,, कि अंग्रेजों को पीछे हटना प़डा था,, रानी लक्ष्मीबाई के पास #ख़ुदा बक्स गौश खान सहित 1500 पठान अंगरक्षक थे, जो हमेशा उनके साथ रहते थे। बुंदेलखंड में रक्षाबंधन का पर्व सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा पैगाम देता है। 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmi Bai ) ने बांदा के नवाब अली बहादुर द्वितीय (Nawab Banda Ali Bahadur) को राखी भेजकर फिरंगियों के खिलाफ मदद मांगी थी। बहन की राखी की लाज निभाने के लिए नवाब अली बहादुर द्वितीय 10 हजार सैनिकों के साथ फिरंगियों से युद्ध करने झांसी पहुंच गए थे। यहाँ तक का अंतिम संस्कार तक उनके मुह बोले भाई नक़ाब अली बहादुर ने किया था #टीपू सुल्तान कैसे टीपू सुल्तान ने लड़कर दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने का अधिकार दिलाया था? केरल के त्रावणकोर इलाके, खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए 26 जुलाई का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन 1859 में वहां के महाराजा ने अवर्ण औरतों को शरीर के ऊपरी भाग पर कपड़े पहनने की इजाज़त दी थी। अजीब लग सकता है, पर केरल जैसे प्रगतिशील माने जाने वाले राज्य में भी महिलाओं को अंगवस्त्र या ब्लाउज़ पहनने का हक पाने के लिए 50 साल से ज़्यादा सघन संघर्ष करना पड़ा। इन सब पर भी मन न भरे तो,,,, परमाणु संपन्न भारत से अब्दुल कलाम का भी नाम मिटा देना!!! पर याद रखना की इतिहास कभी मिटाया नहीं जा सकता है हाँ छिपाया जरूर जा सकता वो भी थोड़े वक्त के लिए!! कॉपी ©Amjad Hussain musalmanon ke balidan
musalmanon ke balidan
read moreअजनबी
इस गोले को देखकर मुझे , अपने बचपन के वो दिन याद आते है। कहते हैं कि सारी दुनियां गोल है, इस ग्लोब में दिखाया जाता है।। ©अजनबी #hand #ग्लोब #हकीम #hakimuddin #इंस्टाग्रामरील्स
#hand #ग्लोब #हकीम #hakimuddin #इंस्टाग्रामरील्स
read moreJack Sparrow
जरा जरासी बातपे,बिफर पडती हो गुस्सा नाकपे लिए चलती हो। आँखे तुम्हारी शोलोंसे भरी है, जुबाँ जैसे तोंप चलती हो। लबोंपे लाली,माथेपे बिंदी बर्क-सी तेज चाल चलती हो। एक-एक कदम घायल करते, घायलोंको एक नजर भी न देखती हो। ये मगरुरी जान लेती है मेरी, लाखों और बीमार है तेरे लाईलाज हो गया हु,हुस्नपरी दवाँ और दुआ कामसे नही, सब दाँवपे है,भरोसे है तेरे। एक दफे आके गले लगाके, कानोंमे कह दो के जी लो चेत जाएंगे,उबर जाएंगे खुदाकसम,हम जी उठेंगे... Ct.JackOcean ©Jack Sparrow #ईलाज#हकीम
Chetan malviya
आप को आप से आप ही पसन्दगी दर्ज हो.., तो इससे किसी को भला क्या ही हर्ज़ हो..।। ऐसे भी क्या दिल-अज़ीज हकीम है.., गोया के दवा भी हम है और हम ही मर्ज़ हो..।। #पसंदगी #दवा #हकीम #इश्क़ #ज़िन्दगी #yqbaba #yqquotes #yqfeelings
Aniket Sen
हकीम ने यह कह कर फिर उसकी याद दिला दी, कि ज़ख़्म तो भर जाएँगे, लेकिन निशान नहीं हटेंगे। #हकीम #doctor #doctorsday #ज़ख़्म #निशान #yqdidi #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow
अजनबी
कुछ तुम बात करो कुछ मैं बात करूं , इशारों ही इशारों में सब बातें हो जाती हैं। एक बार मिलो तो अकेले में , दिल तो मिला मगर मेरी दीवानी हो जाती है।। कुछ तुम बात करो कुछ मैं बात करूं , इशारों ही इशारों में सब बातें हो जाती हैं। एक बार मिलो तो अकेले में , दिल तो मिला मगर मेरी दीवानी हो जाती है।। #हकीम #hakimuddin #इशारा_काफी_है #quteshyari #qotesfeeling #opine
कुछ तुम बात करो कुछ मैं बात करूं , इशारों ही इशारों में सब बातें हो जाती हैं। एक बार मिलो तो अकेले में , दिल तो मिला मगर मेरी दीवानी हो जाती है।। #हकीम #hakimuddin #इशारा_काफी_है #quteshyari #qotesfeeling #Opine
read more