Find the Best इनको Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ankitmotivation06
#Pehlealfaaz रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते इनको हमेशा इंसान ही क़त्ल करता है… नफरत से, नज़रअन्दाज़ी से तो कभी ग़लतफ़हमी से! ---- Ankitmotivation06 ✍️✍️✍️#Nojoto #Shayari #Quotes #Love #ASY #CTK #Qus #Trending #post #शायरी #कवियो #कविता #विचार #भावना #कामयाभी #लक्ष्य #सफर #रिश्ते #कभी #भी #कुदरती #मौत #नहीं #मरते #इनको #हमेशा #इंसान #ही #क़त्ल #करता #नफरत #से #नज़र #अन्दाज़ी #से #तो #कभी #ग़लतफ़हमी Internet Jockey Satyaprem Upadhyay Shweta Kumari Rinu Maan Bewafa ladki
✍️✍️✍️ #Shayari #Quotes #Love #ASY #ctk #Qus #Trending #post #शायरी #कवियो #कविता #विचार #भावना #कामयाभी #लक्ष्य #सफर #रिश्ते #कभी #भी #कुदरती #मौत #नहीं #मरते #इनको #हमेशा #इंसान #ही #क़त्ल #करता #नफरत #से #नज़र #अन्दाज़ी #से #तो #कभी #ग़लतफ़हमी Internet Jockey Satyaprem Upadhyay Shweta Kumari Rinu Maan Bewafa ladki
read more🚶♂️🍷🚬𝓜𝔂 𝓛𝓸𝓿𝓮 💞𝓦𝓲𝓷𝓽𝓮𝓻 𝓐𝓻𝓮 𝓣𝓱𝓮 𝓢𝓪𝓶𝓮..🖋
वो बोल नहीं सकते लेकिन समझते सब हे। तकलीफ़ इनको भी होती हे। अश्क़ इनके भी बहते हे। खुश ये भी होते हे। ब-शर्त,,,सिर्फ दिल से इनको कोई समझने वाला हो और ये वफ़ादारी भी खूब निभाते हे। #kk #love #friends #waiting #khuda #forever #yaadein #sad #tears #feeling
Balvinder singh
रातें होकर चुप कितना कुछ सहती है ये रातें अब बहूत हुआ इनको भी करनी है कुछ बातें न जानें कितने गुन्हा छुपे है इसकी चुप्पी में फिर भी सब कुछ दाबे है ये अपनी मुट्ठी में इसने इंसानो के असली चेहरे देखे है, महफ़ूजो की रक्षा में लगे यहाँ पहरे देखे है, मासूमों के घाव ये गहरे देखे है, होकर चुप कितना कुछ सहती है ये रातें अब बहूत हुआ इनको भी करनी है कुछ बातें चुप रहने की भी एक सीमा होती है, अब मिले ज़ुबाँ इस रात को, बस यही फरियाद में कहती है।। रातें । ©©©©©©©©©©© • • • • • #सच_से_अधिक_कुछ_नही
रातें । ©©©©©©©©©©© • • • • • #सच_से_अधिक_कुछ_नही
read moreRajiv Dave
जय जवान, जय किसान दोनों का ही रहा हमेशा योगदान ,शास्त्री जी ने जाना इनको दिया नारा जय जवान ,जय किसान l कर्मठ ईमानदारी देशभक्ति की भावना ने बना दिया इनको महान lआज के दिन यह फूल खिला था जिससे महका सारा हिन्दुस्तान l #hindiquotes #lovequotes #yqbaba #yqdidi#shayari#nojotohindi
Joginder
खुशियाँ ढूँढ लाया हूँ तेरे लिये यूँ आसन न था लाना इनको तेरे लिए गुम ना कर देना रखना सम्भाल कर इनको
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 2 – ग्रह-शान्ति 'मनुष्य अपने कर्म का फल तो भोगेगा ही। हम केवल निमित्त हैं उसके कर्म-भोग के और उसमें हमारे लिये खिन्न होने की कोई बात नहीं है।' आकाश में नहीं, देवलोक में ग्रहों के अधिदेवता एकत्र हुए थे। आकाश में केवल आठ ग्रह एकत्र हो सकते हैं। राहु और केतु एक शरीर के ही दो भाग हैं और दोनों अमर हैं। वे एकत्र होकर पुन: एक न हो जायें, इसलिये सृष्टिकर्ता ने उन्हें समानान्तर स्थापित करके समान गति दे दी है। आधिदैवत जगत में भी ग्रह आठ ही एकत्र होते
read moreYadav Ajay
पराये घर की चिडियाँ हैं - इन्हें छोड़ के ये घर उड़ जाना है, आज लक्ष्मी हैं इस घर की - कल घर दूसरा सजाना है। बाबा की होती हैं प्यारी - और माँ की मीठी मुस्कान ये, भाई से लडती रहती हैं - लेकिन होती हैं भाई की जान ये। रोको मत इनको - ये तूफानों का रुख मोड़ सकती हैं, मौका तो दो बेटियों को - ये हवाओं को भी पीछे छोड़ सकती हैं। असल मायनों में हर घर की लक्ष्मी होती हैं बेटियाँ, बाकी सबको बाद में पूजो, प्रथम पूज्यनीय हैं बेटियाँ। माँ दुलराती हैं बचपन में - बेटी हमारा बचपन याद दिलाती है, माँ ने खिलाया था कभी निवाला - बेटी भी वही प्यार जताती है। होती हैं सूर्य के तेज जैसी - मेघ को भी निचोड़ सकती हैं, मौक़ा तो दो बेटियों को - ये हवाओं को भी पीछे छोड़ सकती हैं।। सहती रहती हैं ज़ुल्मों को - करती नहीं विरोध ये, पी जाती हैं गुस्से को - करके खुद पर क्रोध ये। इंसानों की इस दुनिया में - नहीं इन्सान इन्हें समझा जाता, बलशाली होती हैं - पर नहीं बलवान इन्हें समझा जाता। मत समझो कोमल इनको - हैं कठोर इतनी कि पर्वत को भी तोड़ सकती हैं, मौका तो दो बेटियों को - ये हवाओं को भी पीछे छोड़ सकती हैं।। खूब लड़ी मरदानी वो - झांसी वाली रानी भी तो एक बेटी थी, अन्तरिक्ष में भारत माँ का परचम - लहराने वाली भी तो एक बेटी थी। ओलंपिक से अन्तरिक्ष तक - बेटों से पीछे कहाँ हैं बेटियाँ, धरातल से आसमान तक - देश में नीचे कहाँ हैं बेटियाँ। मत मारो अजन्मी इनको - ये बेटों के गुरूर को मरोड़ सकती हैं। मौका तो दो बेटियों को - ये हवाओं को भी पीछे छोड़ सकती हैं।। अजय यादव #बेटियां
jindgishyari@.com
हसीन सपना हार को तू मान न, जीत को तू ठान ले मंजिलें हैं सामने, इनको तू पहचान ले। जिंदगी में आगे बढ़ता जा, पत्थरों का सीना चीर के रास्ता बनाता जा, हौसले न हैं कम दुनिया को ये दिखाता जा, मुश्किल रास्तों पर भी मंजिलें सजाता जा। कौन कहता है खुदा तुझसे खफा है, कौन कहता है वक़्त वेबफा है, कभी तू दुआओं में ज्यादा असर ढूंढता था, कभी तू वक़्त को नही पल को बुरा कहता था। हार को तू मान न, जीत को तू ठान ले, मंज़िलें हैं सामने, इनको तू पहचान ले jeet
jeet
read moreAashish Vyas
" TELEVISION " Television का ज़माना भी अजीब सी बातें सिखा रहा है कभी वास्तविक किस्सों पर आधारित क्राइम पेट्रोल तो कभी झूठे किस्सों से बना CID दिखा रहा है दूरदर्शन का ज़माना भी नहीं कोई इतना पुराना है जब सुरभि से होती दिन की शुरुवात थी किन्तु अंत सदा शांति के हाथों ही हुआ है उस बीते वक़्त की फिल्मों की भाषा और चित्रण का अंदाज अनोखा था आंखे निकाल कर गोटी खेलूंगा कहने वाले क्राइम मास्टर गोगो का अंदाज भी अनूठा था टर्रमटु हो या हो पोटली बाबा की कहानी शक्तिमान हो या हो कृष्णा की ताकत रूहानी बचपन है वो बीत चुका पर नाटक तो अबभी बाकी है जब भी देखूं इनको बस बचपन की यादें आती है जब भी देखूं इनको बस बचपन की यादें आती है #television #olddays #puranibaatein #memories #yaadein #WOD #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar