" TELEVISION " Television का ज़माना भी अजीब सी बातें सिखा रहा है कभी वास्तविक किस्सों पर आधारित क्राइम पेट्रोल तो कभी झूठे किस्सों से बना CID दिखा रहा है दूरदर्शन का ज़माना भी नहीं कोई इतना पुराना है जब सुरभि से होती दिन की शुरुवात थी किन्तु अंत सदा शांति के हाथों ही हुआ है उस बीते वक़्त की फिल्मों की भाषा और चित्रण का अंदाज अनोखा था आंखे निकाल कर गोटी खेलूंगा कहने वाले क्राइम मास्टर गोगो का अंदाज भी अनूठा था टर्रमटु हो या हो पोटली बाबा की कहानी शक्तिमान हो या हो कृष्णा की ताकत रूहानी बचपन है वो बीत चुका पर नाटक तो अबभी बाकी है जब भी देखूं इनको बस बचपन की यादें आती है जब भी देखूं इनको बस बचपन की यादें आती है #television #olddays #puranibaatein #memories #yaadein #WOD #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar