सुना है खोया खोया सा रहने लगा है मेरा यार कहीं मिले तो झंझोड़ कर उसे होश में ला दूं वो सिर्फ मेरा यार ही नहीं जिन्दगी है बतला दूं, खबर ये है भी है कि अन्दर से टूट गया है कहीं मिल जाए तो जोड़ दूं की खुशियां उसकी राह भटक गई है कहीं मिले जो उसकी ओर मोड़ दूं। यारा तेरी यारी बिना जिन्दगी लागे बेरंग। सारी शिकायतें मिट जाती है खुदा से जब तू होता है संग। ©Nik #yara_teri_yaari_mein #merayaar #nik_shayari