Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best nik_shayari Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best nik_shayari Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 7 Stories

Nikhil Kumar

देर कर देता हूं
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂

यकीं कर लेता हूं बहोत जल्दी किसी पर
असलियत समझने में देर कर देता हूं
सबकी बातें सुन लेता हूं वक्त निकाल कर
मैं अपनी बात कहने में अक्सर देर कर देता हूं
अपनों की ज़ख्मों पर मरहम बनूं
अपने जख्म भरने में देर कर देता हूं
मुझे ख़बर हो जाती है तूफ़ान आने को है पहले ही
मैं दूसरों को सजग करने में लगा अक्सर अपना घर बचाने में देर कर देता हूं
मैं चल पड़ूं लोगों की जरूरतों पर अंधेरी रात में भी
खड़ा होता हूं मुश्किल घड़ी में दुश्मन के साथ में भी
मैं अपनों के लिए दुनियां से लड़ जाऊं ख़ुद से भी बैर कर लेता हूं
मुझे खुद का खयाल कब रहता है मुझे ख़ुद लिए कुछ करना हो अक्सर देर कर देता हूं
मैं समझ लेता हूं ख़ामोश चेहरे भी , दिलों में छुपे राज़ गहरे भी
मगर जब खुद को समझना हो मैं देर कर देता हूं

Nikhil Kumar #देर_कर_देता_हूं #nik_shayari #sad #Life_experience

Nikhil Kumar

मैं शाख से टूटा पत्ता हूं मुझे एक दिन मिट्टी में मिल जाना है
मैंने ये सोच कर किसी से रिश्ते नहीं बनाए की एक दिन किसी हवा के झोंके ने मुझे उड़ा ले जाना है
टूटने के डर से मैं कभी किसी से जुड़ ही नहीं पाया
हसने के बाद रोना पढ़ता है इस डर में मुझे याद भी नहीं मैं आखरी बार कब मुस्कुराया
🍁🍁🍁🍁🍁🍁
अब इस आखरी पल में याद आ रहा की
गमों के डर से हमने हर खुशी भी गवाई है
छोटी सी बात थी मगर अब समझ आई है
मौत के डर से जो जिन्दगी मिली कभी खुलकर नहीं जीया
कुछ गलत ना हो जाए इस डर में कुछ भी नहीं किया
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

अच्छा होगा जिस पल जो मिला हमे स्वीकार करें
कल कुछ बुरा ना हो सोच कर अपना आज ना बेकार करें

©Nikhil kumar #nik_shayari #Life #lifeexperience

Nikhil Kumar

घर की चारदीवारी में रखते हैं अपने गम को
दुनियां को हंस कर दिखलाते हैं
कुछ लोग यूं खुश मिजाज़ बनते हैं
मगर अंदर से मर जाते हैं

©Nikhil kumar #life_truth #Jindagi #lifequotes 
#jindagi_shayari #nik_shayari

Nikhil Kumar

दुख की चिन्ता क्या करें दुख तो अपना साथी है
के जिन्दगी के सफ़र में गम धूप है राहों की, तो खुशियां छांव है आती जाती है
छांव में कब तक रुकोगे वो तो ढल ही जायेगा
रेत सी जिन्दगी हाथों में कहां ठहरने वाला है फिसल ही जायेगा

की चलते रहो सफ़र में कहीं धूप तो कहीं छांव मिलेंगे
कहीं काटों से भरे राह मिलेंगे तो कहीं फूल खिलेंगे
जिन्दगी के किसी पड़ाव में कहीं ख़ुद को अकेला पाओगे
तो कहीं सारी दुनिया साथ नज़र आयेगी
तुम बस चलते रहो ये जिन्दगी मेरे यारा हर रंग दिखाएगी
          
                                                                          Nikhil ✍️ #i_am_back #Jindagi #nik_shayari

Nikhil Kumar

अजीब सी कशमकश है दिल में
कभी मौत छू कर निकल जाती है तो कभी जिन्दगी

ख़ुशी हो या गम महसूस नही होता,
मर चुके हैं एहसास कहीं
सांसे चल रही है मगर जिन्दा हम नहीं

©Nikhil Kumar #Jindagi #SAD #alone  #nik_shayari

Nikhil Kumar

मै शून्य सा हूं
तुम एक मिल जाओ तो कीमत बढ़ जायेगी।

©Nikhil Kumar #sirftum #nik_shayari

Nikhil Kumar

सुना है खोया खोया सा रहने लगा है मेरा यार  
कहीं मिले तो झंझोड़ कर उसे होश में ला दूं
 वो सिर्फ मेरा यार ही नहीं जिन्दगी है बतला दूं,
खबर ये है भी है कि अन्दर से टूट गया है
    कहीं मिल जाए तो जोड़ दूं 
की खुशियां उसकी राह भटक गई है
 कहीं मिले जो उसकी ओर मोड़ दूं।

यारा तेरी यारी बिना जिन्दगी लागे बेरंग।      
   सारी शिकायतें मिट जाती है खुदा से
                                 जब तू होता है संग।

©Nik #yara_teri_yaari_mein
#merayaar #nik_shayari

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile